मध्यप्रदेश में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की एंट्री हो गई है। मध्यप्रदेश के इंदौर में ओमिक्रोन के 8 मरीज मिले हैं। हालांकि इनमें से 6 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। यह जानकारी मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है। ओमिक्रोन के मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वे मौजूदा हालात में पंचायत चुनाव नहीं कराए जाने के पक्ष में हैं।

रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीते 1.5 महीने में करीब 3000 लोग विदेश से इंदौर आए थे। उनमें से 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 26 में 8 ओमिक्रोन संक्रमित थे। उन 8 में से करीब 6 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बाकी दोनों लोग का इलाज चल रहा है। इस सभी 26 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की गई है और सभी ठीक पाए गए हैं।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ओमिक्रोन के मामले सामने के बाद इन परिस्थितियों में पंचायत चुनाव नहीं कराया जाना चाहिए। दो दिन पहले भी पत्रकारों से बातचीत करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि चुनाव जिंदगी से बढ़कर नहीं है, इसलिए चुनाव टाला जाना चाहिए। कोरोना काल में हुए पंचायत चुनावों को लेकर पिछला अनुभव ठीक नहीं रहा है, इसलिए मेरी राय है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंचायत चुनाव को टाल देना चाहिए।

पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में कोरोना के 41 मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले भोपाल और इंदौर से सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में इंदौर में 19 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और भोपाल से 11 मामले सामने आए हैं। भोपाल में एक छह साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। राज्य में अभी भी 252 एक्टिव मामले हैं।

बता दें कि देश में ओमिक्रोन के कुल मामले 422 हो गए हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 108 और 79 मामले हैं। ओमिक्रोन के 422 मरीजों में से 130 मरीज़ रिकवर हो गए हैं। वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,987 नए मामले आए। इस दौरान 7,091 मरीज ठीक हुए और 162 लोगों की कोरोना से मौत हुई।