कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है। इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था की बिगड़ती सेहत के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और सरकार पर तीखा हमला बोला। इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि ‘हम देख सकते हैं कि शेयर बाजार में क्या हो रहा है, मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था तबाह कर दी है।’

संसद परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ‘हमने जो देखा है, वह केवल सुनामी की शुरुआत है, चीजें और खराब होंगी। प्रधानमंत्री मोदी अर्थव्यवस्था पर एक शब्द नहीं बोल रहे, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अर्थव्यवस्था की समझ ही नहीं है।’

कोरोना वायरस अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। पहले ही काफी देर हो गई है लेकिन सरकार को नुकसान को कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा, “युवाओं को प्रधानमंत्री से सवाल पूछना है कि उन्होंने रोजगार के लिए क्या किया है। यह नुकसान आपको होगा।”

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर जारी है। गुरुवार को संसेक्स में 2700 और निफ्टी में 9700 अंकों की भारी गिरावट देखी गई है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के फैसले पर भी टिप्पणी की। गांधी ने कहा कि ‘यह विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ कांग्रेस है और एक तरफ बीजेपी और आरएसएस। मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की विचारधारा जानता हूं।’

राहुल ने कहा कि ‘वह मेरे साथ कॉलेज में थे, मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं। वह अपने राजनैतिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं, जिसके चलते उन्होंने अपनी विचारधारा को छोड़ा और आरएसएस के साथ चले गए।’

राहुल गांधी ने कहा कि ‘हकीकत ये है कि उन्हें वहां (भाजपा) में इज्जत नहीं मिलेगी और वह संतुष्ट भी नहीं होंगे। उन्हें इसका एहसास होगा। मैं ये जानता हूं क्योंकि मैं उनका दोस्त रहा हूं। वह जो बोल रहे हैं और जो उनके दिल में है, उसमें काफी अंतर है।’