कर्नाटक में सरकार ने होम क्वेरेंटाइन किए गए लोगों के लिए एक आदेश जारी किया है। घर में क्वेरेंटाइन किए गए कोरोना वायरस से संक्रमित  संदिग्ध लोगों को हर घंट अपनी सेल्फी सरकार को भेजनी है। सरकार ने यह फैसला तब लिया है जब कई  लोग होम क्वरेंटाइन का उल्लंघन कर घर से बाहर निकल रहे थे।

होम क्वेरेंटाइन लोगों को गूगल प्ले स्टोर से Quarantine Watch ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उन्हें हर घंटे सुबह सात से रात के 10 बजे तक अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी। अगर क्वेरेंटाइन वाला शख्स गलत जानकारी देता है तो उसे होम क्वेरेंटाइन से निकालकर सरकारी क्वेरेंटाइन सेंटर भेज दिया जाएगा।

Coronavirus in India State Wise LIVE Updates

कर्नाटक सरकार की तरफ से जारी इस आदेश में यह कहा गया है कि सेल्फी या फिर तस्वीर को जीपीएस लोकेशन ऑन करने के साथ खींचकर भेजना होगा, ताकि जगह का पता चल सके। सरकार की फोटो वैरिफिकेशन टीम इन तस्वीरों को देखेगी।

Coronavirus LIVE Updates in Hindi

बता दें कि मंगलवार को अभी तक 70 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेशवार आंकड़ों की बात करें तो तेलंगाना में 77, बिहार में 15, गुजरात में 73, हिमाचल में 3, कर्नाटक में 98, पुडुचेरी में 1, पंजाब में 41, तमिलनाडु में 67, चंडीगढ़ में 13. जम्मू कश्मीर में 49, पश्चिम बंगाल में 22, दिल्ली में 97, हरियाणा में 36, मध्य प्रदेश में 66, ओडिशा में 3, राजस्थान में 83, उत्तर प्रदेश में 96, महाराष्ट्र में 230, लद्दाख में 13, केरल में 234, आंध्र प्रदेश में 23, उत्तराखंड में 7 केस सामने आए हैं।