COVID-19 India Tracker HIGHLIGHTS: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब में एक बार फिर संक्रमण के केस बढ़े हैं। केंद्र सरकार ने हाल ही में राज्य सरकारों को इजाजत दी थी कि वह दूरे राज्यों में फंसे अपने नागरिकों को ला सकते है। इसके बाद पंजाब सरकार ने हाल ही में महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हुजुर साहिब से करीब 3100 श्रद्धालुओं को बुलवा लिया था। गुरुवार तक इनमें से 300 तीर्थयात्रियों की टेस्टिंग हुई। पंजाब के मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मिनिस्टर ओम प्रकाश सोनी ने बताया कि इन 300 में से 76 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
इससे पहले पंजाब ने संक्रमण के मामलों की स्थिर गति के बावजूद लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। राज्य सरकार यहां 2 हफ्ते तक लॉकडाउन बढ़ाएगी। हालांकि, रेड जोन के अलावा सभी क्षेत्रों को कुछ न कुछ छूट दी जाएगी। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि एक्सपर्ट्स और डॉक्टर मई के अंत तक प्रतिबंध चाहते हैं। लेकिन उन्होंने ग्रीन जोन इलाकों में दुकानों को खोलने की छूट का ऐलान किया है। इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राज्य में 7 मई तक बिना किसी छूट के लॉकडाउन जारी रखने की बात को कहा।
Follow Jansatta Covid-19 tracker
देश में कोविड-19 महामारी की वजह से गुरुवार शाम से अब तक 67 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,075 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम से बृहस्पतिवार तक संक्रमण के 1,823 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमण के कुल 33,610 मामले हो गए। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 24,162 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 8,372 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। देश में कुल संक्रमित लोगों में से 111 विदेशी नागरिक हैं। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक 24.90 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।’
बिहार से जुड़ी कोरोना की सभी खबरें जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


कर्नाटक में 30 अप्रैल शाम 5 बजे से लेकर आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 576 पहुंच गई है। राज्य में अब तक 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि 235 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस लाने पर आला-अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। गौरतलब है कि जहां कई राज्य दूसरे राज्यों से अपने मजदूरों और छात्रों को वापस ला चुके हैं। वहीं नीतीश कुमार ने लॉकडाउन और कोरोना संकट का हवाला देते हुए प्रवासियों को 3 मई से पहले वापस लाने से इनकार कर दिया था।
आंध्र प्रदेश में दो दिन तक कोरोना से कोई मौत न होने के बाद शुक्रवार को फिर दो लोगों की मौत की खबर आई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दो लोगों की जान गई है, जबकि 60 नए मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब पॉजिटिव केसों की संख्या 1463 पहुंच गई है। वहीं, कुल मृतकों का आंकड़ा 33 हो गया है।
कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए कई विधायकों द्वारा अपनी विधायक निधि से कुछ रकम वायरस से बचाव के कार्यों में खर्च करने के लिए दान दी गई थी। अब विधायक दान की गई विधायक निधि की रकम वापस मांग रहे हैं। जिससे प्रशासन भी चिंतित है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गोपामऊ विधानसभा का है। जहां के भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपए कोरोना फंड में दिए थे। अब उन्होंने हरदोई जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कहा है कि उनके दिए पैसों का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है इसलिए उनकी विधायक निधि का पैसा वापस किया जाए। पढ़ें पूरी खबर
आंध्र प्रदेश सरकार शुक्रवार को लॉकडाउन के चलते गुजरात में फंसे मछुआरों को बसों के जरिए वापस ले आई। कृष्णा जिले में सभी बसों को चेकिंग के लिए रोका गया। इसके बाद उन्हें गंतव्य स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया।
गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण के बीच प्रशासन चुस्ती दिखाते हुए प्रभावित इलाकों को सील कर रहा है। हालांकि, अब स्थानीय लोगों का गुस्सा लॉकडाउन में बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार देर रात गोधरा के पंचमहल इलाके में पुलिस और स्थानीय लोग आपस में भिड़ गए। एसपी लीना पाटिल ने बताया कि अधिकारी कुछ कंटेनमेंट जोन की बैरिकेडिंग में जुटे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी की। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
महाराष्ट्र में मुंबई के बाद पुणे कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 12 घंटों में जिले में 3 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ जिले में अब तक 95 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। यहां संक्रमितों का आंकड़ा भी मुंबई के बाद सबसे ज्यादा है।
पंजाब में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले के बीच अमृतसर में लोग बड़ी संख्या में आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए सड़कों पर एक साथ उतर आए। इसके चलते कई जगहों पर भीड़ देखी गई।
कोरोनावायरस से राजस्थान में आज 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब कुल मौतों की संख्या 61 हो गई है, जबकि पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 2617 पर पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदान ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसमें राज्यों में कोरोना संक्रमण के आधार पर प्रभावित जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के आधार पर बांटने की बात कही गई है। पत्र में लिखा है कि चूंकि देश में रिकवरी रेट काफी बेहतर हैं, इसलिए अब जिलों को मानकों के आधार पर अलग-अलग जोनों में बांटा जाएगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचे। यहां उद्धव और राज्यपाल समेत उनके स्टाफ के लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा और मास्क लगाकर एक-दूसरे से भेंट की।
हरियाणा सरकार लगातार दिल्ली से सटी सीमाओं को सील करने में जुटी है। दो दिन पहले फरीदाबाद की सीमाओं को सील करने के बाद आज सुबह 10 बजे से गुड़गांव और दिल्ली का बॉर्डर भी बंद किया जाएगा। इसके बाद दिल्ली में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी और आम नागरिक इस बॉर्डर से आवाजाही नहीं कर पाएंगे। सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही यहां से जाने की इजाजत होगी।
राजस्थान के संगोड से विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राज्य में शराब की दुकानें खोले जाने की वकालत की है। विधायक ने कहा है कि जब अल्कोहल से हाथ धोने से कोरोनावायरस खत्म हो जाता है, तो शराब पीने से यह गले से भी निकल जाएगा।
महाराष्ट्र में प्लाज्मा थैरेपी के तहत इलाज कराने वाले पहले मरीज की बुधवार को ही मौत हो गई। मृतक की उम्र 53 साल थी। उसे लीलावती अस्पताल में ही प्लाज्मा थैरेपी दी गई थी। हालांकि, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
हरियाणा के फरीदाबाद प्रशासन ने दो दिन पहले ही दिल्ली से लगे अपने बॉर्डर को सील करने का फैसला किया था। सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही आने-जाने की अनुमति है। जिसके चलते सरकारी कामों से जुड़े लोग और आम आदमी को सीमा से ही लौटा दिया जा रहा है।
नॉर्दर्न रेलवे में अस्थायी नर्सों के लिए खाली पड़े 35 पदों के लिए गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंटरव्यू हुए। एक उम्मीदवार ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते लगे लॉकडाउन के बीच लोगों को ऑनलाइन इंटरव्यू का विकल्प दिया गया था। एक तीन सदस्यीय कमेटी ने इंटरव्यू का आयोजन किया।
दिल्ली की गाजीपुर मंडी में सैकड़ों की संख्या में लोग सब्जी और फलों की खरीदारी के लिए जुटे। इस दौरान न तो लॉकडाउन और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही ठीक ढंग से पालन हुआ। प्रशासन भी अपने इंतजामों में बेबस नजर आया।
रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने कहा है कि वह जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा है कि वह पृथकवास में रहेंगे। प्रथम उप प्रधानमंत्री आंद्रेई बेलौसोव अस्थायी रूप से मिशुस्तीन का कार्यभार संभालेंगे, हालांकि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि वह प्रमुख मुद्दों को लेकर संपर्क में रहेंगे। जनवरी में 54 वर्षीय मिशुस्तीन को प्रधानमंत्री नामित किया गया था।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पिछले एक महीने से ज्यादा समय से लागू लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न भागों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए राज्यों ने बृहस्पतिवार को तैयारी शुरू कर दी।राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का दूसरा चरण रविवार को खत्म हो रहा है ऐसे में लोग आगे इस पर और स्पष्टता के लिए सरकार के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं।
लॉकडाउन के कारण पिथौरागढ जिले में फंसे करीब 1352 नेपाली नागरिकों को बृहस्पतिवार को झूलाघाट, चार्चा और बालाकोन में बने सीमा पुलों के जरिए अपने देश जाने की अनुमति दे दी गयी। पिथौरागढ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे ने बताया, ‘‘पिथौरागढ, धारचूला, बरम, जैमिनी और बालाकोन स्थानों में बने छह शिविरों में रह रहे नेपाली नागरिकों को बसों के जरिए सीमा पुलों तक ले जाया गया और नेपाली अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया।'’
गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 313 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक 4,395 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 17 और लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक संक्रमण से 214 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे में आए 313 नए मामलों में से 249 मामले अकेले अहमदाबाद से ही आए हैं। वहीं वड़ोदरा से 19, सूरत से 13, गांधीनगर से 10, पंचमहाल से 10 और भावनगर से चार नए मामले आए हैं।’’
दिल्ली उच्च न्यायालय केंद्रीकृत एयर कंडीशनर की जगह पंखे लगाने पर विचार कर रहा है क्योंकि ऐसी आशंका है कि अगर कोई कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति एसी क्षेत्र में प्रवेश करता है, तो उसके सांस के जरिये बाहर निकला वायरस वहां फैल सकता है और दूसरों को संक्रमित कर सकता है। उच्च न्यायालय द्वारा गठित एक समिति चुनौतियों के समाधान के लिए एक चरणबद्ध योजना पर विचार-विमर्श कर रही है। समिति में चार न्यायाधीश शामिल हैं।
केरल के कासरगोड में एक टेलीविजन पत्रकार के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने जिला कलेक्टर, उनके चालक और गनमैन को पृथक वास में जाने की सलाह दी है। जिला कलेक्टर ने कुछ ही दिन पहले टेलीविजन पत्रकार को इंटरव्यू दिया था। जिला कलेक्टर डी सजीथ बाबू ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘ मैंने पत्रकार को 19 अप्रैल को इंटरव्यू दिया था। वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं । मेरे साथ, मेरे ड्राइवर और गनमैन को भी खुद से पृथक वास में जाने की सलाह दी गयी है।’’
तमिलनाडु में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी है और राज्य में बृहस्पतिवार को 161 नए मामले सामने आए। यह संख्या एक दिन में सामने आने वाले मामलों में अब तक सर्वाधिक है। इसके साथ ही, राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,323 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने बुलेटिन में कहा कि आज दो महीने की एक बच्ची और 81 वर्षीय एक बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित पाए गए। इसने कहा कि अब तक 1,258 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। लोगों के ठीक होने के मामले में चेन्नई सबसे ऊपर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये स्थानीय निवेश बढ़ाने के साथ साथ अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने के विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बैठक की। बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी कि देश में मौजूदा औद्योगिक भूमि, भूखंडों, परिसरों आदि में परखे हुये, तैयार बुनियादी ढांचे के काम को बढ़ावा देने के लिये एक योजना विकसित की जानी चाहिये और इन्हें जरूरी वित्तीय समर्थन भी उपलब्ध कराया जाना चाहिये।
दिल्ली उच्च न्यायालय में बृहस्पतिवार को एक याचिका दाखिल कर दूरसंचार कंपनियों और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईएसपी) को उन दफ्तरों, दुकानों या व्यापारिक प्रतिष्ठानों से बिल का पैसा नहीं वसूलने का निर्देश देने की मांग की गयी जो कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन में अनिवार्य रूप से बंद हैं। एक वकील ने अधिवक्ता अमित साहनी की मदद से याचिका दाखिल की जिन्होंने बताया कि इस पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है।
लॉकडाउन के कारण फंसे और किसी तरह अपना गुजारा कर रहे 23 वर्षीय आमिर सोहेल को अब बस घर जाना है, अपने बेटे को गले लगाना है और घर के आंगन में चारपाई डालकर सुख की नींद सोना है, अब उसका मन नहीं लग रहा है। बिहार में मुजफ्फरपुर के रहने वाले सोहेल को केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद अब उस बस का इंतजार है, जो उन्हें अपने घर, अपनों तक ले जाएगी। गुजरात के सूरत में पेशे से दर्जी का काम करने वाला सोहेल पिछले 40 दिन से खाने और खुद को जिंदा रखने की कोशिश करते-करते थक चुका है, अब बस उसे अपनी सरकार की उस बस का इंतजार है जो उसे सूरत से मुजफ्फरपुर ले जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी कर राज्य के भीतर फंसे हुए लोगों के आवागमन के लिए सभी जिलाधीश को नोडल प्राधिकार नियुक्त किया है। नोडल प्राधिकार अपने-अपने जिले में फंसे हुए लोगों के नाम दर्ज करेंगे और यह सूची जिलाधीश को सौंपी जाएगी। फंसे हुए लोगों के समूह को नोडल प्राधिकार द्वारा दिए गए पत्र की प्रति को साथ रखना होगा । अधिसूचना में कहा गया है अंतर-राज्यीय आवागमन के लिए भेजने वाले और आगमन वाले राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश एक-दूसरे से संपर्क में रहेंगे और सड़क मार्ग से उनके आवागमन के लिए आपसी तौर पर सहमति जताएंगे।
कर्नाटक कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि दोनों सरकारों ने जनता और खासकर किसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जोकि लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित हैं। लॉकडाउन के मद्देनजर विपक्षी दलों के नेताओं और किसानों के साथ बैठक के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने में सरकार का पूरी तरह सहयोग किया लेकिन '' वह (सरकार) लोगों की आर्थिक सहायता के लिए कुछ नहीं कर रहे थे।''
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 22 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 557 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मध्यान्ह स्थिति रिपोर्ट में बताया, "कल शाम से आज दोपहर तक कोरोना वायरस के 22 मामलों की पुष्टि हुई है... आज की तारीख तक 557 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 21 लोगों की मौत और 223 को अस्पताल से छुट्टी देना शामिल है।" 22 नए मामलों में से 14 बेलगावी के, तीन बेंगलुरु शहरी के, दो विजयपुरा के, और एक-एक दावणगेरे, दक्षिण कन्नड़ और तुमकुर का है।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 71 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ राज्य में अब इस महामारी के मरीजों की कुल संख्या 1,403 हो गई है। सरकार ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 बुलेटिन में कहा कि पिछले छह दिन से मृतकों की संख्या 31 पर ही सीमित है तथा पिछले 24 घंटे में 34 और रोगी ठीक होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं। इसने कहा कि राज्य में अब तक कुल 321 मरीज ठीक हो चुके हैं और राज्य में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1,051 है।
सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश भर में लागू लॉकडाउन (बंद) के बीच नजदीकी जनऔषधि केंद्र तक पहुंचने के लिए 3.25 लाख से अधिक लोग 'जनऔषधि सुगम' मोबाइल एप का उपयोग कर रहे हैं। रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस एप के जरिये लोगों को नजदीकी जनऔषधि केंद्र में सस्ती जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता और उनकी कीमत पता करने में मदद मिल रही है। यह एप भारतीय पीएसयू फार्मा ब्यूरो (बीपीपीआई) ने तैयार की है।
निजी विमानन कंपनी विस्तार ने उड़ान के दौरान दी जाने वाली सेवाओं में अस्थाई रूप से कुछ बदलाव किये हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि लॉकडाउन (बंद) के बाद परिचालन शुरू होने पर उड़ान के दौरान शारीरिक संपर्क वाले बिंदुओं को 80 प्रतिशत तक कम करने के लिए उसने बदलाव किए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लॉकडाउन के बाद परिचालन शुरू होने पर यात्रियों और चालक दल के बीच शारीरिक संपर्क कम करने के लिए वह खाने के विकल्पों को कम करेगी। विमान के भीतर उत्पादों की बिक्री, स्वागत पर दिए जाने वाले पेय, गर्म खाने और गर्म पेय की सेवा बंद करेगी।
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि तीन मई को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सामान्य स्थिति बहाल करने और राज्य की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए महाराष्ट्र के उन सभी इलाकों में औद्योगिक गतिविधियां जल्द शुरू करने के लिए कदम उठाये जाएंगे जो कोविड-19 से प्रभावित नहीं हुए हैं। फेसबुक लाइव पर पवार ने कहा कि कोरोना वायरस हॉटस्पॉट मुंबई और पुणे के संदर्भ में अलग फैसले लिए जा सकते हैं। पवार ने कहा कि सभी छूट सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए दी जानी चाहिए ताकि इस जानलेवा वायरस को सभी से दूर ही रखा जाए।
इससे पहले पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों के बाद अब आवश्यक आपूर्ति से जुड़े विक्रेता भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली की आजादपुर मंडी से जुड़े 4 नए विक्रेताओं की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े कुल 15 विक्रेता संक्रमित मिले हैं। इसे लेकर अब प्रशासन में खौफ का माहौल है।
मेघालय सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य के 11 जिलों में से 10 को 'ग्रीन जोन' घोषित किया और वहां अंतर जिला आवाजाही की इजाजत दे दी। शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इन जिलों में कोविड-19 का कोई भी मामला सामने नहीं आने के कारण यह फैसला लिया गया है। कोरोना वायरस के सभी 12 मामले और एक मौत राज्य की राजधानी के हैं जो पूर्वी खासी पर्वत जिले में आती है।
उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार मरीजों, जिन्हें मलेरिया निरोधी दवाएं - हाइड्रानिक्सक्लोरोक्वीन तथा एंटीबायोटिक एजिथ्रोमाइसिन मिला कर दी जा रही हैं, के इलाज के दिशा-निर्देशों में किसी प्रकार के बदलाव का निर्देश देने से बृहस्पतिवार को इंकार कर दिया। न्यायालय ने कहा कि वह इसका विशेषज्ञ नहीं है। न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने गैर सरकारी संगठन ‘पीपुल फॉर बेटर ट्रीटमेन्ट’ की याचिका पर वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से सुनवाई करते हुये कहा कि कोविड-19 के उपचार के लिये अभी तक कोई दवा नहीं है और डाक्टर अलग अलग तरीके अपना रहे हैं।
गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को अनुमति दी है कि वे दूसरे राज्यों में फंसे अपने प्रवासी मजदूरों और छात्रों को बसों के जरिए वापस ला सकते हैं। इस पर गुरुवार को तेलंगाना के मंत्री श्रीनिवास यादव ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में हमारे 2 करोड़ लोग फंसे हैं। आखिर कैसे इतने लोगों को 3-4 दिन में बस के जरिए गर्मी में लाया जाएगा। सरकार को ट्रेन चलानी चाहिए। वह ज्यादा बेहतर तरीका है प्रवासियों को लाने का।
तमिलनाडु में लॉकडाउन को ताक पर रखकर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में लोग अपने निजी वाहनों पर सड़कों पर निकले। दरअसल, मुख्यमंत्री ई पलानिसामी ने ऐलान किया था कि राज्य में आवश्यक सामानों के लिए सुबह 6 से लेकर शाम 5 बजे तक दुकानें खुलेंगी। इसके चलते दोपहर से ही सैकड़ों लोग कोयंबटूर में सड़कों पर खरीदारी के लिए निकल आए।