स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोविड-19 के मामले अब 11 दिन में दोगुना हो रहे हैं , लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन में हो रहे थे। कुछ राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जैसे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा, राजस्थान, तमिलनाडु, पंजाब में डब्लिंग रेट 11 से 20 दिन पाया गया है। इससे पहले  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कोरोनावायरस महामारी के बीच देश की अर्थव्यवस्था को लेकर आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से चर्चा की। राहुल ने राजन से पूछा कि देश में गरीबों की मदद के लिए सरकार पर कितना खर्च आएगा। इस पर राजन ने अनुमानित 65 हजार करोड़ रुपए के जरूरत की बात कही। राजन ने कहा कि भारत में लॉकडाउन ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सकता। भारत इकोनॉमी के क्षेत्र में इस स्थिति का फायदा उठा सकता है। दुनिया की सप्लाई चेन में भारत के पास खास जगह बनाने का मौका है।

देश में लॉकडाउन 2.0 खत्म होने में अब सिर्फ 3 दिन का समय ही रह गया है। हालांकि, कोरोना पीड़ितों की संख्या में अभी भी कोई कमी नहीं आई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में संक्रमितों की संख्या में 1718 का इजाफा हुआ। इसी के साथ कोरोना से कुल पीड़ितों की संख्या अब 33 हजार के पार चली गई है। इनमें 23,651 एक्टिव केस हैं। वहीं, पिछले एक दिन में 67 मौतों के साथ मृतकों की संख्या भी 1074 तक पहुंच गई। अच्छी बात यह है कि देश में अब तक 8325 लोग अस्पतालों में इलाज से ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। यानी देश में इस वक्त 25 फीसदी मरीज बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं।

Follow Jansatta Covid-19 tracker

इससे पहले पंजाब ने संक्रमण के मामलों की स्थिर गति के बावजूद लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। राज्य सरकार यहां 2 हफ्ते तक लॉकडाउन बढ़ाएगी। हालांकि, रेड जोन के अलावा सभी क्षेत्रों को कुछ न कुछ छूट दी जाएगी। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि एक्सपर्ट्स और डॉक्टर मई के अंत तक प्रतिबंध चाहते हैं। लेकिन उन्होंने ग्रीन जोन इलाकों में दुकानों को खोलने की छूट का ऐलान किया है। इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में 7 मई तक बिना किसी छूट के लॉकडाउन जारी रखने की बात कही।

बिहार से जुड़ी कोरोना की सभी खबरें जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Live Blog

23:28 (IST)30 Apr 2020
कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली सरकार ने दो और निजी अस्पताल चिन्हित किए

दिल्ली सरकार ने ''पृथक वार्ड में बिस्तरों की कमी'' होने की सूरत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए दो और निजी अस्पताल चिन्हित किए। 30 अप्रैल को जारी एक आदेश में दिल्ली स्वास्थ्य सचिव पद्मिनी सिंगला ने दो निजी अस्पतालों महा दुर्गा चेरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल और सर गंगा राम सिटी अस्पताल में कोविड-19 के पुष्ट अथवा संदिग्ध मरीजों को भर्ती किए जाने की घोषणा की। महा दुर्गा में 100 पृथक-वास के बिस्तर होंगे जबकि सर गंगा राम में 120 बिस्तरों की सुविधा रहेगी। इन अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों को तीन मई से पहले पृथक वार्ड की तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

22:59 (IST)30 Apr 2020
मप्र में कोरोना संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 2,625 हुई

मध्य प्रदेश में बृहस्पितवार को कोरोना संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए जिसके साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 2,625 पर पहुंच गया। वहीं, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और व्यक्तियों की मौत होने से मृतक संख्या 137 हो गयी। इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने कहा कि आज आई टेस्ट रिपोर्ट में प्रदेश में मात्र 2.4 प्रतिशत कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले हैं। मालूम हो कि मध्य प्रदेश में एक दिन पहले बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 10 लोगों मौत हुयी थी और संक्रमण के 173 नये मामले सामने आये थे।

22:47 (IST)30 Apr 2020
झारखंड में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 110 हुई

झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से दो और राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान :रिम्सः से एक मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 110 हो गयी। संक्रमित पाये गये मरीजों में तीन की मौत हो चुकी है जबकि रांची में दस, बोकारो में चार तथा हजारीबाग एवं धनबाद के दो-दो एवं सिमडेगा के एक मरीज के ठीक होने के बाद राज्य में कुल 19 संक्रमित लोग अब तक स्वस्थ घोषित किये जा चुके हैं।

22:30 (IST)30 Apr 2020
लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने मुफ्त भोजन के 30 लाख से अधिक पैकेट बांटे

रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों और जरूरतमंद लोगों को अब तक भोजन के 30 लाख से अधिक पैकेट बांटे हैं। भारतीय रेल ने एक बयान में यह कहा है। बयान में कहा गया है कि 20 अप्रैल को रेलवे ने भोजन के 20 लाख पैकेट के आंकड़े को पार कर लिया था और पिछले 10 दिनों में और 10 लाख लोगों को मुफ्त भोजन बांटा गया।

22:06 (IST)30 Apr 2020
चव्हाण ने केंद्र से पीपीई किट पर जीएसटी माफ करने का अनुरोध किया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बृहस्पतिवार को केंद्र से निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट पर जीएसटी माफ करने का अनुरोध किया और एक समान मूल्य नीति के जरिए कीमतों को नियंत्रित करने की मांग की । यहां संवाददाताओं से बात करते हुए चव्हाण ने कहा कि पीपीई किट पर जीएसटी 12 से 18 प्रतिशत तक है, इसे पूरी तरह खत्म करना चाहिए या इसे पांच प्रतिशत कर देना चाहिए। चव्हाण कोविड-19 पर महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यबल के प्रमुख हैं।

21:46 (IST)30 Apr 2020
लॉकडाउन में विभिन्न प्रदेशों में फंसे 20 हजार श्रमिक मप्र वापस लाए गये

मध्यप्रदेश सरकार ने दावा किया है कि कोरोना व़ायरस के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के 20,000 से अधिक मजदूरों को वापस लाया गया है। प्रदेश सरकार ने राज्य की सीमाओं पर बसों की व्यवस्था की है ताकि वहां से मज़दूरों को उनके गृह जिलों तक पहुंचाया जा सके। अपर मुख्य सचिव एवं राज्य नियंत्रण कक्ष के प्रभारी आई.सी.पी. केशरी ने बताया कि कोरोना वायरस संकट के कारण अन्य प्रदेशों में फँसे करीब 20 हजार श्रमिकों को अभी तक वापस लाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को जैसलमेर, नागौर, जोधपुर और जयपुर से 200 बसों से आये प्रदेश के श्रमिक नीमच, आगर-मालवा, श्योपुर एवं गुना प्रवेश स्थान पर पहुँचे हैं।

21:16 (IST)30 Apr 2020
सरकार ने वाहन उद्योग से संसाधन जुटाने के तरीकों पर सुझाव मांगे

सरकार ने वाहन उद्योग के दिग्गजों से संसाधन जुटाने के तौर तरीकों पर सुझाव मांगे हैं। वहीं, वाहन उद्योग संगठनों ने कोविड-19 के प्रभाव से उबरने को वित्तीय पैकेज को लेकर कई मांग की हैं। वाहन उद्योग के बड़े अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने क्षेत्र को सरकार के समर्थन का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इसे फिर से खड़ा करने की जरूरत है, क्योंकि अर्थव्यवस्था के लिए यह क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है।

20:46 (IST)30 Apr 2020
हममें से कोई भी आखिरी बार उनका चेहरा नहीं देख सका : कोविड-19 पीड़ित की बेटी

रीता (17) को उम्मीद थी कि उच्च शर्करा स्तर और बुखार की वजह से 16 अप्रैल को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराए गए उसके पिता जल्द ही वापसलौट आएंगे लेकिन अगले ही दिन उनकी मौत हो गई और बाद में यह पाया गया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। रीता (बदला हुआ नाम), उसकी मां और दो अन्य रिश्तेदारों की भी कोरोना वायरस संक्रमण के लिये जांच की गई और जांच के नतीजों का अभी इंतजार है। अस्पताल ने 19 अप्रैल को परिवार को बताया कि वह कोविड-19 पीड़ित थे और उनका अंतिम संस्कार उसकी तरफ से किया जाएगा क्योंकि ऐहतियात न बरता जाए तो संक्रमण और फैल सकता है। भाई-बहनों में सबसे बड़ी रीता ने कहा, “हम में से कोई भी आखिरी बार उनका चेहरा तक नहीं देख पाया।”

20:23 (IST)30 Apr 2020
गुजरात में अस्पताल से भागा कोविड-19 का मरीज मृत मिला

गुजरात के सूरत शहर में एक सरकारी अस्पताल के कोविड वार्ड से दो दिन पहले भागा 50 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति बृहस्पतिवार को सुबह चिकित्सा संस्थान के बाहर मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है। खटोदरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से यह संकेत मिलता है कि यह व्यक्ति पिछले दो दिनों के दौरान अस्पताल परिसर से बाहर नहीं गया था। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति 28 अप्रैल को कोविड वार्ड से गुप्त रूप से बाहर निकला और लापता हो गया।

19:59 (IST)30 Apr 2020
कोविड-19 प्रभावित देशों में फंसे प्रवासी तमिलों के लिए नया पोर्टल

तमिलनाडु सरकार ने कोविड-19 से प्रभावित देशों में फंसे प्रवासी तमिलों के लिए बृहस्पतिवार को एक विशेष वेबसाइट शुरू की है जिसपर देश वापसी के इच्छुक तमिल पंजीकरण करा सकते हैं। सरकार द्वारा शुरू किया गया यह पोर्टल है http://www.nonresidenttamil.org । अन्य देशों में फंसे तमिल, जो विमान परिचालन शुरू होने के बाद लौटना चाहते हैं, इसपर पंजीकरण करा सकते हैं। सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य के छात्र, पर्यटक और अन्य देशों में कार्यरत तमिल कर्मचारी विमान परिचालन बंद होने के कारण घर नहीं लौट सके हैं।

19:38 (IST)30 Apr 2020
कर्नाटक के दौरे पर आए चिकित्सकों के केंद्रीय दल ने दिए कोविड-19 संबंधी सुझाव

कर्नाटक के दौरे पर आए चिकित्सकों के एक केंद्रीय दल ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए मध्यम एवं दीर्घकालिक कदमों के बारे में सुझाव दिए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक बयान में बताया कि चिकित्सकों के एक दल ने बृहस्पतिवार को अपना दौरा समाप्त करने से पहले कर्नाटक में कोविड-19 से निपटने संबंधी तैयारी की समीक्षा की और राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया।

19:17 (IST)30 Apr 2020
कोरोना वायरस संक्रमण: दो मरीजों की अस्पताल से छुट्टी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक गर्भवती महिला समेत दो मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 36 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, वहीं दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर के अधिकारियों ने बताया कि कोरबा जिले के कटघोरा शहर की एक महिला मरीज समेत दो रोगियों की लगातार दूसरी जांच रिपोर्ट में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि के बाद उन्हें बृहस्पतिवार सुबह छुट्टी दे दी गई।

18:57 (IST)30 Apr 2020
भारत को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 30 लाख अमेरिकी डॉलर देने की घोषणा की

अमेरिकी सरकार ने अपनी सहायता एजेंसी यूएसएआईडी के जरिए भारत को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए अतिरिक्त 30 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इससे पहले छह अप्रैल को यूएसएआईडी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 29 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता देने की घोषणा की थी। भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा कि इस अतिरिक्त सहायता राशि से कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत को सहायता मिलेगी और यह भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी का दूसरा महत्वपूर्ण उदाहरण है।

18:31 (IST)30 Apr 2020
राज्यवासियों के समर्थन से झारखंड जल्द कोरोना वायरस मुक्त राज्य बनेगा- हेमन्त सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में विगत दो दिन में मात्र दो-दो कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है जो बहुत राहत की बात है और इससे हमारा विश्वास दृढ़ हुआ है कि राज्य बहुत जल्द कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो जायेगा। मुख्यमंत्री सोरेन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हम सभी के लिए यह राहत की बात है कि दो दिनों से सिर्फ 2-2 कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक ओर जांच की संख्या में इजाफा किया है, वहीं दूसरी ओर सखी मंडल की बहनों, पंचायती राज संस्थाओं एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से सरकार गांव-गांव पहुंच कर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है।

18:09 (IST)30 Apr 2020
तमिलनाडु सरकार से लॉकडाउन पर आगे की रणनीति शीघ्र घोषित करने का अनुरोध किया

तमिलनाडु में विपक्षी द्रमुक ने तीन मई को खत्म होने जा रहे लॉकडाउन पर बृहस्पतिवार को केंद्र और राज्य सरकार से आगे की रणनीति पर शीघ्र फैसला करने और उसकी घोषणा करने की मांग करते हुए कहा कि इससे लोगों के बीच अनावश्यक भ्रम नहीं पैदा होगा। द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने कहा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने या पाबंदियों में ढील दिये जाने के विषय पर केंद्र और राज्य सरकार को अपने फैसले की घोषणा लोगों के हित में ‘बगैर देर किये’ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय रहते यह घोषणा कर देने से लोगों में दहशत और अनावश्यक भ्रम को टाला जा सकता है।

17:48 (IST)30 Apr 2020
महाराष्ट्रः अमरावती में कोरोना वायरस के सात और मामले सामने आए

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से कम से कम सात और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद जिले में जानलेवा वायरस की जद में आए लोगों की संख्या 35 तक पहुंच गई। अधिकारी ने बताया कि नए मामले अमरावती शहर में हनुमान नगर और खोलापुरी गेट इलाकों के हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए मरीजों में कंवर नगर के रहने वाले एक शख्स के परिवार के तीन सदस्य शामिल है। इस शख्स की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी सातों मरीजों का कोविड-19 के लिए निर्धारित अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच अमरावती महानगर पालिका ने उन इलाकों को सील कर दिया है जहां कोविड-19 के मामले रिपोर्ट हुए हैं। 

17:31 (IST)30 Apr 2020
परीक्षा की अवधि कम करें, जुलाई से आनलाइन या आफलाइन परीक्षा आयोजित करें : यूजीसी

विश्विवद्यालय कोविड-19 की स्थिति और व्यवहार्यता को देखते हुए जुलाई में आनलाइन या आफलाइन माध्यम से सेमेस्टर परीक्षा आयोजित कर सकते हैं और परीक्षा की अवधि को तीन घंटे से घटाकर दो घंटा किया जा सकता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अपनी सिफारिशों में यह कहा है। आयोग ने कोविड-19 महामारी एवं लॉकडाउन के मद्देनजर विश्वविद्यालयों के लिये परीक्षा एवं अकादमिक कैलेंडर संबंधी दिशानिर्देशों का ब्यौरा देते हुए कहा कि अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिये परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाए। यूजीसी ने अपनी सिफारिशों में कहा कि मध्य सेमेस्टर के छात्रों का मूल्यांकन या तो आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर हो या जिन राज्यों में कोविड-19 की स्थिति सामान्य हो जाए, वहां जुलाई में परीक्षा आयोजित करके इसका निर्धारण हो ।

17:02 (IST)30 Apr 2020
कोविड-19 के इलाज में ‘रेम्डेसिविर’ दवा के सकारात्मक परिणाम

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए एक भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक के नेतृत्व में किए गए विषाणु रोधी दवा ‘रेम्डेसिविर’ के तीसरे चरण के चिकित्सकीय परीक्षण के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। कैलीफोर्निया स्थित दवा कंपनी गिलीड साइंसेज ने बुधवार को कहा कि प्रारंभिक परिणामों से पता चला कि ‘रेम्डेसिविर’ दवा की पांच दिन की खुराक के बाद कोविड-19 के मरीजों में से 50 प्रतिशत की हालत में सुधार हुआ और उनमें से आधे से अधिक को दो सप्ताह के भीतर छुट्टी दे दी गई। तीसरे चरण के परीक्षण को दवा को स्वीकृति मिलने की प्रक्रिया में अंतिम कदम कहा जाता है।

16:20 (IST)30 Apr 2020
14 दिन के लिए घर पर ही अनिवार्य रूप से क्वारैंटाइन रहना होगा

सरकार ने पिछले करीब एक महीने के लॉकडाउन के दौरान घर से दूर अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों को राहत देने का फैसला किया है। सरकार ने ऐलान किया है कि अंतर्राज्यीय बसों के जरिए लोगों को अपने घर पहुंचाया जाएगा। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। किसी भी तरह के मूवमेंट से पहले आवाजाही करने वाले व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की जांच होगी। गृहनगर पहुंचने के बाद लोगों को 14 दिन के लिए घर पर ही अनिवार्य रूप से क्वारैंटाइन रहना होगा। इसके अलावा परिवहन सेवाओं में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा।

15:41 (IST)30 Apr 2020
ओडिशाः लॉकडाउन जारी रहा, पुरी में जगन्नाथ यात्रा निकालना मुश्किल, 3 मई को हो सकता है फैसला

ओडिशा में अगर 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रहता है, तो इस साल होने वाली जगन्नाथ यात्रा 280 साल बाद रुक सकती है। पुरी प्रशासन फिलहाल यात्रा निकालने के विकल्पों पर विचार कर रहा है। माना जा रहा है कि इस बार यात्रा बिना भक्तों के भी निकल सकती है। यात्रा 23 जून को निकलनी है। इसलिए 3 मई को सरकार के फैसले के बाद ही ओडिशा सरकार इस पर विचार करेगी।

15:25 (IST)30 Apr 2020
तेलंगानाः मंत्री बोले- अलग-अलग राज्यों में 2 करोड़ लोग फंसे, बस से नहीं ला सकते

गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को अनुमति दी है कि वे दूसरे राज्यों में फंसे अपने प्रवासी मजदूरों और छात्रों को बसों के जरिए वापस ला सकते हैं। इस पर गुरुवार को तेलंगाना के मंत्री श्रीनिवास यादव ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में हमारे 2 करोड़ लोग फंसे हैं। आखिर कैसे इतने लोगों को 3-4 दिन में बस के जरिए गर्मी में लाया जाएगा। सरकार को ट्रेन चलानी चाहिए। वह ज्यादा बेहतर तरीका है प्रवासियों को लाने का।

14:55 (IST)30 Apr 2020
दिल्लीः हजरत निजामुद्दीन में सुरक्षा बल ने लगाई सैनिटाइजर मशीन
14:30 (IST)30 Apr 2020
यूपी सीएम की अपील- धैर्य रखें, सभी को वापस लाएंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्य में फंसे लोगों से अपील की है कि वे अब तक जिस धैर्य का परिचय देते आए हैं, वह बनाए रखें। योगी ने कहा, "आप सभी ने अभी तक दिया है उस धैर्य को बनाए रखें,पैदल न चलें,जिस राज्य में है वहां की सरकार से संपर्क में रहें।आप सभी की सुरक्षित वापसी के लिए संबंधित राज्य सरकार से वार्ता कर कार्ययोजना बनाई जा रही है।"

14:08 (IST)30 Apr 2020
तमिलनाडुः DMK सांसद कनिमोझी ने बांटा खाना, सोशल डिस्टेंसिंग ताक पर

तमिलनाडु के चेन्नई में गुरुवार को डीएमके नेता और सांसद कनिमोझी और विधायक अनबलागन ने गरीबों को खाने का वितरण किया। हालांकि, उनके इस आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा गया। सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा लोगों को साथ में खाना लेते देखा जा सकता है।

13:42 (IST)30 Apr 2020
आंध्र प्रदेशः 24 घंटे में 71 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 1400 के पार

आंध्र प्रदेश में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा बढ़ना जारी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 71 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में अब कोरोना के 1403 मामले आ चुके हैं। इनमें 1051 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में 31 मौत हुई हैं, जबकि 321 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

13:15 (IST)30 Apr 2020
तमिलनाडुः लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर दिखा भारी ट्रैफिक

तमिलनाडु में लॉकडाउन को ताक पर रखकर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में लोग अपने निजी वाहनों पर सड़कों पर निकले। दरअसल, मुख्यमंत्री ई पलानिसामी ने ऐलान किया था कि राज्य में आवश्यक सामानों के लिए सुबह 6 से लेकर शाम 5 बजे तक दुकानें खुलेंगी। इसके चलते दोपहर से ही सैकड़ों लोग कोयंबटूर में सड़कों पर खरीदारी के लिए निकल आए।

12:50 (IST)30 Apr 2020
कर्नाटकः 22 नए केस सामने आए, राज्य में 557 नए मामले

कर्नाटक में 29 अप्रैल शाम 5 बजे से लेकर 30 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक 22 नए संक्रमण के केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब 557 लोग पीड़ित हैं, जबकि 21 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 223 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

12:18 (IST)30 Apr 2020
दिल्लीः आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 15 लोग कोरोना संक्रमित मिले

दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में गुरुवार को 4 और विक्रेताओं की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ सब्जी मंडी से जुड़े 15 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि यह सभी लोग सब्जी मंडी के कामों में शामिल नहीं थे।

11:52 (IST)30 Apr 2020
मध्य प्रदेशः राज्य के बॉर्डर पर पहुंचे सैकड़ों प्रवासी, रोके गए

मध्य प्रदेश में गुरुवार से राज्य मंत्रालय में कामकाज शुरू हुआ। शुरुआती दिनों के लिए 30 फीसदी स्टाफ क्षमता के साथ ही काम शुरू किया गया है। इसी बीच खबर है कि महाराष्ट्र से सैकड़ों की संख्या में आ रहे प्रवासी मजदूरों को मध्य प्रदेश की सीमा पर ही रोक दिया गया है। बताया गया है कि फिलहाल सभी सेंधवा के पास नेशनल हाईवे 3 पर हैं।

11:27 (IST)30 Apr 2020
कोरोनावायरस पर डॉ. हर्षवर्धन की सिविल सोसाइटी और एनजीओ के साथ बैठक

केंद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने गुरुवार को कोरोनावायरस के मसले पर सिविल सोसाइटी से जुड़े संस्थानों और अलग-अलग एनजीओ से चर्चा की। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत उनके साथ मौजूद रहे।

10:59 (IST)30 Apr 2020
Haryana COVID-19 LIVE: दक्षिण कोरिया की कंपनी की बनाई रैपिड टेस्ट किट को सरकार की मंजूरी

दक्षिण कोरिया की कंपनी की ओर से हरियाणा में बनाई गई रैपिड टेस्ट किट्स को सरकार की मंजूरी मिल गई है। यानी देशभर में अब हरियाणा में बनी टेस्ट किट से ही जांच होगी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने किट्स को हरी झंडी दिखाई है। खास बात यह है कि यह टेस्ट किट महज 10 मिनट में संक्रमण के नतीजे बता देती हैं और यह चीनी किट के मुकाबले आधी कीमत की हैं।

10:34 (IST)30 Apr 2020
यूपीः आगरा में कोरोना पीड़ित महिला ने दिया बच्चे को जन्म

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक आगरा में एक कोरोना पीड़ित महिला की गुरुवार को डिलीवरी हुई। सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में गायनेकोलॉजिस्ट्स की टीम ने सिजेरियन ऑपरेशन किया। आगरा के डीएम के मुताबिक, यह ऑपरेशन सफल रहा।

10:07 (IST)30 Apr 2020
राजस्थानः कोरोना से दो नई मौतें, संक्रमण के 86 नए मामले

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 86 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा दो लोगों की संक्रमण से मौत भी हुई है। इसी के साथ राज्य में अब 57 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2524 लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं। 827 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

09:36 (IST)30 Apr 2020
उत्तर प्रदेशः वाराणसी महानगरपालिका 3 मई तक पूरी तरह सील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र वाराणसी 3 मई तक पूरी तरह सील रहेगा। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि जिन लोगों को जरूरत होगी, उन्हें सामान की होम डिलीवरी की जाएगी। लोगों को सिर्फ स्वास्थ्य और चिकित्सा के लिए ही घर की सीमाओं से निकलने की इजाजत होगी।

09:14 (IST)30 Apr 2020
पंजाबः लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस ने दी सजा

पंजाब पुलिस ने अमृतसर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सड़कों पर ही सजा देना शुरू कर दिया। यहां लॉकडाउन तोड़ने वालों को हाथ ऊपर कर के खड़ा कराया गया। कुछ अन्य लोगों से रास्ते पर ही उठक-बैठक भी कराई गई।

08:46 (IST)30 Apr 2020
मध्य प्रदेशः बीमार बेटी को देखने नहीं पहुंच पाए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर , मौत

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के रहने वाले डॉक्टर देवेंद्र मेहरा की 15 महीने की बेटी की इस हफ्ते बीमारी के चलते मौत हो गई। डॉक्टर कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए इंदौर में ड्यूटी पर थे। उन्होंने बताया कि बेटी को हाइड्रोसेफेलस था। बेटी की बीमारी के कारण वे घर नहीं छोड़ना चाहते थे, लेकिन जरूरत के चलते उन्हें इंदौर जाना पड़ा। बेटी के जान गंवाने की खबर मिलने के बाद एडीएम की इजाजत पर वे वापस घर लौट सके।

08:20 (IST)30 Apr 2020
कर्नाटकः मैंगलुरु में बस को बनाया गया मोबाइल फीवर क्लिनिक

कर्नाटक के मैंगलुरु में एक रोडवेज बस को मोबाइल फीवर क्लिनिक में बदला गया है। इसमें हल्के बुखार वाले लोग आकर अपनी जांच करा सकेंगे। साथ ही डॉक्टर कोरोना मरीजों को सलाह भी देंगे। प्रशासन ने एक दिन पहले ही इसे हरी झंडी दिखाई।

07:55 (IST)30 Apr 2020
झारखंडः लॉकडाउन में छूट के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी का शुक्रिया जताया

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार के प्रवासी मजदूरों और छात्रों को लाने की अनुमति देने के फैसले का स्वागत किया है। सोरेन ने कहा कि यह कुछ नियमों और कायदों के साथ जारी की गई गाइडलाइन हैं। हम इसमें केंद्र सरकार का समर्थन चाहेंगे।

07:32 (IST)30 Apr 2020
दिल्लीः गाजीपुर-ओखला सब्जी मंडियों में जुटी भीड़

दिल्ली की गाजीपुर और ओखला सब्जी मंडी में गुरुवार सुबह से ही भारी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए जुट गए। गाजीपुर में सैकड़ों की संख्या में रिक्शा-ठेला चलाने वाले मंडी के बाहर इकट्ठा हुए। इस दौरान कम ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए।

06:29 (IST)30 Apr 2020
कोविड-19: रघुराम राजन से आज अर्थव्यवस्था पर राहुल गांधी करेंगे चर्चा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बृहस्पतिवार को अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ संवाद की अपनी श्रृंखला शुरू करेंगे, जिसके तहत पहला संवाद वह भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से करेंगे। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गांधी बृहस्पतिवार सुबह से इस तरह के पहले संवाद में राजन के साथ बातचीत करेंगे और इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राजन और अन्य विशेषज्ञों के साथ कोविड-19 से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों और अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव को लेकर बातचीत करेंगे।