भारत के विदेश सचिव हर्ष वी. श्रृंगला ने कहा कि ने भारत कोरोना की वैक्सीन व्यापक स्तर पर तैयार करने की प्रक्रिया में है। वैक्सीन बनने के बाद बांगलादेश को प्राथमिकता में रखा जाएगा। वह दो दिन के लिए बांगलादेश की यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश संबंध को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दुनियाभर में कोरोनावायरस के बढ़ते केसों के बीच दर्जनों कंपनियां वैक्सीन बनाने की होड़ में जुटी हैं। रूस के बाद चीनी कंपनियां भी वैक्सीन की आखिरी स्टेज में पहुंच चुकी हैं। इस बीच एक चीनी फार्मा कंपनी ने दावा किया है कि वह दिसंबर तक ही अपनी वैक्सीन लॉन्च कर देगी। साइनोफार्म नाम की इस कंपनी का कहना है कि वैक्सीन की कीमत 1000 युआन (करीब 10 हजार रुपए) से कम रखी जाएगी। बताया गया है कि साइनोफार्म की यह वैक्सीन फिलहाल ट्रायल के तीसरे फेज में है।

दूसरी तरफ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी के आगे कोई भी नहीं टिक पाया, इसकी वजह यह है कि इसके आने से पहले ही हम फेल हो चुके थे। दुनियाभर के देशों को वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने में जुटे माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक गेट्स ने कहा है कि कोरोना को रोकने के लिए 80-90 फीसदी लोगों को टीका लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ 30-60% लोगों के टीकाकरण से ही संक्रमण पर काबू किया जा सकता है।

गेट्स ने कहा कि आने वाले समय में वैक्सीन के निर्माण में 75 से 90 हजार करोड़ रुपए तक खर्च हो सकते हैं। लेकिन लाखों करोड़ों की बर्बादी रोकने के लिए यह खर्च करना पड़ेगा। उन्होंने साफ किया कि 2021 की पहली तिमाही तक वैक्सीन तैयार हो सकती है। इसके बाद कुछ अन्य टेस्टिंग के बाद 2021 के मध्य तक यह वैक्सीन अमीर देशों के लिए तैयार हो जाएगी, जबकि गरीब देशों को वैक्सीन मिलने में 2022 तक लग सकता है।

 

Live Blog

18:25 (IST)19 Aug 2020
कोरोना पर एशिया में जल्दी काबू पाया गया, पर भारत और पाकिस्तान अभी खतरे में: गेट्स

बिल गेट्स ने कहा कि एशिया ने यूरोप और अमेरिका की तुलना में संक्रमण पर जल्दी काबू पा लिया। लेकिन भार और पाकिस्तान अभी खतरे के निशान पर हैं। बता दें कि भारत में कोरोना के कुल केस 27 लाख के पार जा चुके हैं। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 53 हजार के करीब पहुंच चुकी है। बिल गेट्स ने महामारी को रोकने में दक्षिण कोरिया और वियतनाम जैसे देशों की मुस्तैदी की तारीफ की।

17:46 (IST)19 Aug 2020
COVID-19 वैक्सीन को लेकर राष्ट्रवाद की भावना में बहे तो नतीजे गंभीर होंगे- WHO ने चेताया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सभी देशों से अपील की है कि वे वैक्सीन राष्ट्रवाद से बाहर निकलें और सभी साथ आकर एक-दूसरे की मदद करें। WHO ने कहा कि कोरोना की संभावित वैक्सीन के निर्माण में जुटे देश अगर बाकियों को अलग-थलग कर देंगे, तो इससे हालात सिर्फ गंभीर होंगे। पढ़ें पूरी खबर...

15:27 (IST)19 Aug 2020
डॉक्टर रेड्डी लैब्स ने भी लॉन्च की कोरोनावायरस की दवा

भारत की डॉक्टर रेड्डी लैब्स ने कोरोना के इलाज में कारगर मानी जा रही एविगन (फैविपिराविर) टैब्लेट लॉन्च कर दी हैं। कोरोना के हल्के से मध्यम लक्षण वाले मरीजों को यह दवा दी जा रही है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने हाल ही में इसे मंजूरी दी। ब्रांडेड मार्केट्स के सीईओ एमवी रमना ने कहा कि हमें उम्मीद है कि एविगन कोरोना मरीजों के इलाज में कारगर रहेगी।

14:56 (IST)19 Aug 2020
बद्तर हो सकती है विकासशील देशों की स्थितिः बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का कहना है कि कोरोनावायरस वैक्सीन में देरी से विकासशील देशों की हालत बद से बद्तर हो सकती है। गेट्स ने कहा कि यूरोप और अमेरिका अपने में ही व्यस्त हैं। साथ ही बहुपक्षीय भावनाएं भी कमजोर पड़ रही हैं। इसलिए विकासशील और गरीब देशों पर कोरोना वैक्सीन न मिलने का गंभीर असर हो सकता है।

14:28 (IST)19 Aug 2020
जॉनसन एंड जॉनसन सितंबर में ही शुरू कर सकता है वैक्सीन की आखिरी स्टेज

हेल्थकेयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन अपनी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल जल्द से जल्द शुरू करने की योजनी बना रही है। बताया गया है कि जॉनसन एंड जॉनसन अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ से सितंबर तक वैक्सीन की आखिरी स्टेज के ट्रायल करने पर बात कर रहा है। बता दें कि कंपनी ने मार्च 30 को वैक्सीन निर्माण पर काम करने की बात शुरू की थी।

13:55 (IST)19 Aug 2020
दुनियाभर में 160 वैक्सीन का ट्रायल, इनमें 29 क्लिनिकल ट्रायल की स्टेज में

बता दें कि दुनियाभर में इस वक्त कोरोना की 160 वैक्सीन प्री-क्लिनिकल ट्रायल की स्टेज में हैं। यानी इन वैक्सीन के कंपाउंड्स के टेस्ट शुरू कर दिए गए हैं। इनमें कुल 29 वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल स्टेज में है। यानी उनका परीक्षण जानवरों और अन्य स्टेज में किया जा रहा है। इसके अलावा 6 वैक्सीन फाइनल स्टेज में भी हैं। बता दें कि भारत में फिलहाल 8 संभावित वैक्सीन पर काम चल रहा है। इनमें से दो फेज-2 ट्रायल में हैं।

13:30 (IST)19 Aug 2020
फैक्ट चेकः क्या रूस ने पाकिस्तान को दी हैं वैक्सीन की 10 लाख डोज?

फेसबुक और वॉट्सऐप पर हाल ही में एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रूस ने अपनी हाल ही में बनी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V की 10 लाख डोज पाकिस्तान को भिजवाई हैं। हालांकि, मैसेज में वायरल यह दावा पूरी तरह फर्जी है। बता दें कि रूस के स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीन लॉन्चिंग के समय ही दावा किया था कि अभी इसका उत्पादन बड़े स्तर पर शुरू नहीं हुआ है। दो हफ्ते बाद अलग-अलग देशों की मांग के आधार पर वैक्सीन निर्मित की जाएंगी।

12:57 (IST)19 Aug 2020
आवाज से पता चलेगा आपको कोरोना है या नहीं

भारत में पहली बार आवाज के आधार पर काेराेना का परीक्षण होने जा रहा है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) परीक्षण के लिए एक हजार लोगों पर ऐप आधारित तकनीक से कोरोना के लक्षणों की जांच करेगी। इस जांच में आधे कोरोना पॉजिटिव मरीज होंगे और आधे कोरोना के संभावित मरीज। बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर सुरेश ककानी का कहना है कि इजराइल और अमेरिका में इस तकनीक से कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है। इसी महीने शुरू होने वाला पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसे आगे भी अमल में लाया जाएगा। टेस्ट को अंजाम देने वाली वोकलिस हेल्थ अमेरिकी कंपनी है।

12:25 (IST)19 Aug 2020
WHO की अपील- वैक्सीन राष्ट्रवाद से बाहर निकलें देश

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सभी देशों से अपील की है कि वे वैक्सीन राष्ट्रवाद से बाहर निकलें और सभी साथ आकर एक-दूसरे की मदद करें। WHO ने कहा कि कोरोना की संभावित वैक्सीन के निर्माण में जुटे देश अगर बाकियों को अलग-थलग कर देंगे, तो इससे हालात सिर्फ गंभीर होंगे। बता दें कि WHO की तरफ से अलग-अलग देशों से कोरोना वैक्सीन के साझाकरण कार्यक्रम में शामिल होने की अपील ऐसे समय में की गई है, जब यूरोपियन यूनियन (ईयू), ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड और अमेरिका ने पहले ही वैक्सीन की खोज में जुटी कंपनियों से सौदे कर लिए हैं। 

12:00 (IST)19 Aug 2020
सरकार ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से मांगी वैक्सीन के दाम की जानकारी

केंद्र सरकार ने मौजूदा समय में भारत में वैक्सीन का निर्माण कर रही कंपनियों से वैक्सीन के दामों को लेकर जानकारी मांगी है। बता दें कि हैदराबाद की भारत बायोटेक और अहमदाबाद आधारित जायडस कैडिला इस वक्त ह्यूमन ट्रायल फेज-1 और फेज-2 पर हैं। इसके अलावा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रा जेनेका की वैक्सीन का ट्रायल भी भारत में शुरू होने वाला है।

11:31 (IST)19 Aug 2020
पाकिस्तान में चीनी वैक्सीन की टेस्टिंग फाइनल स्टेज में

पाकिस्तान की ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कोरोनावायरस के खिलाफ एक चीनी वैक्सीन के अंतिम स्टेज के ट्रायल की मंजूरी दे दी है। अब देश के कुछ अहम अस्पतालों में वैक्सीन की टेस्टिंग की जाएगी। बताया गया है कि इस वैक्सीन का निर्माण चीन की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी CanSinoBio ने बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के साथ किया है।

10:59 (IST)19 Aug 2020
भारत में आज एक कोरोना वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में पहुंचेगा

भारत में इस वक्त कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है। इनमें से एक का तीसरे चरण का परीक्षण आज ही शुरू हो जाएगा। नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने ये जानकारी दी है। डॉक्टर पॉल ने कहा कि देश में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम हो रहा है, जो अलग-अलग चरणों में हैं। इसमें से एक वैक्सीन बुधवार को ट्रायल के तीसरे चरण में पहुंच जाएगी। हालांकि उन्होंने इसका नाम नहीं बताया।

10:33 (IST)19 Aug 2020
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 64 हजार केस, अबतक 53 हजार से ज्यादा मौतें

भारत में कोरोनावायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में एक बार फिर कोरोना के 64 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 60 हजार के नीचे थी। इसी के साथ भारत में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 लाख की तरफ बढ़ गई है। इतना ही नहीं देश में पिछले एक दिन में 1092 लोगों की जान भी गई है और अब कुल मौतों का आंकड़ा 53 हजार के पार चला गया है। इस लिहाज से भारत अभी दुनिया में कोरोना से मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है।

10:07 (IST)19 Aug 2020
ऑस्ट्रेलिया भी करेगा वैक्सीन का उत्पादन, लोगों का मुफ्त टीकाकरण होगा

ऑस्ट्रेलिया कोरोनावायरस से निपटने के लिए वैक्सीन का उत्पादन खुद करेगा। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि देश ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रा जेनेका द्वारा तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन के लिए समझौता किया है। अगर यह वैक्सीन सफल रहती है तो ऑस्ट्रेलिया में इनका उत्पादन होगा और 2.5 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को ये वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी।

09:47 (IST)19 Aug 2020
भारतीयों के लिए कोरोना की पहली वैक्सीन हो सकती है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविशील्ड

भारत में कोरोनावायरस की पहली वैक्सीन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रा जेनेका द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन हो सकती है। माना जा रहा है कि अगर ट्रायल के सभी चरण सफल रहे और वैक्सीन ने असर दिखाया, तो इसे 2020 के अंत तक भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि भारत के सेरम इंस्टीट्यूट ने एस्ट्रा जेनेका के साथ भारत में वैक्सीन लॉन्च करने का समझौता किया है।