दिल्ली में पारा चढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली में रिकॉर्ड 716 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और चार मरीजों की मौत हुई है। 24 घंटे में इस साल के ये सर्वाधिक मामले हैं। नए मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3,165 हो गई है जबकि 1624 मरीजों का इलाज घर में एकांतवास में किया जा रहा है।

शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर सरकारी एजंसियों ने कोरोना संक्रमण की 77352 जांच की गई थी। इस जांच में संक्रमण की दर 0.93 फीसद रही है। दिल्ली में संक्रमण दर का स्तर बीते माह में 0.5 फीसद से भी नीचे चला गया था और सरकारी एजंसियों ने राहत की सांस ली थी। इन बढ़ते मामलों को सीधेतौर पर आम जनता की लापवाही से जोड़कर देखा जा रहा है। दिल्ली में लोग लगातार कोरोना के सख्त प्रावधानों को उल्लंघन कर रहे हैं और सार्वजनिक स्थलों पर भी लोग आसानी से बिना मास्क के देखे जा रहे हैं। नए मामले आने के बाद दिल्ली में सील क्षेत्र की संख्या भी बढ़कर 682 हो गई।

शुक्रवार को 471 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं। इस समय 820 मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है और पांच मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण की 13666875 जांच की जा चुकी है। दिल्ली में 10,953 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 39,726 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। देश में इस वैश्विक महामारी के मामलों की संख्या 1,15,14,331 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के मामलों में लगातार नौवें दिन वृद्धि हुई है। देश में अब भी 2,71,282 मरीज इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.36 फीसद है जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या गिरकर 96.26 फीसद रह गई है।

सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में आए 39,726 मरीजों की संख्या 110 दिनों में सबसे अधिक है जबकि 154 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,59,370 हो गई है। इससे पहले 29 नवंबर को 24 घंटों में संक्रमण के 41,810 नए मामले सामने आए थे। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,10,83,679 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.38 फीसद हो गई है।