Coronavirus Covid-19 Tracker India HIGHLIGHTS: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी अब और तेज हो गई है। WHO के डायरेक्टर जनरल टेडरोस अदनहोम गेब्रेहेसस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दुनिया अब एक नए और खतरनाक फेज में पहुंच चुकी है। बता दें कि गुरुवार को पूरी दुनिया में 1.50 लाख कोरोना के केस सामने आए थे। इसमें आधे से ज्यादा मामले अमेरिका से ही थे। भारत में भी हर दिन लगातार 11000 से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं।
भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच ड्रग रेगुलेटरी एजेंसी ने हल्के केस से लेकर मध्यम गंभीर केसों के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के बाद अब एक और दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। यह ड्रग है फेविपिराविर। एजेंसी ने मुंबई की एक कंपनी के क्लिनिकल ट्रायल के नतीजों के आधार पर इस दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दी है। ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने बताा कि इस दवा को अभी सिर्फ इमरजेंसी हालात में इस्तेमाल करने की गाइडलाइंस हैं। इसे लेने वाले मरीजों को पहले सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा। गौरतलब है कि फेरिपिराविर जापानी कंपनी द्वारा बनाया गया एक एंटी-वायरल ड्रग है।
गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने होम क्वारंटीन खत्म करने के आदेश जारी किए हैं। अब दिल्ली में कोरोना मरीजों को पांच दिन के लिए संस्थागत पृथकवास का पालन करना होगा। इससे पहले दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अहम फैसला लिया था। सूत्रों ने बताया कि अब कोरोना संदिग्धों को होम क्वारंटीन नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार से राज्य में होम क्वारंटीन करने की सुविधा को खत्म करने के लिए कहा था। बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली में 8400 मरीज होम क्वारंटीन में हैं।
Rajya Sabha Elections 2020 Live Updates: यहां देखे इस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
आम आदमी पार्टी उपराज्यपाल अनिल बैजल के उस फैसले के खिलाफ है, जिसमें कोरोना मरीजों के लिए 5 दिन का क्वारैंटाइन अनिवार्य किया गया है। अब आप विधायक आतिशि मर्लेना ने कहा है कि दिल्ली में यह व्यवस्था लागू करना गलत है। मैं एक कोरोना मरीज हूं और घर पर रिकवर हो रही हूं। अगर किसी को क्वारैंटाइन सेंटर भेजा जाता है, तो लोग टेस्टिंग से ही बचने लगेंगे।
भारत में कोरोना को रोकने के लिए टेस्टिंग में अब तक कोई खास बढ़ोतरी नहीं की गई है। पिछले एक हफ्तों से सैंपल टेस्टिंग का दायरा प्रतिदिन के 1.50 से 1.60 लाख पर सीमित हो गया है। हालांकि, शनिवार 20 जून तक पिछले 24 घंटो में 1 लाख 89 हजार 869 सैंपल्स टेस्ट हुए। गौरतलब है कि इस दौरान 14 हजार से ज्यादा सैंपल्स पॉजिटिव मिले हैं। यानी भारत का टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी पर पहुंच गया है। अब हर 100 सैंपल्स टेस्ट में 8 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, अब तक कुल 66 लाख 16 हजार 496 टेस्ट हो चुके हैं।
आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने कहा है कि राज्यपाल ने हाल ही में दिल्ली सरकार के होम क्वारैंटाइन के आदेश को बदलकर मरीजों को 5 दिन के लिए क्वारैंटाइन सेंटर्स में रखने का फैसला किया है। ऐसे में मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वे टेस्ट ही नहीं कराएंगे, वर्ना पॉजिटिव आने पर उन्हें क्वारैंटाइन सेंटरों में डाल दिया जाएगा।
कोरोनावायरस से प्रभावित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को शनिवार को प्लाज्मा थैरेपी दी गई है। उनकी तबियत पिछले तीन दिनों में काफी ज्यादा बिगड़ी थी। इसके चलते पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां हालात नहीं सुधरने के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया। प्लाज्मा थैरेपी के बाद से ही उनका बुखार उतर गया है। हालांकि, डॉक्टर आईसीयू में उन पर 24 घंटे निगरानी रखेंगे।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 595 है जिसमें 200 सक्रिय मामले, 376 ठीक हो चुके मामले और 6 मौतें शामिल हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच लगातार अस्पतालों के बेड्स भरते जा रहे हैं। इस बीच राज्य के डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने लातूर जिले के सरकार अस्पताल के डीन को कारण-बताओं नोटिस जारी किया है। बताया गया है कि डीन कोरोना मरीजों को बाजार से जाकर दवाएं खरीदने की हिदायत दे रहे थे। उन्हें 3 दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के सीएमओ डॉक्टर दीपक ओरी ने कहा है कि कुछ शरारती तत्व इस्तेमाल किए हुए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट्स उनके दफ्तर के बाहर फेंक कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन अब इस मामले को देख रहा है और ऐसा करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी।
असम के गुवाहाटी में एक रेस्त्रां ने अपने होटल के खाना सर्व करने वाले कुछ रोबोट्स में बदलाव किया है, ताकि उन्हें मरीजों को खाना और दवाइयां देने के काम में लगाया जा सके। रेस्त्रां मालिक के मुताबिक, वे करीब 1.5 सालों से कस्टमर्स की सेवा के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल कर रहे थे। हमने इन्हें स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए डिजाइन किया है।
राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 53 हजार के पार चली गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को 3,137 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 53,116 तक पहुंच गई। इसमें कहा गया है कि वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 66 मरीज की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2,035 तक जा पहुंचा। इस बीच, आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी सुधार हुआ है और 18 जून को यह दर 42.69 फीसदी रही। इससे पहले 13 दिन तक 40 फीसदी से नीचे ही रही थी। मामलों में वृद्धि होने के बीच दो सप्ताह में पहली बार कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 40 फीसदी के पार गई है।
राजस्थान में निजी लैब कोरोना टेस्ट के लिए 2200 रूपये प्रति जांच तथा अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए भर्ती मरीजों के लिए सामान्य बेड का किराया 2000 रूपये प्रतिदिन और वेन्टीलेटर सहित आईसीयू बेड का 4000 रूपये प्रतिदिन से अधिक चार्ज नहीं ले सकेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी से लड़ने के क्रम में प्रदेशवासियों को राहत देने के लिए राजस्थान के निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के बिल को नियंत्रित करने का संवेदनशील निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मरीजों से अधिक पैसा वसूलने वाले अस्पताल या लैब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गहलोत ने कोरोना संक्रमण की स्थिति पर शुक्रवार को समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया।
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए चेन्नई, तिरुवल्लुवर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू में 19 जून(आज) से 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच निजी एवं सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्सें को अपनी और परिजनों की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है। दिल्ली के कई निजी अस्पतालों को कोविड-19 के इलाज के लिए नामित किए जाने के दिन ही कई नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था जबकि कुछ अन्य ने बाद में यह आरोप लगाते हुए ड्यूटी पर आने से इंकार कर दिया कि उन्हें उपलब्ध किए जाने वाले मास्क और पीपीई किट गुणवत्तापूर्ण नहीं हैं।
इरोज ग्रैंड रिसॉर्टस एंड होट्ल्स प्राइवेट लिमिटेड के एक होटल को अस्थाई रूप से कोविड अस्पताल में बदले जाने संबंधी जिला प्रशासन के आदेश पर रोक लगाने से इंकार करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और हालात पर काबू पाने के लिए कठोर कदम उठाने होंगे। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति नवीन चावला ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश पर रोक लगाने के लिए होटल चेन की ओर से दी गई अंतरिम अर्जी में कोई दम नहीं है। अदालत ने हालांकि मुख्य अर्जी पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है जिसमें कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिए होटलों के अस्थाई अधिग्रहण संबंधी 12 जून के आदेश को चुनौती दी गई है। आदेश के अनुसार, ऐसे अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए चिह्नित निजी अस्पतालों के डॉक्टर इलाज करेंगे। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 11 अगस्त की तय की है।
गुजरात के पडरा में सरदार पटेल सब्जी मंडी में पिछले एक हफ्ते में 25 व्यापारी कोरोना पॉज़िटिव पाये गए हैं। इस मंडी से बड़ी मात्र में वड़ोदरा, आनंद, भरूच, नडियाद और अहमदाबाद जैसे शहरों में सब्जी की सप्लाई होती है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग किट का इस्तेमाल करते हुए 12680 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया और इसमें से 951 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना वायरस के 540 नए मामले सामने आए हैं और 27 मौतें हुई हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 26,198 हो गई है जिसमें 18,167 ठीक/डिस्चार्ज और 1,619 मौतें शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी।
केरल में शुक्रवार को कोरोना के 118 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों के संक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1380 हो गई है। वहीं राज्य में अबतक 1509 लोग ठीक हो चुके हैं। केरल स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय की तरफ से यह जानकारी साझा की गई।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना वायरस के चलते हालात बिगड़ गई है। उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है। सीएम केजरीवाल ने जानकारी दी कि आज सीटी स्कैन रिपोर्ट से पता चला है कि उनके फेफड़ों में निमोनिया के पैच बढ़ गए हैं। उन्हें सुबह से ज़्यादा थकान और चक्कर का अनुभव हो रहा है। जो डॉक्टर सलाह देंगे उसका पालन किया जाएगा।
पिछले 24 घंटों में 817 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। कुल एक्टिव केस 6092 हैं। पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 9995 और कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 507 है। यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर बीते कुछ दिनों में बैठकों की श्रृखंला में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक दिल्ली के 242 कंटेनमेंट ज़ोन में कल घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे पूरा किया गया। कुल 2.3 लाख लोगों का सर्वे किया गया।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, यूपी ने बताया कि अनलॉक की व्यवस्था में लोग अनुशासन में रहें ऐसे में धारा 188 के तहत 69000 FIR दर्ज़ की गई है। 1 लाख 85 हज़ार 319 लोगों को नामजद किया गया है। 56 हज़ार वाहन भी सीज़ कर दिए गए हैं:।
आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में आज कोरोना वायरस के 376 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,230 है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। सत्येंद्र जैन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 595 है जिसमें 200 सक्रिय मामले, 376 ठीक हो चुके मामले और 6 मौतें शामिल हैं।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस का एक कोरोना पॉजिटिव विधायक राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के लिए पीपीई किट पहनकर विधानसभा पहुंचा। विधायक के मतदान करने के बाद विधानसभा परिसर को सेनिटाइज किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में आज राज्यसभा की 3 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं।
गृह मंत्रालय ने कहा "दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर बीते कुछ दिनों में बैठकों की श्रृखंला में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक दिल्ली के 242 कंटेनमेंट ज़ोन में कल घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे पूरा किया गया। कुल 2.3 लाख लोगों का सर्वे किया गया।"
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राजधानी में ICU की बढ़ती संख्या पर चर्चा करने के लिए आज दोपहर 12:30 बजे अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। मंत्री सत्येंद्र जैन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसमें हिस्सा लेंगे, उनका COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद वो अस्पताल में भर्ती हैं। सिसोदिया और अधिकारियों की बैठक शाम 5 बजे होगी। बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में ICU की बढ़ती संख्या पर चर्चा होगी।
कर्नाटक के कलबुर्गी में एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के मालिक ने 3 महीनों के लिए अपनी 65 दुकानों का किराया माफ किया। कॉम्प्लेक्स के मालिक लक्ष्मीनारायण- "हर महीने 3,15,000 रुपये तक किराया आता था। COVID19 की वजह से यहां 3 महीने से किसी ने भी दुकान नहीं खोली थी, इसलिए किराया माफ कर दिया।"
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में लॉकडाउन के दौरान सिटी पुलिस कमिश्नर ने ड्रोन कैमरे से लॉकडाउन का जायज़ा लिया। सिटी पुलिस कमिश्नर ए. के. विश्वनाथन- "शहर के कई इलाकों में ड्रोन से सिर्फ निगरानी ही नहीं की जा रही है बल्कि ड्रोन में लगे स्पीकर से घोषणाएं भी की जा रही हैं।"
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 165 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,677 हो गई है जिसमें से 1,519 सक्रिय मामले हैं।
झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1919 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के सर्वाधिक 13,586 नए मामले सामने आए और 336 मौतें हुईं है। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,80,532 हो गई है। जिनमें 1,63,248 सक्रिय मामले है और 2,04,711 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से 12,573 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वडोदरा रेलवे स्टेशन पर स्वचालित कोच वाशिंग प्लांट (एसीडब्ल्रूपी) स्थापित किया जा रहा है। प्लांट मैनेजर परेश चावड़ा ने बताया कि यह ट्रेन को बाहर से 8-10 मिनट में साफ कर सकता है। इसके अलावा, यह पानी को दोबारा उपयोग में लाते हुए काम करता है, इससे पानी और समय दोनों की बचत होगी।
देश में कोरोना वायरस की बढ़ोतरी की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है। वायरस की वृद्धि दर में रिकॉर्ड 21 फीसदी गिरावट का दावा दो दिन चली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया है।
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए चेन्नई, तिरुवल्लुवर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू में 19 जून से 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा। तस्वीरें चेन्नई के एन.एस.के. नगर इलाके से।
मोहाली जिले में कोरोना से पॉजिटिव मरीजों का आना जारी है। शुक्रवार को जिले में 11 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 2 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। डेराबस्सी के भाखरपुर निवासी 34 वर्षीय डोलमा जो मनीमाजरा में नर्स है, मुबारकपुर निवासी 75 वर्षीय सत्या देवी, 55 वर्षीय मनीष रानी, 25 वर्षीय विनोद शर्मा और 27 वर्षीय मनोज शर्मा पॉजिटिव पाए गए हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मणिपुर में कोरोना वायरस के 54 नए मामले दर्ज़ किए गए। सभी अन्य राज्यों से लौटे थे। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 606 है जिसमें से 407 सक्रिय मामले और 199 ठीक हैं।
असम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 166 ताजा मामले सामने आए । इनमें सेना के शिविर के 25 लोग शामिल हैं । सरकार के मंत्री ने इसकी जानकारी दी । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि नये मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,861 हो गई। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या नौ हो गई। अब तक सामने आई नौ मौतों में से तीन मरीजों को कैंसर भी था। मंत्री ने कहा कि बृहस्पतिवार की रात 84 और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के एक गांव में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के बाद गांव को जब ‘हॉट-स्पॉट’ घोषित कर दिया गया तो यह जानकारी पाकर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर कुमार आगरा और मथुरा के आधा दर्जन साथियों के साथ वहां पहुंचकर हंगामा करने लगे। इसपर पुलिस ने उन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक यह घटना मंगलवार शाम की है। वृन्दावन कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि भदाल गांव में वापस आए एक प्रवासी की जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उस गांव को ‘हॉट-स्पॉट’ घोषित कर सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही के विरोध में आए भीम आर्मी सेना के प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर कुमार अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे तथा गांव में जबरन घुसने की कोशिश करने लगे।
केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक गलत सूचना अभियान चलाया जा रहा है और एक केंद्रीय मंत्री भी इसका हिस्सा है। “आपदा के दौरान जनता के स्वास्थ्य पर राजनीति करने की कोशिश न करें। जब लोग दूसरे राज्यों से आ रहे हैं तो हमारी सुरक्षा को कम करने के लिए कुछ प्रयास किए जा रहे हैं।” “हम वापस आ रहे सभी प्रवासियों का स्वागत करते हैं, चाहे वे विदेश से आ रहे हों या अन्य राज्यों से, वे बीमार हों या नहीं, और हम सबका ज़रूरी उपचार करेंगे। हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। साथ ही, कोविड के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार को सतर्क रहना चाहिए। यदि हम पर्याप्त सावधानी नहीं बरतते हैं, तो बीमारी का प्रसार नियंत्रण से बाहर हो जाएगा। केंद्र को संक्रमित लोगों के लिए अलग उड़ानों की व्यवस्था की संभावना भी देखनी चाहिए। फ़िलहाल जो लोग विदेश से यहां आते हैं उनमें से 1.5% कोविड पॉज़िटिव हैं। जब यात्रियों की संख्या 200,000 से अधिक बढ़ जाती है, तब कोविड रोगियों की संख्या में भारी वृद्धि होने की संभावना है और इससे सामुदायिक प्रसार हो सकता है।“