देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए सूबे की योगी सरकार ने लखनऊ समेत प्रदेश के सात जिलों में सार्वजानिक जगहों पर फिर से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इनमें 6 जिले नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) में आते हैं।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों को चलते प्रदेश सरकार ने सात जिलों में मास्क को दोबारा से अनिवार्य कर दिया है। इन जिलों में गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और राजधानी लखनऊ का नाम शामिल है। इसके साथ ही बताया गया कि पिछले 24 घंटे गौतम बुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में करीब 10 कोरोना के मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में 500 फीसदी बढ़ा कोरोना: दिल्ली में एक सर्वे एजेंसी की तरफ से दावा किया गया है कि राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में 500 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। लोकलसर्कल्स (LocalCircles) ने कहा कि हमारे सर्वे सामने आया है कि पिछले 15 दिनों में कोरोना के मामलों में 500 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
सर्वे फर्म की ओर से कहा गया है कि उसने दिल्ली के सभी जिलों में कुल 11,743 लोगों से बातचीत की है, जिसमें लोगों से पूछा गया कि परिवार, दोस्तों और आस-पड़ोस में पिछले 15 दिनों में क्या कोई कोरोना का केस आया है?
सर्वे में भाग लेने वाले 70 फीसदी लोगों का कहना है कि “पिछले 15 दिनों में कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है।” 11 फीसदी लोगों का कहना है कि “1या2”, 8 फीसदी लोगों का कहना है कि “3से5” मामले सामने आए हैं जबकि 11 फीसदी लोगों का कहना है कि “इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं।”
देश में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले: पिछले 24 घंटे में देश में 2,183 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं जो पिछले दिन की तुलना में करीब 89.8 फीसदी ज्यादा है। बीते रविवार को देश में करीब 1,150 कोरोना के केस आए थे। वहीं, इस दौरान देश में एक्टिव मामलों की संख्या 11,558 से घटकर 11,542 रह गयी है।