Coronavirus Highlights : देश में कोरोनावायरस की चपेट में आम आदमी, स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अब पैरामिलिट्री जवान भी आ गए हैं। गुरुवार को बीएसएफ के एक जवान की कोरोना से मौत हो गई। इससे पहले 4 मई को भी एक जवान की सफदरजंग अस्पताल में जान गई थी। मौत के बाद डॉक्टरों ने उसका सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट कल देर रात को ही पॉजिटिव आई थी। अपने जवानों की कोरोना से मौत पर बीएसएफ ने बयान जारी कर शोक जताया है। गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना से बीएसएफ के 155 जवान संक्रमित हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा दिल्ली और त्रिपुरा के केस हैं।

देशभर में कोरोनावायरस से मौतों और संक्रमण के नए केसों का सामने आना जारी है। देश में अब तक जितने भी केस आ रहे हैं, उनमें एक बड़ी संख्या महाराष्ट्र से आए नए मामलों की है, जहां अब तक 16 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। गुरुवार को भारत में 3582 नए केस दर्ज हुए। इनमें अकेले महाराष्ट्र में ही 1233 केस आए।  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 10 दिनों में संक्रमितो की संख्या दो गुना पहुंच गई है। जहां 26 अप्रैल को राज्य में कुल 5194 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वहीं 10 दिनों में यह संख्या 10,527 पहुंच गई है।  महाराष्ट्र में अब तक 651 लोगों की जान गई है।

Rajasthan Coronavirus LIVE Updates

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देशवासियों के साथ कोरोना वॉरियर्स को संबोधित किया। उन्होंने बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत इस कठिन घड़ी मे मानवता के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा इस वक्त सबसे बड़ी सेवा है। भगवान बुद्ध की यह सीख आज भी प्रासंगिक है। पीएम ने कोरोना वॉरियर्स से कहा कि यह संकट की घड़ी सहायता करने के लिए है। जितना भी संभव हो मदद के लिए हाथ बढ़ाएं।

 

Live Blog

20:47 (IST)07 May 2020
गुरुग्राम: 6 निजी अस्पतालों का जिला प्रशासन ने अधिग्रहण किया

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने जिले के 6 निजी अस्पतालों अधिग्रहण कर लिया है। इन अस्पतालों में 600 आईसोलेशन बेड की व्यवस्था कर ली गई है। अब यहां कोरोना संक्रमितों को उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा। 

20:32 (IST)07 May 2020
महाराष्ट्र में 72 कैदियों और सात स्टाफ के लोगों को कोरोना

मुंबई के आर्थर रोड जेल  के 72 कैदियों और 7 स्टाफ कर्मचारियों को कोरोना हो गया है। इन सभी लोगों को जीटी हॉस्पिटल और सेंट जॉर्ज हॉपिटल में भर्ती कराया जाएगा। महाराष्ट्र जेल अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

19:46 (IST)07 May 2020
Jammu Kashmir Corona Virus Live Update: राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 793 हुई

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 793 हो गई है।

19:19 (IST)07 May 2020
मुम्बई में तैनात सीआईएसएफ कर्मी की कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मौत

मुम्बई में तैनात सीआईएसएफ के 55 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 32 कर्मियों का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि मृतक मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात था। मुम्बई के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। अर्धसैनिक बल का यह चौथा कर्मी है, जिसकी कोविड-19 के कारण जान गई है। इनमें से दो सीमा सुरक्षा बल के और एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कर्मी था।

18:46 (IST)07 May 2020
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक और मामला सामने आया

हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया, जिससे प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 47 हो गयी है । मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीवानंद चौहान ने बताया कि एक महिला में कोविड—19 के संक्रमण की पुष्टि हुयी है । महिला के 21 साल के बेटे की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंगलवार को मृत्यु हो गई थी। उसे गुर्दे की समस्या थी। महिला को शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में पृथक—वास में रखा गया है ।

18:19 (IST)07 May 2020
मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए क्लीनिकों का चक्कर लगा रहे हैं प्रवासी मजदूर

मुम्बई और आसपास के क्षेत्रों में हजारों लोग पिछले कुछ दिनों से चिकित्सा प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए क्लीनिकों का चक्कर लगा रहे हैं, ताकि उन्हें अपने मूल स्थानों की यात्रा करने के लिए पास मिल सके। इनमें ज्यादातर प्रवासी कामगार हैं। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और कुछ छात्र, तीर्थयात्री और अन्य लोग यहां फंसे हुए हैं। केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते से प्रतिबंधों में ढील दी है और रेलवे ने प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। ऐसे में अब वे जल्द से जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं।

18:04 (IST)07 May 2020
तृणमूल सांसद ने दिया बेटी को जन्म नाम रखा, कोरोना

पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस सांसद अपारूपा पोद्दार ने लॉकडाउन के बीच बेटी को जन्म दिया। सांसद ने अपनी बेटी का नाम कोरोना रखा है। पोद्दार आरामबाग से दूसरी बार सांसद चुनी गई हैं।

17:43 (IST)07 May 2020
जून-जुलाई तक अपने पीक पर होंगे कोरोना के मामले

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कोरोना के मामले जून और जुलाई में अपने पीक पर होंगे। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि इस बीमारी के बारे में कुछ भी पूर्वानुमान लगाना मुश्किल है।

17:22 (IST)07 May 2020
शराब कोरोना वायरस का टीका नहीं हैः शिवसेना

शिवसेना ने मुंबई की शराब की दुकानों के बाहर इस हफ्ते भारी भीड़ लगने पर बृहस्पतिवार को नाखुशी जताई और कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि शराब कोरोना वायरस का टीका नहीं है। शिवसेना के " मुखपत्र" सामना में छपे एक संपादकीय में कहा गया है कि शराब बिक्री के माध्यम से 65 करोड़ रुपये की आय अर्जित करने के लिए "65,000 कोरोना वायरस संक्रमण मामलों को खरीदना" उचित नहीं है। लेख में कहा गया है कि लोगों ने शराब की दुकानों पर जमा होने के दौरान एक दूसरे से दूरी बनाने के नियम का पालन नहीं किया।

16:49 (IST)07 May 2020
शराब की ऑनलाइन बिक्री के लिये दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका

दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर आप सरकार को कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए शराब की ऑनलाइन बिक्री शुरू करने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। इसमें दलील दी गई है कि राजधानी में इस सप्ताह शराब की बिक्री शुरू होने के बाद से लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते हुये शराब की दुकानों के बाहर कतार लगायी है जिससे जिससे इस संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

16:32 (IST)07 May 2020
प्रवासी श्रमिकों को लेकर रात आठ बजे रवाना होगी दिल्ली से पहली विशेष ट्रेन

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की वजह से लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय राजधानी से पहली विशेष ट्रेन करीब 1,200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बृहस्पतिवार रात आठ बजे उनके गृह राज्य मध्य प्रदेश रवाना होगी। ये श्रमिक बंद की वजह से यहां फंसे हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ दिल्ली के आश्रय गृहों में रह रहे मध्य प्रदेश के करीब 1,200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर यह ट्रेन उनके गृह राज्य रवाना होगी।’’ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में फंसे बिहार और उत्तर प्रदेश के वैसे प्रवासी श्रमिक जो अपने घर लौटने की इच्छा रखते हैं, उन्हें गृह राज्य भेजने के लिए दिल्ली सरकार इन दोनों राज्यों की सरकार से भी बातचीत कर रही है।

15:49 (IST)07 May 2020
एयर इंडिया की फ्लाइट से भारत लाए जाएंगे अबुधाबी में फंसे लोग

कोरोनावायरस संकट के बीच दुनियाभर में फंसे भारतीयों को लाने का काम आज से शुरू होगा। इसके लिए देशभर के एयरपोर्ट्स पर फ्लाइटों और बंदरगाहों पर शिप का इंतजाम कर दिया गया है। गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात से पहली फ्लाइट भारतीय नागरिकों को लेकर आएगी। बता दें कि भारत में लॉकडाउन की वजह से सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई थीं, इसके चलते अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों को लाने का इंतजाम नहीं हो पाया था। सिर्फ उन देशों से ही लोगों को लाया गया, जहां हालात गंभीर हो गए थे। इनमें चीन, इटली और ईरान शामिल हैं।

15:10 (IST)07 May 2020
राजस्थानः कोरोना के आज 45 नए मामले, राज्य में अब तक 3400 संक्रमित

राजस्थान में आज कोरोना संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3400 पहुंच गई है। इसके अलावा राजस्थान में अब तक 95 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। हालांकि, 1565 लोग ठीक हो कर घर लौटे हैं।

14:50 (IST)07 May 2020
मालदीव से कल 750 भारतीयों को लेकर लौटेगा आईएनएस जलाश्व

भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस जलाश्व कल मालदीव से 750 भारतीयों को लेकर रवाना होगा। यह युद्धपोत केरल के कोच्ची में डॉक होगा। भारत सरकार ने ऑपरेशन सेतु समुद्रम के तहत भारतीय नौसेना के शिप और युद्धपोतों से देशवासियों को निकालना शुरू किया है।

14:29 (IST)07 May 2020
यूपीः आगरा सेंट्रल जेल में कोरोनावायरस से संक्रमित मिला कैदी, जेल में बंद 14 क्वारैंटाइन

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक और डराने वाली खबर सामने आ रही है। यहां की सेंट्रल जेल में एक कैदी की टेस्ट रिपोर्ट RT-PCR टेस्ट में पॉजिटिव आई है। इस बारे में आगरा सेंट्रल जेल के सीनियर सुपरिटेंडेंट ने राज्य के डीजी (जेल) को पत्र लिखा है। फिलहाल संक्रमित कैदी के संपर्क में आने वाले 14 अन्य कैदियों को क्वारैंटाइन किया गया है।

13:57 (IST)07 May 2020
कोरोना से नहीं उबर पा रहा Uber, अब 3,700 कर्मचारियों की छंटनी का लिया फैसला

कोरोना के संकट में दुनिया की दिग्गज कैब ऐग्रिगेटर कंपनी उबर की हालत लगातार खराब हो रही है। कंपनी ने अब 3,700 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लिया है। इसके साथ ही अगले दो सप्ताह में 180 ड्राइवर सर्विस सेंटरों को बंद करने का भी ऐलान कर दिया है। कंपनी का कहना है कि कोरोना संकट से रेवेन्यू बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ऐसे में लागत में कमी के मकसद से यह फैसला लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

13:25 (IST)07 May 2020
केरल से अबुधाबी जाएगी प्रवासियों को लेने वाली फ्लाइट

भारत में लॉकडाउन 3.0 के ऐलान के साथ ही विदेश मंत्रालय ने ऐलान किया था कि वह जल्द ही अपने नागरिकों को दूसरे देशों से निकालना शुरू करेगा। इस मिशन को 'वंदे भारत मिशन' नाम दिया गया है। एयर इंडिया 12 देशों से करीब 15000 भारतीयों को लाने के लिए पहले फेज में 13 मई तक 64 उड़ानें संचालित करेगी। बताया गया है कि 13 मई के बाद निजी एयरलाइंस भी इस काम से जुड़ सकती हैं।

13:07 (IST)07 May 2020
आंध्र प्रदेशः पिछले 24 घंटे में दो की मौत और 56 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 56 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 1833 पहुंच गई है। इसी दौरान 51 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। अब तक कुल 780 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है। राज्य में संक्रमण से कुल 38 मौतें हुई हैं।

12:50 (IST)07 May 2020
केरलः घर जाने की मांग कर रहे प्रवासियों पर लाठीचार्ज

केरल के एर्नाकुलम में सड़कों पर उतर कर घर भेजे जाने की मांग कर रहे प्रवासी मजदूरों पर गुरुवार को पुलिस ने लॉठीचार्ज किया। गौरतलब है कि केरल से पहले गुजरात और मध्य प्रदेश में भी प्रवासी घर जाने के लिए पुलिस से भिड़ चुके हैं।

12:17 (IST)07 May 2020
महाराष्ट्रः मुंबई-नासिक हाईवे से पैदल ही गृह राज्य जा रहे हैं प्रवासी मजदूर

महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजदूर अब अपने घर लौटने के लिए मुंबई-नासिक हाईवे पर पैदल ही चल रहे हैं। पैदल जौनपुर जा रहीं प्रीति कुमारी ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं और मेरे साथ एक बच्चा है। आखिर मैं उसे कैसे खिलाउंगी, मैं उसे रास्ते में बिस्किट ही दे सकती हूं।

12:08 (IST)07 May 2020
तमिलनाडुः शराब की दुकानें खुलीं, लोगों की लंबी-लंबी लाइन लगीं

तमिलनाडु सरकार के शराब की दुकान खोलने के फैसले के बाद धरमपुरी के जक्कमपट्टी गांव में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुट गई। इसके अलावा राज्य में कई और जगहों पर भी लोगों की लाइनें देखी गईं। तिरुवल्लूर में भी लोग शराब की दुकान के बाहर सुबह से ही कतार में खड़े हुए हैं।

11:42 (IST)07 May 2020
मालदीव में फंसे भारतीयों को लाने के लिए INS जलाश्व तैयार

भारत का युद्धपोत आईएनएस जलाश्व पहले चरण में मालदीव में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए तैयार किया जा रहा है। मालदीव में भारतीय हाई-कमीशन के मुताबिक, ऑपरेशन सेतु समुद्रम के तहत इसे माले बंदरगाह की तरफ रवाना कर दिया गया, जहां से पोत कल तक सभी को लेकर लौट आएगा।

11:19 (IST)07 May 2020
मध्य प्रदेशः फैक्ट्रियां खुलेंगी, मजदूरों को होगी 72 घंटे ओवरटाइम की इजाजत

मध्य प्रदेश को लॉकडाउन के चलते भारी आर्थिक घाटा हुआ है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैसला किया है कि राज्य में फैक्ट्रियों को दोबारा चालू किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए मजदूरी कानून में बदलाव की भी बात कही। फैक्ट्रियों में अब कम से कम प्रतिबंधों के साथ ज्यादा उत्पादन होगा। सरकार कामगारों के वर्किंग ऑवर्स भी बढ़ा सकती है और हर हफ्ते 72 घंटों तक ओवरटाइम की इजाजत दी जा सकती है।

10:53 (IST)07 May 2020
पश्चिम बंगाल के केंद्र का पत्र- आपके यहां टेस्टिंग कम, मौतों की दर ज्यादा

गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया, “राज्य की आबादी के लिहाज से टेस्टिंग रेट कम और मौतों की दर काफी (13.2%) ज्यादा है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर रैंडम टेस्टिंग की जरूरत है। संक्रमण की निगरानी और टेस्टिंग दोनों कमजोर हैं।” चिट्ठी में स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमले का भी जिक्र किया गया। इसमें कहा गया, “कोलकाता और हावड़ा में कुछ खास स्थानों पर लॉकडाउन का उल्लंघन हुआ। कोरोना वॉरियर्स पर हमला भी किया गया। लॉकडाउन का सख्ती से पालन जरूरी है।” 

10:25 (IST)07 May 2020
तमिलनाडुः आज से खुलेंगी शराब की दुकानें, भीड़ जुटना शुरू

तमिलनाडु सरकार ने 7 मई से राज्य में सभी सरकारी शराब की दुकानों को खोलने का ऐलान किया था। गुरुवार सुबह से ही लोगों की भीड़ शराब की दुकानों के बाहर जुट गई। लोग कई किलोमीटर लंबी लाइन लगाकर शराब खरीदने के लिए खड़े दिखाई दिए। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी भी दर्ज की गई।

09:51 (IST)07 May 2020
प्रवासी मजदूरों को मध्य प्रदेश लेकर जाएगी दिल्ली की पहली श्रमिक ट्रेन

दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि आज 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन केंद्र शासित प्रदेश से रवाना होगी। यह ट्रेन दिल्ली के शेल्टर होम्स में रह रहे मध्य प्रदेश के लोगों को लेकर जाएगी।

09:19 (IST)07 May 2020
हमें अपना दीपक स्वयं बनने की जरूरतः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "प्रत्येक जीवन की मुश्किल को दूर करने के संदेश और संकल्प ने भारत की सभ्यता को, संस्कृति को हमेशा दिशा दिखाई है। भगवान बुद्ध ने भारत की इस संस्कृति को और समृद्ध किया है। वो अपना दीपक स्वयं बनें और अपनी जीवन यात्रा से दूसरों के जीवन को भी प्रकाशित कर दिया। आपने इस समारोह को कोरोना वैश्विक महामारी से मुकाबला कर रहे पूरी दुनिया के हेल्थ वर्कर्स और दूसरे सेवा-कर्मियों के लिए प्रार्थना सप्ताह के रुप में मनाने का संकल्प लिया है। करुणा से भरी आपकी इस पहल के लिए मैं आपकी सराहना करता हूं।"

09:17 (IST)07 May 2020
संकट में पड़े लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है भारतः पीएम मोदी

भारत आज प्रत्येक भारतवासी का जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास तो कर ही रहा है, अपने वैश्विक दायित्वों का भी उतनी ही गंभीरता से पालन कर रहा है। आज भारत निस्वार्थ भाव से, बिना किसी भेद के, अपने यहां भी और पूरे विश्व में, कहीं भी संकट में घिरे व्यक्ति के साथ पूरी मज़बूती से खड़ा है।