देश में कोरोना विषाणु संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ समय से कमी देखी जा रही है। हालांकि, कई दिन से करीब 40-42 हजार मामले आ रहे हैं। साथ ही, सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन उसकी रफ्तार कम है। इस बीच, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने हिल स्टेशनों और अन्य पर्यटन स्थलों पर कोविड-19 के संबंध में अनुकूल व्यवहार नहीं अपनाए जाने के मामलों पर शनिवार को चिंता जताते हुए कहा कि महामारी की दूसरी लहर अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है।

देश में शनिवार रात सवा ग्यारह बजे तक संक्रमण के 41,296 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान संक्रमण से 894 लोगों की मौत हुई। ये आंकड़े राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों की ओर से जारी किए। देश के सात राज्यों में अभी भी दो हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए। वहीं, 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 100 से कम मामले दर्ज किए गए। दूसरी ओर, विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन की चेतावनी दी है कि दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर फैलने लगा है। उन्होंने कहा कि यह इस बात को साबित करता है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के डेल्टा प्रारूप की वजह से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 42,766 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 1,206 लोगों की घातक विषाणु की वजह से मौत हुई है। अब तक 4,07,145 लोग महामारी की वजह से जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 45,254 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक करीब तीन करोड़ (2,99,33,538) मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। नए केस में मामलों और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले भी घटे हैं। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 4,55,033 रह गई है, जो कि कुल मामलों का 1.48 फीसद है। मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.20 फीसद पर पहुंच गई है।

बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 30,55,802 खुराकें लगाई गई हैं। इस बीच, गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गृह सचिव ने हिल स्टेशनों और पर्यटन स्थलों पर कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकारों द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की। बैठक में गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड और बंगाल में कोविड-19 के हालात और टीकाकरण के प्रबंधन पर चर्चा की गई। राजस्थान, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बंगाल, उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश में संक्रमण की दर 10 फीसद से अधिक है, जो चिंता की बात है।

दूसरी ओर, सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि अभी महामारी की रफ्तार कम नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कई देशों में टीकाकरण की रफ्तार के चलते गंभीर मामलों और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। वहीं, दुनिया का एक बड़ा हिस्सा आॅक्सीजन की कमी का सामना कर रहा है. अस्पतालों में बिस्तर की कमी है और मृत्यु दर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के छह में से पांच क्षेत्रों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अफ्रीका में दो हफ्तों में मृत्यु दर 30 फीसद से बढ़कर 40 फीसद पर पहुंच गई है।