Coronavirus देश में पैर पसार रहा है। बुधवार शाम इस खतरनाक वायरस ने दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा में दस्तक दे दी। गुरुग्राम स्थित Paytm कंपनी का एक कर्मचारी इसके टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। वह हाल ही में इटली से लौट कर आया था, जिसके बाद कंपनी ने अलर्ट जारी कर अन्य कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कह दिया है।
बाद में गुजरात के सूरत शहर में भी दो लोगों को कोरोनावायरस होने की आशंका के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोनावायरस के मद्देजर कई राजनेता होली भी नहीं खेलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के चलते वे इस बार किसी होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
Coronavirus News Updates in Hindi
यही नहीं, राष्ट्रपति भवन की ओर से भी बयान जारी कर कहा गया कि इस बार वहां होली मिलन कार्यक्रम नहीं होगा। इससे पहले, कोरोनावायरस के मामले दिल्ली, नोएडा, आगरा (उ.प्र.) और जयपुर (राजस्थान) में सामने आ चुके हैं। बुधवार दोपहर तक इससे संक्रमित लोगों की संख्या अचानक बढ़कर 28 हो गई थी।

UP में रोकथाम को बनी कमेटीः खतरनाक वायरस की रोकथाम के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री की अगुवाई में 18 सदस्यीय समिति का गठन किया है। साथ ही 12 प्रभावित देशों से आए 137 संदिग्ध यात्रियों के नमूने जांच के लिए विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस से प्रभावित चीन, हांगकांग, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर समेत 12 देशों से आने वाले यात्रियों में कोरोना वायरस के संभावित रोगियों की पहचान, मर्ज की रोकथाम, बचाव और इलाज के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध रूप से संक्रमित 137 यात्रियों के नमूने जांच के लिए एनआईवी पुणे, एनसीडीसी दिल्ली और केजीएमयू लखनऊ की प्रयोगशालाओं में भेजे जा चुके हैं। इनमें से 109 की रिपोर्ट नेगेटिव है, जबकि 28 की रिपोर्ट मिलना बाकी है। इसके अलावा 20 संदिग्ध यात्रियों को विभिन्न अस्पतालों में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई सूची, हवाई अड्डे पर तथा भारत नेपाल सीमा पर आए यात्रियों की लगातार स्क्रींिनग की जा रही है उनमें से कुल 2,203 यात्रियों की जिला स्तरीय आरआरटी टीम द्वारा सघन निगरानी की जा रही है।

केरल की स्वास्थ्य प्रणाली ने कोविड-19 से निपटने का हल बतायाः केरल में देश के पहले तीन पुष्ट कोरोनावायरस के मामलों का सफलतापूर्वक इलाज कर लिया गया था। वहां की 28 दिन की पृथक सेवा और कठोर प्रोटोकॉल दसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग से लेकर फील्ड कर्मचारियों तक सभी ने मजबूती से सहयोग दिया और इस तरह राज्य ने इस तरह की महामारी से निपटने के लिए देश के बाकी राज्यों को रास्ता दिखाया है।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने पीटीआई भाषा से कहा, “हमने केरल में स्थिति को लगभग संभाल लिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सुरक्षित हैं। हां हमने तीन मरीजों का इलाज कर उन्हें ठीक किया। इसका मतलब यह नहीं है कि हम अपनी एहतियात और सुरक्षा को कम कर देंगे।” उन्होंने कहा कि केरल ने खासकर हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस डिपो पर निगरानी बढ़ाने का भी फैसला किया है। उन्होंने कहा, “प्रशिक्षित स्वास्थ्यर्किमयों को उनकी सहायता के लिए तैनात किया गया था। हमने सभी की निगरानी और दैनिक समीक्षा बैठकें कीं।”
बीमा कंपनियों को कोरोना से जुड़ी पॉलिसियां लाने के निर्देशः भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा कंपनियों से ऐसी पॉलिसियां लाने को कहा है जिनमें कोरोना वायरस के इलाज का खर्च भी ‘कवर’ हो। दुनियाभर में कोरोना वायरस से हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं। जरूरत आधारित स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराने के तहत बीमा कंपनियां विभिन्न उत्पादों से संबंधित बीमारियों के लिए उत्पाद उपलब्ध करा रही हैं। इनमें मच्छरों आदि से होने वाली बीमारियां शामिल हैं। देश में कोरोना वायरस के 28 मामलों की पुष्टि हुई है। बीमा नियामक ने बीमा कंपनियों से कहा है कि वे कोरोना वायरस के इलाज से संबंधित दावों का तेजी से निपटान करें।

