देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना का नया वैरिएंट जेएन 1 तो 40 देशों तक पहुंच चुका है, कई देशों में मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है। कई लोगों को सिर्फ इसी बात की चिंता है कि क्या नए साल का स्वागत कोरोना की नई लहर के साथ होगा? अभी तक एक्सपर्ट्स ने तो ऐसा कोई इशारा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि बढ़ते मामलों की वजह से आने वाले दिनों में स्थिति और चिंताजनक बन सकती है।

कोरोना का देश में क्या हाल?

वैसे हालात तो भारत में भी ज्यादा अच्छे नहीं चल रहे हैं। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, पिछले कुछ दिनों में ज्यादा तेजी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 841 मामले सामने आए हैं, वहीं सक्रिय केसों की संख्या 4309 हो चुकी है। चिंता की बात ये है कि नए वैरिएंट जेएन 1 के भी अब तक कुल 178 केस सामने आ चुके हैं, वहां भी केरल इस वैरिएंट एपीसेंटर बना हुआ है। केरल में इस समय नए वैरिएंट के 83 मामले सामने आ चुके हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इस समय अमेरिका, सिंगापुर, चीन और कुछ यूरोपीय देशों में नए वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 तकनीकी प्रमुख मारिया वैन केरखोव ने इस नए ट्रेंड पर विस्तार से बताया है। उनकी तरफ से कहा गया है कि कुछ देशों की रिपोर्ट को चेक किया गया है, ये पाया गया है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 35 प्रतिशत तक बढ़ गई है।

क्या एडवाइजरी जारी की गई?

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक जारी बयान में ये भी कहा था कि ये नया वैरिएंट ज्यादा आसानी से फैल सकता है। लेकिन जो वैक्सीन लोगों को लगी हैं, वो इस वैरिएंट से भी उन्हें सुरक्षित रखने का काम करेंगी। केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवायजरी के मुताबिक 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, मरीजों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को घर से बाहर निकलने पर फेस मास्क पहनने को कहा गया है। एडवायजरी में लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहने की सलाह दी गई है।