देश में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1500 से अधिक लोगों की मौत हुई है। देश के कई राज्यों में सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं। आम आदमी से लेकर खास तक परेशान हैं। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने ट्विटर पर मदद मांगते हुए नजर आए हैं।
वीके सिंह को लेकर पहले ये खबर आयी कि वो अपने भाई के लिए बेड की अपील कर रहे हैं लेकिन बाद में उन्होंने साफ किया कि उनके भाई ठीक हैं लेकिन एक अन्य मरीज के लिए उन्होंने जिला प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा कि वो मेरा भाई नहीं है, खून का रिश्ता नहीं है लेकिन मानवता का रिश्ता जरूरत है। वीके सिंह ने ट्वीट में लिखा था कि प्लीज हमारी हेल्प करें मेरे भाई को कोरोना ईलाज के लिए बेड की आवश्यकता है। अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
ऑक्सीजन की कमी से हो रही है मरीजों की मौत: देश के कई राज्यों में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है।मध्यप्रदेश के शहडोल में ऑक्सीजन की कमी से 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी। खबरों के अनुसार अस्पताल के लिक्विड ऑक्सीजन टैंक में प्रेशर कम होने के चलते मरीजों की मौत हो गयी।
डॉक्टर ने इस्तीफे की पेशकश की: बिहार के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रमुख ने शनिवार को खुद को पद मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा। उन्होंने लिखा कि ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने के चलते वो पद पर नहीं रहना चाहते हैं। इससे पहले बनारस के एक डॉक्टर ने भी प्रधानमंत्री से ऑक्सीजन के लिए अपील की थी।
लगातार चौथे दिन आए 2 लाख से अधिक केस: स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार चौथे दिन 2 लाख से अधिक केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जारी रिपोर्ट के अनुसार अभी देश में 18 लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 1501 लोगों की मौत हुई है।