कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच बीजेपी बनाम विपक्ष का सिलसिला जारी है। प्रवासी मजदूरों के लिए बसों को लेकर योगी सरकार और विपक्ष के बीच बसों को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मालिक समेत 20 कांग्रेसियों पर नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई। इन लोगों पर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप है। सेक्टर-39 के थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि कांग्रेस के नेता देर रात तक बसों के पास ही जमा रहे और लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

प्रियंका गांधी वाड्रा के सचिव का खत:  प्रियंका गांधी वाड्रा के सचिव संदीप सिंह ने योगी सरकार को खत लिखा है। उनका कहना है कि कल सुबह से हम बसों के साथ बॉर्डर पर खड़े हैं। हमें नोएडा -गाजियाबाद की ओर जाने से रोका गया। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू के साथ भी बुरा बर्ताव किया गया।वहीं, महाराष्ट्र में बीजेपी एमएलसी पर एफआईआर दर्ज हुई है।कोरोना वायरस कंटेनमेंट जोन पाटन सांगवी में कथित तौर पर प्रवेश करने को लेकर उनपर एफआईआर दर्ज हुई है।आश्ति से भाजपा एमएलसी सुरेश धास के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्‍लिक करें Corona Virus, COVID-19 और Lockdown से जुड़ी खबरों के लिए और जानें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस।

सोनिया गांधी ने बुलाई मीटिंग: वहीं देश में कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात और  केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार करने को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने  22 मई बैठक बुलाई है। इसमें देश के तमाम  विपक्षी राजनौतिक दल हिस्सा लेंगे। कांग्रेस की ओर से बुलाई गई यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। काांग्रेस की इस मीटिंग में शिवसेना शामिल होगी, लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल सपा और बसपा को लेकर अभी भी संशय बरकरार है।