देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग से ही रोकथाम संभव है लेकिन विज्ञान के पक्ष के इतर बीजेपी नेता का अलग ही दावा है। बीजेपी विधायक महेंद्र भट्ट का कहना है कि खाली पेट गोमूत्र के सेवन से कोरोना वायरस के विषाणु खत्म हो सकते हैं।

एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, नहाने के बाद अगर दो चम्मच गोमूत्र को खाली पेट ले लिया जाए तो शरीर के अंदर विषाणु का नाश हो जाता है। इससे कोरोना ही नहीं हर प्रकार के दुष्प्रभाव वाले विषाणु खत्म हो जाते हैं।यह कोरोना से बचने का आयुर्वेदिक पक्ष है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गौमूत्र से कोरोना वायरस के खात्मे का दावा किया जा रहा है। इससे पहले  दिल्ली में हिंदू महासभा के लोगों ने टी-पार्टी की तर्ज पर गोमूत्र  पार्टी का आयोजन किया था। हिंदू महासभा के प्रमुख चक्रपाणि महाराज ने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा था कि कोरोना वायरस का इलाज गोमूत्र और गाय के गोबर से संभव है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए एक विशेष यज्ञ का आयोजन किया जाएगा से दुनिया भर से कोरोना वायरस का विनाश हो जाए। चक्रपाणी महाराज ने कहा कि अगर कोई गाय के गोबर का लेप शरीर पर लगाए और ‘ओम नमः शिवाय’ के मंत्र का जाप करे तो वह बच सकता है।

गौरतलब है कि न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं।चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण की संख्या अब बढ़कर 173 तक जा पहुंची है।