भारत में कोरोनावायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, देश में टेस्टिंग के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हुआ है। पिछले बुधवार से गुरुवार के बीच पहली बार भारत में 9 लाख 18 हजार टेस्ट हुए हैं। इस लिहाज से भारत जल्द ही कोरोना टेस्टिंग में प्रतिदिन 10 लाख के आंकड़े को छूने के करीब आ गया है। बता दें कि 1 अगस्त तक देश में हर दिन 4 से 5 लाख टेस्ट प्रतिदिन ही हो रहे थे। हालांकि, बीते 20 दिनों में आईसीएमआर ने इस क्षमता को दोगुना कर लिया है।
देश में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 69 हजार 652 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसी के साथ भारत में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 लाख के पार हो गई। इतना ही नहीं देश में पिछले एक दिन में 977 लोगों की जान भी गई है और अब कुल मौतों का आंकड़ा 53 हजार 866 पर पहुंच गया है। इस लिहाज से भारत अभी दुनिया में कोरोना से मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है।
देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 6 लाख 28 हजार के पार हो गई है। वहीं, 24 घंटे में 346 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 21,033 हो गई है। देश के कुल मौतों में एक-तिहाई से ज्यादा हिस्सा महाराष्ट्र का ही है।
बिहार में संक्रमण के मामले 1 लाख के पार, जानें ताजा हालात
संक्रमित राज्यों में दूसरा नंबर तमिलनाडु का है, जहां एक दिन में 5795 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ राज्य में अब पीड़ितों का आंकड़ा 3 लाख 55 हजार 449 हो गया है। तीसरे नंबर पर तीन लाख से ज्यादा केसों के साथ आंध्र प्रदेश काबिज हो गया है। यहां 3 लाख 16 हजार केस हैं, जबकि चौथे नंबर पर कर्नाटक में 2 लाख 49 हजार केस हैं। तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश में 2906 मौतों के मुकाबले कर्नाटक में अभी 4327 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Highlights
मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1142 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 49,493 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,171 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल एवं सागर में दो-दो तथा जबलपुर, खंडवा, धार, रीवा एवं होशंगाबाद में एक- एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
गुजरात के अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 172 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 29,662 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि जिले में नए मामलों में से 155 अहमदाबाद शहर और 17 ग्रामीण क्षेत्र से आए हैं। विभाग ने बताया कि कोविड-19 की वजह से चार मरीजों की मौत के बाद जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,674 हो गई।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप कार्यालय ने कहा कि उसने कोविड-19 के उस प्रायोगिक टीके बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए रूस के साथ बातचीत शुरू की है जिसे हाल ही में मंजूरी दी गई है। पिछले सप्ताह रूस दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया जिसने कोरोना वायरस के एक टीके को, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा मंजूरी की घोषणा किए जाने के बाद लाइसेंस दे दिया है। बहरहाल, टीके को लाइसेंस के पहले कारगर साबित करने के लिए आवश्यक परीक्षणों से अभी गुजरना है और इससे पहले लाइसेंस मिलने को वैज्ञानिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन कहा जा रहा है। रूसी अधिकारियों का दावा है कि यह टीका कोविड-19 के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा, लेकिन इस दावे के पक्ष में उन्होंने कोई प्रमाण नहीं दिए हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच शहर में स्थित श्री चित्रा तिरुनल आयुर्विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एससीटीआईएमएसटी) और आईआईटी मद्रास में परिकल्पित स्टार्ट-अप मॉडुलस हाउसिंग ने कोविड-19 के प्रबंधन के लिये संयुक्त रूप से हलके और कहीं भी तैनात किये जा सकने योग्य अस्पताल की प्रौद्योगिकी विकसित की है। इस पहल के देश में अपनी तरह की पहली होने का दावा किया जा रहा है। शुरुआती परियोजना के तहत केरल के वायनाड जिले के वराडोर में 16 बिस्तरों का एक अस्पताल स्थापित किया गया जबकि चेन्नई के सुगाह अस्पताल में 30 बिस्तरों की एक इकाई स्थापित की गई है।
भाजपा के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बृहस्पतिवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल को अक्टूबर में दशहरा उत्सव के दौरान शहर में रामलीला मंचन की अनुमति देने का आग्रह करते हुए एक पत्र लिखा है। उप राज्यपाल को लिखे पत्र में गुप्ता ने कहा कि सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करते हुए रामलीला की प्रस्तुति की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि रामलीला प्रस्तुति की अनुमति दी जानी चाहिए और इन प्रस्तुतियों के लिए बुकिंग भी शुरू होनी चाहिए। कई वर्षों से रामलीला की प्रस्तुति डीडीए और एमसीडी जैसी सरकारी एजेंसियों की जमीनों पर होती रही हैं।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 35 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद जिले में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़ कर 343 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को सामने आए मरीजों में बैंक का एक कर्मचारी भी शामिल है। मुजफ्फरनगर की जिला अधिकारी सेल्वाकुमारी जे ने बताया कि बृहस्पतिवार को 25 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। जिला अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 1,040 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
इस बीच मई के बाद पहली बार देश में कोरोना का पॉजिटिवटी रेट नीचे गिरता नजर आ रहा है। यानी अब बराबर टेस्टिंग पर भी संक्रमितों की कम संख्या सामने आ रही है। बता दें कि 9 अगस्त तक देश में पॉजिटिविटी रेट 9 फीसदी के आसपास था। लेकिन इसके बाद से ही यह दर लगातार घट रही है। मंगलवार तक के आंकड़ों की बात करें, तो यह दर 8.72% ही रह गई।
वैज्ञानिकों का कहना है कि मलेशिया में सामने आए नए कोरोना वायरस के कथित उत्परिवर्तित स्वरूप जिसे “10 गुना ज्यादा संक्रामक” बताया जा रहा है, भारत के लिये चिंता का विषय नहीं है क्योंकि यह पहले से ही यहां व्यापक रूप से मौजूद है और यह वुहान से मिली वायरस की किस्म से ज्यादा संक्रामक नहीं है। देश के स्वास्थ्य महानिदेशक ने एक फेसबुक पोस्ट में इस हफ्ते कहा कि वायरस की ये नयी किस्म डी614जी मलेशिया में एक क्लस्टर से मिली जिसमें भारत से लौटा एक रेस्तरां मालिक भी शामिल है।
ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के एक और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। भुवनेश्वर (सेंट्रल) के विधायक अनंत नारायण जेना ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस की जांच में वह संक्रमित पाए गए हैं और अब घर में ही पृथक-वास में हैं। जेना ने ट्विटर पर लिखा ‘‘कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर मैंने जांच कराई और संक्रमण की पुष्टि हुई। मैं ठीक हूं और घर पर ही पृथक-वास में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं उनसे मैं पृथक-वास में जाने और कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध करता हूं।’’
देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिये एक दिन में रिकॉर्ड 9,18,470 जांच की गईं और इसी के साथ देश में कोविड-19 की कुल की गई जांचों की संख्या 3.26 करोड़ से ज्यादा हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में लोगों के संक्रमित होने की दर आठ प्रतिशत से नीचे चली गई है। मंत्रालय ने कहा कि जांच की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी से संक्रमण की दर में आनुपातिक कमी दर्ज की जा रही है।
त्रिपुरा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 190 नये मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,853 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नये मामले आने के साथ ही राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,205 हो गई है जबकि 5,565 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारी के मुताबिक, 18 कोरोना मरीजों ने दूसरे राज्यों में प्रवास किया है। राज्य में अब तक इस संक्रमण से कुल 65 लोगों की जान जा चुकी है
अब हर दिन मिलने वाले संक्रमितों के आंकड़े में भी स्थिरता आई है। पिछले दो हफ्तों में हर दिन मिलने वाले पीड़ितों की संख्या 60,000 के मध्य रेंज में है। इससे पहले 8 दिन तक देश में प्रतिदिन 50 हजार की रेंज में केस आए थे, जबकि एक-एक हफ्ते के लिए देश में 30 हजार और 40 हजार की रेंज में संक्रमित मिले। फिलहाल भारत में कोरोना के मामले दोगुने होने की दर 30 दिन के करीब है।
मेघालय में आज कोरोना के 63 नए केस सामने आए हैं। इनमें 49 सुरक्षाबल के जवान हैं। इसी के साथ राज्य में अब कोरोना के कुल 1598 केस हैं। बताया गया है कि 50 केस पूर्वी खासी हिल्स जिले के हैं, जबकि पश्चिमी गारो हिल्स से 7 केस आए। वहीं 5 री-भोई से और एक ईस्ट गारो हिल्स से है। नए मरीजों में 41 सेना के और आठ बीएसएफ जवान शामिल हैं।
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस का प्रभाव आम आदमियों के साथ स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 117 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वहीं 2 की मौत भी हुई है। अब तक राज्य में कुल 12,877 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं। इनमें 2255 एक्टिव केस हैं, 10,491 पुलिसवाले ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा 131 अफसरों-जवानों की जान भी गई है।
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 554 नए केस दर्ज हुए हैं, जबकि 8 लोगों की जान गई है। इसी के साथ अब यहां संक्रमितों की संख्या 9292 हजार पर पहुंच गई है, जबकि कुल 137 जानें गई हैं। इस केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल करीब 3521 एक्टिव केस हैं, जबकि 5634 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, फिलहाल 1796 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 1725 होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें जल्द ही अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी देते हुए शेखावत ने कहा, "अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।"
हिमाचल प्रदेश में कोरोना का खतरा थमता नजर नहीं आ रहा है। राज्य में आज 29 पॉजिटिव केस मिले। इसी के साथ अब हिमाचल में कोरोना के कुल 4440 केस हैं। इनमें 1340 एक्टिव हैं, जबकि 3039 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इसके अलावा 19 लोगों की जान भी गई है। सबसे ज्यादा 1055 केस सोलन में हैं, जबकि कांगड़ा में भी 636 केस आ चुके हैं।
भारत के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से करीब 71.8 फीसदी यानी करीब 21 लाख लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 59 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 6 लाख 85 हजार है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना को रोकने के लिए आज लॉकडाउन लगा रहा। इस दौरान सिलिगुड़ी में सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा, जबकि सभी दुकानें भी बंद ही रहीं। बता दें कि राज्य में 21, 27 और 31 अगस्त को भी लॉकडाउन लगेगा।
ओडिशा में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में इजाफा जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 2898 नए केस आए हैं। इसी के साथ अब तक यहां कुल 70 हजार 20 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें फिलहाल 22,651 एक्टिव केस हैं, जबकि 46,936 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। प्रवासी मजदूरों के आने से राज्य का गंजम जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमितों की संख्या 15 हजार 724 पर पहुंच चुकी है, जबकि राज्य में हुई कुल 433 मौतों में से 174 यहीं हुई हैं।
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है। राज्य में आज 690 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 5 लोगों की जान भी गई है। इसी के साथ राजस्थान में अब तक 65 हजार 979 पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा 915 लोगों की मौत हुई है। आज सबसे ज्यादा 138 मामले अजमेर में दर्ज हुए हैं। इसके अलावा भीलवाड़ा से भी 106 केस आए हैं। फिलहाल राज्य में 50,393 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं, जबकि 14,671 एक्टिव केस हैं।
तेलंगाना में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1724 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 10 लोगों की जान भी गई है। तेलंगाना में अब कुल केसों की संख्या 97 हजार के पार पहुंच गई है। इनमें 21 हजार 509 एक्टिव केस हैं, जबकि 75 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 729 लोगों की जान गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य सरकार अब अलग-अलग जिलों का डेटा रोजाना बुलेटिन में नहीं दे रही है।
उत्तर प्रदेश में कोरोनाकाल के बीच आज से तीन दिन का विधानसभा सत्र शुरू होगा। इस बीच समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किए। विधायकों ने भाजपा सरकार पर रोजगार में कमी को लेकर निशाना साधा। साथ ही सरकार पर कोरोना की आड़ में लूटपाट करने का भी आरोप लगाया। बता दें कि यूपी में अभी कोरोना के 1.67 लाख केस हैं। वहीं 2,638 लोगों की जान भी गई है।
दिल्ली सरकार ने अनलॉक 3.0 की रिवाइज्ड गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक अभी दिल्ली में जिम खोलने पर रोक जारी रहेगी। इसके पहले दिल्ली सरकार ने जिम खालने को भी मंजूरी दे दी थी। इसके अलावा दिल्ली में होटल खोले जाने को मंजूरी मिल गई है। सरकार ने ट्रायल बेस पर वीकली बाजार खोलने का भी फैसला लिया है।
देश में 24 घंटे में कोरोना के 9 लाख 18 हजार टेस्ट हुए हैं। आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में कुल 3 करोड़ 26 लाख 61 हजार 252 सैंपल्स टेस्ट हुए हैं। हालांकि, भारत का टेस्ट पॉजटिविटी रेट अब 7 फीसदी के करीब पहुंच गया है, जबकि रिकवरी रेट 71 फीसदी से ऊपर है। बता दें कि भारत में पिछले हफ्ते गुरुवार को पहली बार कोरोना के 8 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए थे।
ईसायों के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने अपील की है कि दुनिया के सभी बड़े देश गरीब देशों की मदद के लिए आगे आएं और कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता में किसी तरह का भेदभाव न करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के मामले में अमीरों को वरीयता देकर गरीबों को पीछे न छोड़ा जाए। पोप ने कहा, ''कोरोना महामारी एक त्रासदी है। इससे तभी छुटकारा पाया जा सकता है, जब बिना भेदभाव के सब लोग प्रयास करेंगे। वैक्सीन आने के बाद गरीबों तक वह पहुंच सके, इसे सुनिश्चित करना सभी का काम है।''
कोरोनावायरस की वजह से देशभर में व्यापार पर असर पड़ा है। जहां ज्यादातर सरकारों ने गणेश चतुर्थी और नवरात्र के दौरान बड़ी मूर्तियों की बिक्री पर रोक लगा दी है, वहीं छोटी मूर्तियों की खरीदारी करने के लिए बहुत कम लोग ही बाहर निकल रहे हैं। इससे मूर्तिकारों को खासा नुकसान हो रहा है। बंगाल के सिलिगुड़ी में गणेश चतुर्थी के लिए मूर्ति बनाने वाले एक मूर्तिकार ने बताया कि हर साल उन्हें 45 मूर्तियों के ऑर्डर मिलते थे, पर इस साल उन्हें सिर्फ 3-4 ऑर्डर ही मिले हैं।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मांग की है कि इस बार संसद सत्र में सदस्यों को वर्चुअली जुड़ने की अनुमति दी जाए। उन्होंने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखा है। चौधरी ने लिखा कि देश में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सुरक्षा के लिहाज से सदस्यों को संसद सत्र में वर्चुअली जुड़ने की मंजूरी दी जानी चाहिए।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मांग की है कि इस बार संसद सत्र में सदस्यों को वर्चुअली जुड़ने की अनुमति दी जाए। उन्होंने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखा है। चौधरी ने लिखा कि देश में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सुरक्षा के लिहाज से सदस्यों को संसद सत्र में वर्चुअली जुड़ने की मंजूरी दी जानी चाहिए।
असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां पिछले एक दिन में कोरोना के 2116 नए मामले आए हैं, वहीं 10 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 84,318 पर पहुंच गई। इनमें 60 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। वहीं 23,753 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक 213 लोगों की कोरोना से जान भी जा चुकी है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने इसकी जानकारी दी।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 12 और मरीजों की मौत हुई जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 910 हो गई है। इसके साथ ही 1312 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 65289 हो गयी जिनमें से 14416 रोगी उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 12 और मरीजों को मौत हुई जिनमें जयपुर के चार, कोटा-नागौर के दो दो, अजमेर-बीकानेर-गंगानगर-उदयपुर के एक-एक मरीज थे। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 910 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 242 हो गयी है जबकि जोधपुर में 87, भरतपुर में 65,बीकानेर में 64, अजमेर में 62, कोटा में 57,नागौर में 39, पाली में 37, अलवर में 23, उदयपुर में 20, धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बुधवार को दो और मरीजों की मौत के बाद बढ़कर 20 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि 83 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,319 हो गई है। चंबा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि मंगलवार दोपहर को चंबा में एक मेडिकल कॉलेज में 48 वर्षीय व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया। जांच में बुधवार को उसके कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई। सीएमओ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मंगलवार को शव से नमूना लिया गया था और बुधवार को आई रिपोर्ट में संक्रमण का पता चला।
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 53 और मरीजों की मौत होने से बुधवार को मृतकों की संख्या 2638 हो गयी । अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 49, 645 मरीजों का उपचार चल रहा है । गत 16 अगस्त को ऐसे मामलों की संख्या 51, 537 थी यानी तीन दिन में लगभग दो हजार संख्या कम हुई है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1, 67, 510 हो गयी है। प्रसाद ने बताया कि अब तक 1, 15, 227 लोग ठीक हो चुके हैं । राज्य में मंगलवार को 5620 लोगों को छुट्टी दी गयी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 1, 07, 768 नमूनों की जांच की गयी । अब तक कुल 40, 75, 174 नमूनों की जांच की जा चुकी है । प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में संक्रमण के कुल 49, 645 मामले हैं
मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले इंदौर में संक्रमितों की संख्या में बढोतरी जारी है। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग महामारी के करीब 1,000 नये मरीजों को घर पर पृथक-वास में रखने के लिये जरूरी इंतजाम कर रहा है। कोविड-19 की रोकथाम के लिये जिले के नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बुधवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया, "महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम आने वाले दिनों में हल्के लक्षणों और बिना लक्षणों वाले 1,000 नये मरीजों को गृह पृथक-वास में रखने के लिये जरूरी किट का इंतजाम कर रहे हैं। इस काम में गैर सरकारी संगठनों और सामाजिक संस्थाओं की मदद भी ली जा रही है।"
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जिससे यहां अभी तक इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 103 पहुंच गई है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि बुधवार को और 286 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां अभी तक इस वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 6121 पहुंच गई। उन्होंने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के 82 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 2704 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं 1911 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। डाक्टर बाजपेयी ने बताया कि बुधवार को 115 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 1532 लोग घरों में पृथक-वास पूरा कर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड—19 से 53 और लोगों की मौत हो गई तथा इस संक्रमण के 5156 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 53 और लोगों की मौत होने के साथ कोविड-19 संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2638 हो गई है। जिन 53मरीजों की मौत हुई उनमें सबसे ज्यादा सात राजधानी के थे।
दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1,398 नए मामले दर्ज किये गये जिसके बाद शहर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 1.56 लाख से ज्यादा हो गई। अब तक इस खतरनाक वायरस की वजह से 4,235 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हालिया बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में नौ और लोगों की मौत हुई। मंगलवार को संक्रमण के 1,374 नए मामले सामने आए थे और 12 लोगों की मौत हुई थी।
गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,145 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 82,087 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 17 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2,839 पर पहुंच गई है। विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कोविड-19 के 1,120 और मरीज ठीक हो गए।
कोरोना वायरस संक्रमण के नमूनों की जांच के लिए जोधपुर के सैन्य अस्पताल में प्रयोगशाला स्थापित की गयी है। यह प्रयोगशाला भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से मान्यताप्राप्त है। इसमें कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए रेपिड एंटीजन जांच के साथ साथ आरटी पीसीआर जांच भी हो सकेगी। सैन्य प्रवक्ता कर्नल सोंबित घोष ने बताया कि जोधपुर के सैन्य अस्पताल में मोलेक्यूलर बायोलाजी लैब शुरू हो गयी है। किसी सैन्य अस्पताल में यह अपनी तरह की पहली संभागीय प्रयोगशाला है।
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,165 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोविड-19 महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,28,642 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से 346 और मरीजों की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक इस महामारी से 21,033 से लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के 9,011 मरीज ठीक हो गए।