कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार ने 31 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक जारी रखने का फैसला किया है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन(डीजीसीए) ने इसको लेकर एक आदेश जारी किया है। अपने आदेश में डीजीसीए ने लिखा कि अगले साल की 31 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक जारी रहेगी। लेकिन कार्गो फ्लाइट पर किसी तरह की प्रतिबंध नहीं लगाई गई है। 

फाइजर का कहना है कि शुरुआती प्रयोगशाला परीक्षणों से पता चलता है कि कोविड बूस्टर ओमाइक्रोन संस्करण के खिलाफ कारगर है। वहीं बहुत सारे अमीर भारतीय अब विदेश में जाकर बूस्टर डोज लगवा रहे हैं। भारत के लिए अभी राहत की बात यह है कि विदेश से आने वालों में ही संक्रमण की पुष्टि हुई है। कहा जा सकता है कि इसका स्थानीय स्तर पर प्रसार शुरू नहीं हुआ है।

अमेरिका, ब्रिटेन, और दुबई में बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। ब्रिटेन में भी बूस्टर टीके की मांग बढ़ गई है। अमीर भारतीय भी अमेरिका, दुबई, ब्रिटेन जाकर टीका लगवा रहे हैं। जापान ने अपने स्वास्थ्य कर्मियों को भी बूस्टर डोज देना शूरू कर दिया है। वहीं ब्रिटेन में वयस्कों के लिए बूस्टर टीके को अनुमति दे दी गई है।

यूरोप में बच्चों पर टूटा कहर!
अमेरिका और यूरोप में बच्चों में तेजी से संक्रमण फैलने को लेकर दहशत है। पिछले एक हफ्ते में अमेरिका में 133000 से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित हो गए। अमेरिका में कुल संक्रमितों में 11 फीसदी बच्चे ही हैं। यूरोप के अन्य स्कूलों में भी तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है। वहां अब शिक्षकों और स्टूडेंट्स को आइसोलेट करना पड़ रहा है।

कोरोना वायरस ओमिक्रोन से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Live Updates
04:08 (IST) 10 Dec 2021

आरएनए से बना है कोरोना वायरस

कोरोना वायरस आरएनए से बना है। जीनोम सीक्वेंसिंग वो तकनीक है, जिससे इसी आरएनए की जेनेटिक जानकारी मिलती है। लैब में कंप्यूटर के जरिए उसकी आनुवंशिक संरचना का पता लगाते हैं। इससे उसका जेनेटिक कोड निकाला जाता हैं।

04:01 (IST) 10 Dec 2021

आखिर क्या है जीनोम सिक्वेंसिंग?

जीनोम सिक्वेंसिंग एक तरह से किसी वायरस का बायोडाटा होता है। किसी भी वायरस में डीएनए और आरएनए जैसे कई तत्व होते हैं। जीनोम सिक्वेंसिंग के जरिए इनकी जांच की जाती है कि ये वायरस कैसे बना है और इसमें क्या खास बात अलग है। उस खास बात का स्पेस क्या है और पदार्थ के बीच में दूरी किस तरह की है।

02:17 (IST) 10 Dec 2021

ओमिक्रॉन का एक नया रूप आया सामने

ओमिक्रॉन वैरिएंट : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। डब्‍ल्‍यूएचओ ने ओमिक्रॉन (B.1.1.529) को वैरिएंट ऑफ कंसर्न की सूची में डाला है। अब इस वैरिएंट को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है। B.1.1.529 वैरिएंट दो वंशों BA.1 और BA.2. में विभाजित हो गया है। वायरोलॉजिस्ट का कहना है कि ओमिक्रॉन के नए लीनिएज BA.2 के कई मामले दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में मिले हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि ओमिक्रॉन के नए प्रकार का पता लगाना ज्यादा मुश्किल है।

00:12 (IST) 10 Dec 2021

क्या हैं ओमिक्रॉन के लक्षण?

दक्षिण अफ्रीका और यूके के डेटा के मुताबिक, ओमिक्रॉन वैरिएंट बच्चों को ज्यादा शिकार बना रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षणों पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है, जिससे समय रहते इसका इलाज किया जा सके। दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टर्स के मुताबिक, ओमिक्रॉन के लक्षण हर किसी में अलग-अलग भी हो सकते हैं। हालांकि, युवाओं में थकान, बदन दर्द और सिर दर्द और गले में खराश जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं।

22:17 (IST) 9 Dec 2021
दिल्ली: पिछले 24 घंटे में 55 नए मामले, 73 हुए डिस्चार्ज

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 73 लोग डिस्चार्ज हुए। केंद्र शासित प्रदेश में अभी भी कुल 386 सक्रिय मामले हैं।

21:55 (IST) 9 Dec 2021
उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए 11 नए मामले

उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में अभी भी कोरोना के कुल 134 एक्टिव मामले हैं।

20:40 (IST) 9 Dec 2021
गुजरात में पिछले 24 घंटों में 70 नए कोरोना मामले, कोई मौत नहीं

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 70 नए कोरोना मामले और 28 रिकवरी दर्ज़ की गई। इस दौरान कोई मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई। राज्य में अभी भी 459 सक्रिय मामले हैं।

19:42 (IST) 9 Dec 2021
ओमीक्रोन की दहशत, पाकिस्तान में मिला पहला संदिग्ध मामला

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है। कराची की महिला के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की आशंका जतायी गई है। सिंध प्रांत की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अजरा फजल पुचुहो ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुष्टि के लिए जीनोम जांच करायी जा रही है। उन्होंने मीडिया से कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के नमूने की जीनोमिक जांच पूरी नहीं हुई है लेकिन संक्रमण के लक्षणों को देखकर लगता है कि यह ओमीक्रोन है।

मंत्री ने कहा कि मरीज की आयु 57 वर्ष है लेकिन स्थानीय समाचार चैनलों ने बताया कि इलाज के लिए एक निजी अस्पताल गयी महिला की आयु करीब 65 वर्ष है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मरीज में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और उसे घर पर पृथक वास में रहने को कहा गया है।

18:24 (IST) 9 Dec 2021
कोरोना के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से भारतीय महिला हॉकी टीम बाहर, दो मैच हुए थे रद्द

भारतीय महिला हॉकी टीम के एक सदस्य के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण गुरूवार को एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई जबकि मलेशिया को भी कोरोना संक्रमण के कारण ही टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा था । गत चैम्पियन कोरिया और चीन के खिलाफ भारत के मैच रद्द करने पड़े। एशियाई हॉकी महासंघ के एक सूत्र ने बताया कि भारत अब टूर्नामेंट में नहीं खेल रहा है । भारतीय टीम आइसोलेशन में है और पॉजिटिव पाई गई खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है ।

एएचएफ सूत्र ने बताया कि पिछले बार की उपविजेता भारत टूर्नामेंट से बाहर है क्योंकि टीम में कोरोना संक्रमण का एक मामला पाया गया । भारत टूर्नामेंट में आगे नहीं खेलेगा। भारत को बुधवार को कोरिया से और बृहस्पतिवार को चीन से खेलना था ।इससे पहले भारत और मलेशिया के बीच सोमवार को दूसरा मैच भी कोरोना मामले के कारण रद्द करना पड़ा था । मलेशिया की एक खिलाड़ी नुरूल फाएजा शफीक कलीम कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी ।

17:14 (IST) 9 Dec 2021
अमेरिका में भी ओमीक्रोन का कहर, अभी तक मिले 40 से अधिक मामले

अमेरिका के रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) की प्रमुख ने बुधवार को कहा कि देश में अभी तक 40 से अधिक लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से तीन चौथाई से अधिक लोगों ने टीके की खुराक ली हुई है। प्रमुख ने कहा कि लगभग सभी मरीजों में संक्रमण के हल्के लक्षण पाए गए हैं। सीडीसी निदेशक डॉ. रोचेल वालेन्स्की ने एक साक्षात्कार में बताया कि आंकड़े बहुत सीमित हैं और एजेंसी यह पता लगाने पर काम कर रही है कि अमेरिका के लिए कोरोना वायरस का नया वेरिएंट कैसा है।

16:43 (IST) 9 Dec 2021
पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी में मिले कोरोना के 28 नए मामले

पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,156 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि संक्रमण से 78 वर्षीय महिला की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,877 हो गई। नए 28 मामलों में से पुडुचेरी में सबसे अधिक 21, माहे में पांच और कराईकल में दो मामले सामने आए।

16:09 (IST) 9 Dec 2021
मिजोरम में कोविड-19 के 320 नए मामले

मिजोरम में कोरोना के 320 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,37,377 हो गई। वहीं एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 509 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सैतुल जिले में 99 वर्षीय एक महिला की संक्रमण से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मिजोरम में अभी 3,049 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। बुधवार को 309 और मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,33,819 हो गई है। राज्य में अभी तक 14.56 लाख से अधिक नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की गई है।

15:27 (IST) 9 Dec 2021
डेल्टा से कम घातक हो सकता है ओमिक्रोनः WHO

WHO ने कहा है कि ओमिक्रोन का प्रसार भले ही तेज हो लेकिन यह डेल्टा से कम घातक हो सकता है। अब तक सामने आए केस में देखा गया है कि मृत्यु दर बेहद कम है । हालांकि इसके संपर्क में आने से संक्रमण के चांस ज्यादा रहते हैं।

14:42 (IST) 9 Dec 2021
ओमिक्रोन के नए वेरिएंट

ओमिक्रोन का पहले केस दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था। इसे लेकर पूरा विश्व चिंतित है। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन का भी एक नया रूप सामने आया है। बताया जा रहा है कि इसके 50 से ज्यादा म्यूटेशन हैं। यह 34 देशों में फैल चुका है।

13:41 (IST) 9 Dec 2021
अरुणाचल में कोविड के नए केस

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,298 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राज्य के निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 280 है। इस पूर्वोत्तर राज्य में अभी 29 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 54,989 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

12:53 (IST) 9 Dec 2021
ब्रिटेन में लग सकते हैं सख्त प्रतिबंध

ब्रिटेन में अब तक ओमिक्रोन के 31 मामले सामने आ चुके हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर सख्त नियम लागू किए जाएंगे।

11:46 (IST) 9 Dec 2021
मरीजों की संख्या में वृद्धि

पिछले 24 घंटे में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 1,009 की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.73 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 66 दिन से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.74 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 25 दिन से एक प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,40,97,388 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है।

11:36 (IST) 9 Dec 2021
क्या आरटीपीसीआर से हो सकती है ओमिक्रोन की जांच?

जानकारों का कहना है कि आरटीपीसीआर से यह तो पता लगाया जा सकता है कि संक्रमण है या नहीं लेकिन वेरिएंट का पता नहीं लगाया जा सकता। इसलिए ओमिक्रोन की पुष्टि के लिए जीनोम सेक्वेंसिंग का इस्तेमाल करते हैं।

10:43 (IST) 9 Dec 2021
9419 नए कोरोना केस

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9,419 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,46,66,241 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 94,742 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 159 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,74,111 हो गई। पिछले लगातार 13 दिन से संक्रमण के दैनिक मामले 10,000 से कम आ रहे हैं और पिछले 165 दिन से 50,000 से कम हैं।

09:34 (IST) 9 Dec 2021
अमेरिका में संक्रमितों में देखे गए ऐसे लक्षण

अमेरिका के रोग नियंत्रण केंद्र की प्रमुख ने बुधवार को कहा कि देश में अभी तक 40 से अधिक लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से तीन चौथाई से अधिक लोगों ने टीके की खुराक ली हुई है। प्रमुख ने कहा कि लगभग सभी मरीजों में संक्रमण के हल्के लक्षण पाए गए हैं। सीडीसी निदेशक डॉ. रोचेल वालेन्स्की ने एक साक्षात्कार में बताया कि आंकड़े बहुत सीमित हैं और एजेंसी यह पता लगाने पर काम कर रही है कि अमेरिका के लिए कोरोना वायरस का नया उत्परिवर्ती रूप कैसा है।

08:51 (IST) 9 Dec 2021
ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री संक्रमित

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बरनबी जॉयस ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह अमेरिका में वाशिंगटन की यात्रा के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। जॉयस का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे इसलिए उन्होंने जांच कराने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि उनके प्रतिनिधिमंडल में मौजूद शेष सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जॉयस वायरस के किस स्वरूप से संक्रमित हुए हैं। अमेरिका आने से पहले वह लंदन की यात्रा पर गए थे। सोशल मीडिया को विनियमित करने के मकसद से अपनी सरकार की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए 10 दिवसीय यात्रा के तहत उन्होंने लंदन में शीर्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी।

08:14 (IST) 9 Dec 2021
भारत में कोरोना टीके की अब तक 130 करोड़ से ज्यादा डोज

देश में कोविड रोधी टीके की अब तक कुल 130 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को शाम सात बजे तक टीके की 72 लाख से ज्यादा खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक आंकड़े प्राप्त होने के बाद टीकाकरण की संख्या में वृद्धि हो सकती है। देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। भारत में एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका देने की प्रक्रिया शुरू की गई।

04:32 (IST) 9 Dec 2021

दक्षिण अफ्रीका में फिर पांव पसार रहा कोविड

दक्षिण अफ्रीका कोविड-19 के कारण एक दिन पहले की तुलना में दोगुने से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हुए। कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ही पता चला था।

03:58 (IST) 9 Dec 2021

ICMR के नए रैपिड टेस्ट होंगे सस्ते

ICMR के नए रैपिड टेस्ट और सस्ते होंगे। इसके दाम में 40 फीसदी कटौती की संभावना है। नतीजे भी केवल 30 मिनट में आ जाएंगे।

03:15 (IST) 9 Dec 2021

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के 131 नए मामले

ब्रिटेन ने बुधवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 131 नए मामले दर्ज किए। यहां अब ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 568 हो गए हैं।

03:09 (IST) 9 Dec 2021

ओमिक्रॉन से मिलेगी मुक्ति

फाइजर इंक और बायोएनटेक एसई ने कहा कि प्रारंभिक प्रयोगशाला अध्ययनों से पता चलता है कि हमारी कोविड-19 वैक्सीन की तीसरी डोज ओमीक्रॉन वेरिएंट को बेअसर करती है। ऐसे में हम जल्द ही दुनियाभर में बूस्टर शॉट का अभियान शुरू कर सकते हैं। इससे दुनिया को कोरोना के इस नए वेरिएंट से मुक्ति मिल सकेगी।

03:08 (IST) 9 Dec 2021

ओमिक्रॉन से मिलेगी मुक्ति

फाइजर इंक और बायोएनटेक एसई ने कहा कि प्रारंभिक प्रयोगशाला अध्ययनों से पता चलता है कि हमारी कोविड-19 वैक्सीन की तीसरी डोज ओमीक्रॉन वेरिएंट को बेअसर करती है। ऐसे में हम जल्द ही दुनियाभर में बूस्टर शॉट का अभियान शुरू कर सकते हैं। इससे दुनिया को कोरोना के इस नए वेरिएंट से मुक्ति मिल सकेगी।

02:51 (IST) 9 Dec 2021

ओमिक्रोन को देखते हुए अलर्ट जारी

भारत में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरियेंट आ चुका है। इसके बाद अब हर किसी के दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल आ रहा है। क्या भारत में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी ? IIT कानपुर की स्टडी के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने ओमिक्रॉन से आने वाले तीसरी लहर को लेकर अलर्ट किया है। दुनिया के 40 देशों में ओमिक्रॉन की एंट्री हो चुकी है।

02:39 (IST) 9 Dec 2021

अस्पतालों में बढ़ेगी मरीजों की संख्या: डब्‍ल्‍यू एचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को कहा कि ओमिक्रॉन 57 देशों में पहुंच चुका है। ऐसे में कोरोना से मौतें और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

22:16 (IST) 8 Dec 2021
तमिलनाडु में कोरोना

तमिलनाडु में बुधवार को 703 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही 11 लोगों की मौत भी हो गई है।