किसी अपने के अंतिम संस्कार के लिए मोलभाव करने के बारे में शायद ही कोई सोच सकता है। लेकिन हैदराबाद में हालात ऐसे नहीं है। यहां लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। कई लोग तो ऐसे भी हैं जो अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों को ये राशि चुका नहीं पा रहे हैं।
इस मामले में सरकार के नियम साफ है कि अगर किसी मरीज की सरकारी अस्पताल में मौत होती है तो उसका अंतिम संस्कार मुफ्त किया जाएगा। लेकिन जो लोग प्राइवेट अस्पताल में भी मरते हैं उनसे भी ज्यादा से ज्यादा 8 हजार रुपए लिए जा सकते हैं। हैदराबाद में स्थिति ये है कि लोगों को 25 हजार से 70 हजार के बीच रुपए देने पड़ रहे हैं जिससे कि वे अपने अपनों का अंतिम संस्कार करा सकें। मांगने वाले भी कैश मांगते हैं तो इस राशि की कोई पर्ची भी नहीं होती है।
एक महिला जिनके पति की कुछ समय पहले कोविड से मौत हुई, ने बताया कि उन्हें अपने पति के अंतिम संस्कार के लिए 40 से 50 हजार रुपए देने पड़े थे। महिला को बताया गया कि इससे कम में उनके पति का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सकता है। एक अन्य व्यक्ति जिनके पिता की मौत हुई , उन्होंने बताया कि पिता के अंतिम संस्कार के लिए उन्हें 70 हजार रुपए देने पड़े।
कुछ श्मशान घाटों का कहना है कि सरकार की ओर से ही कोविड पीड़ितों का अंतिम संस्कार करने के लिए 25 हजार रुपए तय किए गए हैं। मृतक के परिजनों को अस्पताल ही उन लोगों का नंबर दे रहे हैं जो कि अंतिम संस्कार कराते हैं। उनसे बात करने पर पता चलता है कि अंतिम संस्कार कराने के लिए दाम बहुत ज्यादा हैं।
गौरतलब है कि तेलंगाना में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3837 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 5.40 लाख से अधिक हो गयी है । राज्य में 25 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 3037 पर पहुंच गया है । सरकारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है । बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 46,946 उपचाराधीन मामले हैं ।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,40,603 हो गयी है जबकि 4,90,620 अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके है। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में बुधवार को 4,976 लोग ठीक हुये हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने की दर और मृत्यु दर क्रमश: 90.75 प्रतिशत एवं 0.56 फीसदी है जो राष्ट्रीय दर से कम है।
