Coronavirus (Covid-19) Vaccine HIGHLIGHTS: दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन पर 100 से अधिक समूह काम कर रहे हैं। इनमें से तीन ग्रुप ऐसे हैं, जो फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल की दिशा में बढ़ रहे हैं। यह चरण सबसे अहम और कठिन माना जाता है। कोरोना वैक्सीन बनाने की रेस में फिलहाल Oxford-Astrazeneca, CanSino BioTech और Moderna Inc कंपनियां हैं, जो बड़े स्तर पर विभिन्न देशों में ट्रायल्स करने पर विचार कर रही हैं। इनके अलावा इंपिरियल कॉलेज ऑफ लंदन का कोरोना वैक्सीन ग्रुप भी मरीजों को डोज देने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है, जो कि पहले चरण में बता जा रहा है।

इससे पहले, कोरोनिल दवा के ऐलान के बाद से ही विवादों में घिरे बाबा रामदेव और उनकी पतंजलि आयुर्वेद कंपनी पर चंडीगढ़ की जिला अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज हुई है। इसमें बाबा रामदेव पर मिलावटी दवा बेचने और हत्या की कोशिश के आरोपों के तहत केस दर्ज करने की मांग की गई है। बताया गया है कि यह शिकायत चंडीगढ़ के नेशनल कंज्यूमर वेलफेयर काउंसिल के सचिव बिक्रमजीत सिंह की ओर से की गई है। बाबा रामदेव पर आईपीसी की धारा 275, धारा 276 और 307 के तहत केस दर्ज करने के लिए कहा गया है। कोर्ट इस मामले में सोमवार को सुनवाई करेगा। इसके अलावा राजस्थान के जयपुर में भी बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण समेत कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Live Blog

05:59 (IST)28 Jun 2020
कोविड-19 के 85 प्रतिशत मामले, 87 प्रतिशत मौत 8 राज्यों में : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में कोविड-19 के 85.5 प्रतिशत इलाजरत मरीज और देश में इस महामारी से हुई कुल मौत में 87 प्रतिशत महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु समेत आठ राज्यों से हैं। मंत्रालय ने कहा कि उसने शनिवार को कोविड-19 पर मंत्रियों के समूह को देश में महामारी की स्थिति और उससे निपटने के लिये स्वास्थ्य क्षेत्र के आधारभूत ढांचे को तैयार करने के लिये किये जा रहे प्रयासों पर जानकारी दी।

05:19 (IST)28 Jun 2020
सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण के दायरे में 20,000 लोग आएंगे: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक आनलाइन ब्रींफिंग में कहा, ‘‘सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण शनिवार से शुरू हो गया है और इसके दायरे में 20,000 लोग आएंगे। यह सर्वेक्षण घर-घर जाकर किया जा रहा है और इससे दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रसार का पता चलेगा।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों और जांच की संख्या बढ़ा कर, घर पर पृथक रह रहे रोगियों को आॅक्सीमीटर एवं आॅक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स मुहैया कराकर, प्लाज्मा थेरेपी उपलब्ध करा कर और सर्वेक्षण तथा जांच के जरिए इस वैश्विक महामारी से लड़ रही है।

04:03 (IST)28 Jun 2020
कोविड-19: दिल्ली सरकार ने सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण शुरू किया, संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार पहुंची

दिल्ली में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 के प्रसार के व्यापक विश्लेषण के लिये शहर के कुछ इलाकों में शनिवार को ‘‘सीरोलॉजिकल’’ सर्वेक्षण शुरू किया गया। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,948 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

03:34 (IST)28 Jun 2020
बिहार में कोविड-19 के रिकॉर्ड 301 नए मामले सामने आये, दो लोगों की मौत

बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 301 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 58 लोगों की जान गई है।
अधिकारियों ने बताया कि इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,979 हो गई।



03:33 (IST)28 Jun 2020
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 607 नये मामले सामने आए, 19 और लोगों ने गंवाई जान

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 607 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में शनिवार को कुल संकमितों की संख्या बढ़कर 21,549 हो गयी। वहीं, बीते 24 घंटे में 19 और मौतों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों का आंकडा 649 हो गया। सरकारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में संक्रमण के 607 नये प्रकरण सामने आये। वहीं राज्य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,685 है।

21:08 (IST)27 Jun 2020
ट्रायल से पहले दवा को कोरोना की दवाई कभी भी नहीं कहा- बालकृष्ण

कोरोनिल विवाद पर पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि पतंजलि ने कोरोना के लिए क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल पूरा होने से पहले इस दवा को क्लीनकली और लीगली कोरोना की दवा कभी भी नहीं कहा। यह बात उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट के जरिए कही।

उन्होंने इसके अलावा बताया कि NIMS University Jaipur में कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर श्वासारी वटी व अणु तेल के साथ अश्वगंधा, गिलोय घनवटी और तुलसी घनवटी के घनसत्वों से निर्मित औषधियों का निर्धारित मात्रा में सफल क्लीनिकल परीक्षण किया गया, और औषधि प्रयोग के परिणामों को 23 जून 2020 को सार्वजनिक किया गया।

बालकृष्ण के अनुसार, "पतंजलि ने रोगियों के बेहतर अनुपालन के लिए इन तीन मुख्य जड़ी-बूटियों अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी के घनसत्वों के संतुलित मिश्रण वाली इस कोरोनिल औषधि का विधिसम्मत पंजीयन कराया।" 

20:32 (IST)27 Jun 2020
कोरोना वायरस महामारी का दूसरा दौर शुरु होने का खतरा: जर्मनी

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने शनिवार को आगाह किया कि कोरोना वायरस महामारी अभी खत्म होने से काफी दूर है और स्थानीय स्तर पर इसके प्रकोप के चलते महामारी का दूसरा दौर शुरु होने का खतरा बढ़ गया है। वहीं भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई है और वह संक्रमितों के मामले में अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद चौथे स्थान पर आ गया है। इसके अलावा मिस्र और ब्रिटेन ने कहा कि है कि वह वायरस से संबंधित पाबंदियों में ढील देंगे जबकि चीन और दक्षिण कोरिया की राजधानियों में छोटे स्तर पर संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। मर्केल ने अपने साप्ताहिक वीडियो पॉडकास्ट में कहा कि अगले सप्ताह जब जर्मनी यूरोपीय संघ की अध्यक्षता संभालेगा तो यूरोप की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना उनका प्राथमिक लक्ष्य होगा।

19:50 (IST)27 Jun 2020
देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 39 दिन में एक लाख से पांच लाख हुई

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या एक लाख पहुंचने में 110 दिन लगे जबकि पांच लाख का आंकड़ा पार करने में केवल 39 दिन और लगे। चिकित्सा विशेषज्ञों ने हाल में कोविड-19 के मामलों की संख्या में इतनी वृद्धि के लिए बड़े पैमाने और उचित दर पर उपलब्ध जांच की ओर इशारा किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार चार लाख मामले दर्ज होने के छह दिन बाद देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने के बाद, संक्रमित लोगों की कुल संख्या पांच लाख से अधिक हो गई तथा मृतकों की संख्या 15,685 हो गई है। मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 5,08,953 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में 384 और लोगों की जान गई है।

18:34 (IST)27 Jun 2020
बाबा की दवा के दावे के बीच भगवा पॉलिटिक्स की एंट्री!
18:24 (IST)27 Jun 2020
एक साल से कम वक्त में आ सकती है कोरोना वैक्सीन

इसी बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डीजी ने कहा है कि वैज्ञानिकों के अनुमान के अनुसार, Covid-19 Vaccine एक साल या फिर उससे कम समय में आ सकती है। यह बात उन्होंने वैक्सीन के विकास, मैन्युफैक्चरिंग और वितरण में वैश्विक सहयोग की अहमियत बताते हुए कही। हालांकि, गुरुवार को उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन बनाना और उसे विश्व भर में पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है, जिसमें राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत भी है।

18:07 (IST)27 Jun 2020
रियाणा का फैसला: पानीपत में बनेगा ‘बल्क ड्रग पार्क’, करनाल में ‘चिकित्सा उपकरण विनिर्माण केन्द्र

केन्द्र सरकार के स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने की योजना को आगे बढ़ाते हुये हरियाणा सरकार ने पानीपत में एक हजार एकड़ क्षेत्र में ‘‘थोक दवा रसायन’’ पार्क स्थापित करने और राज्य के करनाल में चिकित्सा उपकरण विनिर्माण का बड़ा केन्द्र बनाने का प्रस्ताव किया है। पानीपत में थोक दवा सामग्री तैयार करने वाला परिसर भारत सरकार की योजना के तहत विकसित औद्योगिक भूमि पर स्थापित किया जायेगा। यह पार्क थोक दवा रसायनों के उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिये स्थापित किया जायेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सीआईआई फार्मास्कोप कार्यक्रम को आनलाइन प्लेटफार्म के जरिये संबोधित करते हुये यह कहा। राज्य सरकार की विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

17:10 (IST)27 Jun 2020
स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन को संक्रमित मरीजों के उपचार संबंधी प्रोटोकॉल में शामिल किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सस्ते एवं व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन को कोविड-19 के मध्यम से गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों के उपचार संबंधी प्रोटोकॉल में शामिल कर लिया है। मंत्रालय ने बताया कि अद्यतन किए गए प्रोटोकॉल में कोविड-19 के मध्यम से गंभीर स्तर के मामलों के प्रबंधन के लिए मेथिलप्रेडनिसोलोन के विकल्प के तौर पर डेक्सामेथासोन के इस्तेमाल की सलाह को शामिल किया है। यह बदलाव ताजा उपलब्ध साक्ष्यों पर विचार करने एवं विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद किया गया।

16:38 (IST)27 Jun 2020
एक साल बाद आयेगा कोरोना का वैक्सीन

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा है कि यह निश्चित नहीं है कि वैज्ञानिक कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए एक प्रभावी टीका बना पाएंगे। हालांकि हमें उम्मीद है कि कोरोना की वैक्सीन आएगी और इसमें एक साल का समय लग सकता है। वैक्सीन को तेजी से तैयार करने के प्रयास जारी हैं। 

15:46 (IST)27 Jun 2020
राजस्थान में दवा बिकती दिखी तो बाबा रामदेव जेल जाएगा

राजस्थान में दवा बिकती दिखी तो बाबा रामदेव जेल जाएगा। डॉ.शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निम्स यूनिवर्सिटी के अस्पताल के प्रशासकों से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगे और आवश्यकतानुसार कार्रवाई करें। उधर जयपुर पुलिस की टीम जांच के सिलसिले में पतंजलि व दिव्य फार्मेसी के हरिद्वार स्थित मुख्यालय जाने पर विचार कर रही है। इससे पहले यह टीम निम्स यूनिवर्सिटी व इसके अस्पताल के प्रबंधकों से पूछताछ करेगी।

15:19 (IST)27 Jun 2020
भारत में मृत्यु दर 3% के करीब है जो दुनिया में सबसे कम है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन का हमारे यहां मृत्यु दर 3% के करीब है जो दुनिया में सबसे कम है। लॉकडाउन के पहले यहां COVID19 के मामलों का डबलिंग रेट 3 दिन के करीब था, आज वो 19दिन के आसपास है। देश में 85% मरीज़ 8 राज्यों से हैं, कुल मौतों का 87% भी इन्हीं 8 राज्यों से है।

14:31 (IST)27 Jun 2020
आंध्र प्रदेश में 796 नए मामले सामने आए

राज्य कोविड-19 नोडल अधिकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 796 नए मामले सामने आए हैं और 11 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,285 है, जिसमें 6,648 सक्रिय मामले और 157 मौतें शामिल हैं।

13:47 (IST)27 Jun 2020
देश में एक दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने आए

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने के बाद शनिवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या पांच लाख से अधिक हो गई तथा 384 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 15,685 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 18,552 नए मामलों के साथ देश में अब तक इस महामारी की जद में आने वालों की कुल संख्या 5,08,953 हो गई है। इस अवधि में 384 और लोगों की जान गई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 15,685 तक पहुंच गई है।

13:23 (IST)27 Jun 2020
अलीगढ़ के पूर्व विधायक ने स्वामी रामदेव को देशद्रोही बताया

अलीगढ़ से पूर्व विधायक रहे जमीर उल्लाह खान ने स्वामी रामदेव के नाम पर सभी बाबाओं को देशद्रोही बताया है। खान ने कहा कि यह वही स्वामी रामदेव है जिसने सबसे पहले जमातियों पर आरोप लगाया था। जमीर उल्लाह का यह वीडियो मेसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

12:55 (IST)27 Jun 2020
यूनिवर्सिटी के अस्पताल में कोरोना की किसी दवा का ट्रायल नहीं हुआ

कोरोनिल लांच करते समय बाबा रामदेव के साथ रहे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी (निम्स) के चेयरमैन डॉ. बीएस तोमर ने कहा कि यूनिवर्सिटी के अस्पताल में कोरोना की किसी दवा का ट्रायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोरोनिल दवा का ट्रायल नहीं हुआ, केवल इम्युनिटी बढ़ाने के काम आने वाले उत्पाद मरीजों का दिए गए थे। उन्होंने कहा कि निम्स में भर्ती कोरोना के बिना लक्षण वाले 100 मरीजों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत पतंजलि की स्पांसरशिप से अश्वगंधा, गिलोय व तुलसी का का काढ़ा दिया गया था। इनमें अति गंभीर रोगी एक भी नहीं था। इसके लिए राज्य में चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को जानकारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि पतंजलि को पत्र भी लिखा गया कि जिसमें कहा गया है कि रिसर्च का उपयोग किसी कॉमर्शियल काम के लिए नहीं होना चाहिए, यह केवल पायलट प्रोजेक्ट है।

12:19 (IST)27 Jun 2020
चीन और कनाडा में इसका ट्रायल चल रहा है

वैक्सीन को पेइचिंग इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नलॉजी और बायोटेक फर्म कनसीनो ने मिलकर तैयार किया है। फिलहाल यह ह्यूमन ट्रायल के फेज 2 में है। चीन और कनाडा में इसका ट्रायल चल रहा है। अबतक पाया गया है कि जिन 125 लोगों को डोज दी गई उनमें कोरोना से लड़ने की ऐंटीबॉडी बन गई। फिलहाल आगे ट्रायल चल रहा है जिसके नतीजे एक महीने के अंदर आ सकते हैं।

11:54 (IST)27 Jun 2020
कंपनी 100 मिलियन खुराक तैयार करने की प्लानिंग कर रही है

अमेरिकी दवा कंपनी मॉडर्ना की इस वैक्सीन पर भी सबकी नज़र है। कंपनी को दवा पर इतना भरोसा है कि उसने दवा को शीशियों में भरने और पैकिंग करनेवाली एक कंपनी से बात भी शुरू कर दी है। शुरुआत में कंपनी 100 मिलियन खुराक तैयार करने की प्लानिंग कर रही है, जो 2020 के अंत तक यूएस मार्केट में होगी। अभी इसका तीसरे फेज का ट्रायल बाकी है, जिसमें 30 हजार लोग शामिल होंगे।

11:17 (IST)27 Jun 2020
ह्यूमन ट्रायल के नतीजे जुलाई अंत तक आ सकते हैं

वैक्सीन को दवा बनानेवाली कंपनी एस्ट्राजिनका और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी मिलकर बना रहे हैं। इसका ह्यूमन ट्रायल साउथ अफ्रीका और ब्राजील में इसी महीने शुरू हो चुका है। क्लिनिकल ट्रायल की स्टेज में यह सबसे आगे तीसरे फेस पर है। इसके ह्यूमन ट्रायल के नतीजे जुलाई अंत तक आ सकते हैं। इसमें 2000 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया है।

10:41 (IST)27 Jun 2020
कोरोनिल पर झारखंड, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों ने बिक्री पर रोक लगाई

कोरोनिल लॉन्च होने के बाद से ही विवादों में है। अबतक झारखंड, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों ने इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है। बाबा रामदेव ने दवा के लॉन्चिंग के मौके पर कहा था कि इस दवा से 80 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि जहां परीक्षण करने की बात कही है, वहां सभी ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया है। यह मामला वर्तमान में आयुष मंत्रालय के पास विचाराधीन है।

10:16 (IST)27 Jun 2020
4 वैक्सीन उम्मीद जगा रही है, चारों वैक्सीन ट्रायल के अलग-अलग स्टेज पर

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने बताया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 4 वैक्सीन उम्मीद जगा रही हैं। फिलहाल ये चारों वैक्सीन ट्रायल के अलग-अलग स्टेज पर हैं। इनके बारे में विस्तार से यहां जानिए कि कोरोना का इलाज आखिर किन दवाओं से संभव हो सकता है।

09:57 (IST)27 Jun 2020
धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

बाबा सहित 5 लोगों पर जयपुर में आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है, बाबा और उनके सहयोगियों पर आरोप है कि कोरोना के दवा के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी किया है। जयपुर स्थित ज्योतिनगर थाने में शिकायतकर्ता बलराम जाखड़ के आवेदन पर बाबा रामदेव, पतंजलि समूह के एमडी आचार्य बालकृष्ण, निम्स के निदेशक बीएस तोमर सहित पांच लोगों पर प्रोपगेंडा और फर्जी प्रचार करने के आरोप में मुकदमा दायर किया गया है। इन सभी के ऊपर मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि थाना प्रभारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने की है।

09:06 (IST)27 Jun 2020
'योग गुरू का शीर्षक इस्तेमाल कर लोगों को बेवकूफ बना रहे बाबा रामदेव'

चंडीगढ़ कोर्ट में बाबा रामदेव के खिलाफ हत्या की कोशिश और मिलावटी दवा बेचने के आरोप में शिकायत दर्ज हुई है। याचिकाकर्ता ने इसमें आरोप लगाया है कि बाबा रामदेव लगातार अपने नाम के आगे योग गुरू लगाते रहे हैं, जिससे वे जनता को लगातार बेवकूफ बना रहे हैं। शिकायत में कहा गया है कि अगर कोरोना पीड़ितों ने बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा लेना शुरू किया, तो वे संक्रमण के दौरान कुछ अहम दिन गंवा देंगे और उनकी हालत इस दौरान बिगड़ भी सकती है।

08:34 (IST)27 Jun 2020
कोरोना के समय भी ये कंपनी पहुंचा रही पतंजलि को बड़ा फायदा

पतंजलि आयुर्देव लिमिटेड की कोरोना के उपचार के लिए बनाई गई दवा 'कोरोनिल' पर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब तक राजस्थान और महाराष्ट्र इसकी राज्य में बिक्री बैन कर चुके हैं। कई लोग पतंजलि पर कोरोना के समय में भी दवाओं का व्यापार करने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, पतंजलि की एक कंपनी बाबा रामदेव को पहले ही कई गुना मुनाफा दे रही है। पतंजलि ने जिस रुचि सोया इंडस्ट्रीज को खरीदने के लिए 7 महीने पहले आक्रामक तौर पर बोली लगाई थी, अब उस यूनिट से रिटर्न मिलने लगे हैं। कोरोना महामारी के बावजूद रुचि सोया कंपनी के स्टॉक 8800 फीसदी क बढ़े हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर इसका 17 रुपए का शेयर अब 1435 रुपए का हो गया है। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप बीएसई में 42 हजार करोड़ से ज्यादा का है। पतंजलि के पास इस कंपनी की 98.87 फीसदी हिस्सेदारी है। 

07:54 (IST)27 Jun 2020
दुनियाभर में 100 से ज्यादा कंपनियां कोरोना की दवा खोजने में जुटीं

European Parliament's Committee for Environment, Public Health and Food Safety के साथ बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि इस वैश्विक महामारी ने दुनिया की एकता की अहमियत को दिखाया है और यह भी बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र को कीमत नहीं बल्कि निवेश के तौर पर देखा जाना चाहिए। बता दें कि इस वक्त दुनिया भर में 100 से अधिक लोग कोरोना की वैक्सीन बनाने पर काम कर रहे हैं और वे इसके निर्माण के अलग-अलग चरणों में हैं।

06:16 (IST)27 Jun 2020
कर्नाटक में 99 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस को दी मात

कर्नाटक में उपचार के बाद कोविड-19 से उबरने पर 99 वर्षीय एक महिला को एक सरकारी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला में कोरोना वायरस के मामूली लक्षण नजर आने के बाद 17 जून को उन्हें विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इस रोग से उबरने के बाद शुक्रवार को उन्हें वहां से छुट्टी दे दी गई।

04:53 (IST)27 Jun 2020
कोरोनिल को क्लीनकली व लीगली कोरोना की दवा कभी भी नहीं कहाः आचार्य बालकृष्ण

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक पतंजलि ने कोरोना के लिए क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल पूर्ण होने से पहले कोरोनिल को क्लीनकली व लीगली कोरोना की दवा कभी भी नहीं कहा। पतंजलि ने रोगियों के बेहतर अनुपालन (compliance) के लिए इन तीन मुख्य जड़ी-बूटियों अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी के घनसत्वों के संतुलित मिश्रण वाली इस कोरोनिल औषधि का विधिसम्मत पंजीयन कराया।

03:14 (IST)27 Jun 2020
कोरोनिल को लेकर हो रहे विवादों पर बालकृष्ण ने क्या कहा?

पतंजलि के सीईओ बालकृष्ण ने कहा कोरोनिल के विवाद पर कहा कि इस CTRI रजिस्टर्ड क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल के विषय में विवाद की किसी भी तरह की कोई गुंजाइश नहीं है। हमें सम्पूर्ण मानवता को इस कोरोना संकट से बाहर निकालने में संगठित रुप से, सद्भाभावनायुक्त मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।

01:55 (IST)27 Jun 2020
आयुष मंत्रालय के बाद उत्तराखंड आयुर्वेदिक विभाग ने भी दवा के लाइसेंस पर उठाए थे सवाल

कोरोनिल को लेकर आयुष मंत्रालय के दवा प्रचार के रोक के बाद उत्तराखंड आयुर्वेदिक विभाग ने भी पतंजलि के खिलाफ नोटिस जारी किया। विभाग का कहना था कि बुखार-खांसी-सर्दी की दवा कहकर लाइसेंस लिया था, कोरोना की दवा बना रहे हैं ये नहीं बताया। इसके बाद बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में दवा के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए एक मामला दायर हुआ है। इसके बाद राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनिल दवा की बिक्री पर रोक लगा दी है।

00:50 (IST)27 Jun 2020
कोरोनिल लॉन्च के 6 घंटे बाद ही आयुष मंत्रालय ने दवा के प्रचार पर रोक लगा दी

बता दें इसी महीने 23 जून को बाबा रामदेव ने हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेस कर कोरोना की दवा बनाने की बात कही थी। उन्होंने कोरोना से बचाने वाली तीन आर्युर्वेदिक दवा लॉन्च की जिनसे सौ फीसदी कोरोना के इलाज का दावा किया। लेकिन लांचिंग के 6 घंटे के अंदर आयुष मंत्रालय ने दवा के प्रचार पर रोक लगा दी।

23:12 (IST)26 Jun 2020
कोविड-19: दिल्ली में घर- घर सर्वेक्षण को 1,100 टीमों का गठन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों की कोरोना वायरस के लिए स्क्रीनिंग करने के मकसद से दो-दो सदस्यों वाली कम से कम 1,100 टीमों का गठन किया गया है। यह जानकारी दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। एक अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक जिले में करीब 100 टीमों का गठन किया गया है और प्रत्येक टीम में मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) और एएनएम सदस्य के तौर पर शामिल हैं। 2011 जनगणना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 34.35 लाख से अधिक घर हैं। इनमें 33.56 लाख शहरी क्षेत्रों में और 79574 ग्रामीणों क्षेत्रों में हैं। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने नगर निगम के कर्मचारियों को उन जिलों में इस कवायद में शामिल नहीं किया है जहां मामले अधिक नहीं हैं।

21:58 (IST)26 Jun 2020
गहलोत सरकार से NIMS अस्पताल को नोटिस

इससे पहले, राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जयपुर स्थित NIMS अस्पताल को नोटिस भेजा है। इस चिट्ठी के जरिए गहलोत सरकार ने योगगुरु रामदेव की Patanjali Ayurved की दवा 'Coronil' के ट्रायल को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। इससे पहले, कोविड-19 के उपचार का दावा करते हुए बाजार में दवा उतारने के बाद सभी ओर से आलोचनाओं को सामना कर रही योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कोई नियम-कानून नहीं तोड़ा है। कंपनी ने आज यह कहते हुए अपना बचाव किया कि उसने कोरोनिल टैबलेट सभी कानूनी नियमों का अनुपालन करते हुए बाजार में उतारी है और इस आयुर्वेदिक दवाई के लेबल पर कोई गैर कानूनी दावा नहीं किया गया है।

21:17 (IST)26 Jun 2020
तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 3,500 से ज्यादा मामले

तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 3,645 नए मामले आए । राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या अब 74,662 हो गई है। इसके साथ ही 46 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 957 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि अब तक संक्रमण के एक दिन में आए सबसे अधिक मामलों में चेन्नई में 1956 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई। लगातार दूसरे दिन 3500 से ज्यादा मामले आए । चेन्नई में संक्रमित लोगों की संख्या 49,690 हो चुकी है । स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 32,305 मामले हैं और 1358 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। अब तक 41,357 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं । जांच भी बढ़ा दी गयी है । शुक्रवार को अब तक के सर्वाधिक 33675 नमूनों की जांच की गयी । राज्य में कुल मिलाकर 10,42,649 नमूनों की जांच की गयी है । बुलेटिन में बताया गया कि 31 सरकारी और 15 निजी अस्पतालों में 46 लोगों की मौत हुई । इनमें से 44 लोग पहले से गंभीर रोग से पीड़ित थे।

20:24 (IST)26 Jun 2020
अमेरिका और दुनिया के अधिक आबादी वाले देशों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी

ऐसे में जब चीन बीजिंग में कोविड-19 महामारी के ताजा प्रसार को नियंत्रित करने के करीब पहुंच गया है, वायरस का प्रकोप अमेरिका सहित दुनिया में अन्य देशों में बढ़ा है। शुक्रवार को भारत में कोविड-19 के मामलों में एक और रिकार्ड वृद्धि होने से विश्व के दूसरे सबसे अधिक जनसंख्या वाले इस देश में कुल मामले पांच लाख के नजदीक पहुंच गए। वहीं इंडोनेशिया, पाकिस्तान और मेक्सिको जैसे अधिक जनसंख्या वाले देश संक्रमण के अधिक मामले और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का सामना कर रहे हैं। अफ्रीका महाद्वीप में संक्रमण के कुल मामलों में से लगभग आधे मामले दक्षिण अफ्रीका में सामने आये हैं और वहां लॉकडाउन में ढील देने के बाद रिकार्ड 6579 नये मामले सामने आये हैं।

20:20 (IST)26 Jun 2020
पतंजलि की 'कोरोना किट' पर तंज कसता वीडियो वायरल

पतंजलि की ओर से लॉन्च की गई कोरोना किट पर तंज कसता हुआ एक एनिमेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग पूछ रहे हैं कि क्या इस दवा पर शेयर किया जा सकता है। अब बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की ओर से लॉन्च की गई कोरोना की दवा को लेकर केंद्र सरकार ने नए सिरे से जानकारी मांगी है। 'द प्रिंट' ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि कोरोनिल को लेकर उसकी ओर से दी गई जानकारियां काफी नहीं हैं। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि ट्रायल के नतीजे आने से पहले ही दवा लॉन्च करने की खबर को लेकर सरकार चिंतित है। सरकार ने पतंजलि से स्पष्ट करने को कहा है कि ट्रायल की अंतिम रिपोर्ट आ गई थी या नहीं। सूत्रों का कहना है कि पतंजलि की ओर से दवा के संबंध में एक बार और जानकारी मिलने के बाद 17 सदस्यीय टास्क फोर्स उस पर फैसला लेगी। अप्रैल में कोरोना से संबंधित दवाईयों पर शोध के मामलों को देखने के लिए इसका गठन किया गया है।

19:55 (IST)26 Jun 2020
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के बीच रुपया 75.65 रुपये प्रति डालर पर स्थिर रहा

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर निवेशकों की बढ़ती चिंता के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 75.65 रुपये प्रति डालर पर अपरिवर्तित बंद हुआ। बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बाजार में जोखिम उठाने की क्षमता प्रभावित हुई है। अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.51 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला लेकिन जल्द ही इसका आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 75.65 रुपये प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ। चार घंटे के संक्षिप्त कारोबारी सत्र में रुपये में 75.43 रुपये के उच्चतम स्तर से लेकर 75.65 रुपये के निम्नतम स्तर के बीच घट बढ़ हुई।

18:37 (IST)26 Jun 2020
भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,296 मामले सामने आए , मृतकों की संख्या 15 हजार के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि शुक्रवार को सामने आई जब संक्रमण के दैनिक मामले बढ़कर 17,000 के पार पहुंच गए। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,90,401 हो गई है। आधे से अधिक मामले 10 शहरों और जिलों से सामने आए हैं। सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,296 मामले सामने आए। इस दौरान महामारी से 407 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,301 तक पहुंच गई है।