देश में कोरोना विषाणु संक्रमण के चौबीस घंटे में 27,553 मामले दर्ज किए गए। देश में एक अक्तूबर के बाद एक दिन में आए ये सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं। एक अक्तूबर को देश में 26,727 मामले दर्ज किए गए थे। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,48,89,132 हो गए हैं। वहीं, 284 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,81,770 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण का इलाज करा रहे मामले बढ़कर 1,22,801 हो गए हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.35 फीसद है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.27 फीसद है। मंत्रालय ने कहा कि चौबीस घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 18,020 की वृद्धि हुई है। दैनिक संक्रमण दर 2.55 फीसद है और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.35 फीसद है।
मंत्रालय ने जानकारी दी कि संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,84,561 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में चौबीस घंटे में संक्रमण से मौत के जो 284 मामले सामने आए हैं, उनमें से 241 मामले केरल और नौ मामले पश्चिम बंगाल से हैं। देश में अभी तक कुल 4,81,770 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,41,533, केरल में 48,035, कर्नाटक में 38,340, तमिलनाडु में 36,784 दिल्ली में 25,108, उत्तर प्रदेश में 22,915 और पश्चिम बंगाल में 19,773 लोगों की मौत हुई है।
आज से शुरू होगा किशोरों का टीकाकरण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को कहा कि 15- 18 वर्ष आयु समूह के किशोरों के टीकाकरण के दौरान कोरोनारोधी टीकों में घालमेल से बचने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अलग-अलग टीकाकरण केंद्र स्थापित करने सहित आवश्यक उपाय करने चाहिए।
इस आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण सोमवार से शुरू होगा। रविवार रात आठ बजे तक देश भर में 6.79 लाख किशोरों ने टीकाकरण के लिए पंजीकरण करा लिया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 15-18 आयु वर्ग के लोगों को केवल कोवैक्सिन ही दिया जाएगा।
देश की वयस्क आबादी को कोवैक्सिन के अलावा कोविशील्ड और स्पुतनिक टीके दिए जा रहे हैं। मंडाविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों तथा स्वास्थ्य संबंधी अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ आनलाइन बातचीत भी की। मंडाविया ने कहा कि टीकाकरण के दौरान टीकों के घालमेल से बचने के लिए, अलग कोरोनारोधी टीकाकरण केंद्र (सीवीसी), अलग सत्र स्थल, अलग कतार और अलग टीकाकरण टीम होनी चाहिए।
बयान में कहा गया है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी गई है कि वे कोविन के जरिए लाभार्थियों का जिलावार अनुमान लगाकर और पहले से ही चिह्नित स्थलों के लिए कोवैक्सिन वितरण की योजना बनाकर टीके की अपनी आवश्यकता साझा करें। मंडाविया ने ओमीक्रान बहुरूप के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की। मंडाविया ने कहा कि ओमीक्रान बहुरूप अत्यधिक संक्रामक है, जिसके कारण मामलों में उच्च वृद्धि से चिकित्सा प्रणाली प्रभावित हो सकती है। बयान में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री ने राज्यों को कोरोना के मामले में अत्यधिक वृद्धि के मद्देनजर बुनियादी ढांचे में सुधार करने में कोई कसर नहीं छोड़ने की सलाह दी, ताकि भारत महामारी के इस प्रकरण से बच सके। मंडाविया ने कहा कि इस संबंध में, कोविड के विभिन्न बहुरूपों के बावजूद, तैयारी और सुरक्षा के उपाय समान हैं। उन्होंने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से जमीनी स्तर पर काम करने और निगरानी और नियंत्रण तंत्र को मजबूत करने के लिए अपनी टीमों को फिर से सक्रिय करने का आग्रह किया।
बंगाल, चंडीगढ़, हरियाणा ने बढ़ाए प्रतिबंध
कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि के चलते पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ और हरियाणा ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कुछ प्रतिबंध बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत पश्चिम बंगाल ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने और कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति 50 फीसद तक मित करने के आदेश के लागू कर दिए हैं। बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने घोषणा की कि राज्य में 15 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे के बीच केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी। मुख्य सचिव ने कहा कि सोमवार से सभी स्कूल, कालेज और विश्वविद्यालय में अकादमिक गतिविधियां बंद रहेंगी। 50 फीसद क्षमता के साथ केवल प्रशासनिक गतिविधियों की अनुमति रहेगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को लेकर संबंधित बोर्ड द्वारा निर्णय लिया जाएगा। मुंबई और नई दिल्ली से उड़ानें सप्ताह में केवल दो बार (सोमवार और शुक्रवार) चलेंगी और ब्रिटेन से किसी भी उड़ान की अनुमति नहीं होगी।
दूसरी ओर, चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकने के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। चंडीगढ़ प्रशासन के मुताबिक होटल, चाय की दुकानें, रेस्तरां, शादी के स्थल आदि 50 फीसद क्षमता तक लोगों को बुला सकेंगे। यहां पर कोरोनारोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, कोरोना के चलते हरियाणा ने प्रतिबंध के नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। अब पूरे राज्य में स्कूल, कालेज, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। कोरोनारोधी टीकाकरण भी हरियाणा में जरूरी किया गया है। शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम के लिए केवल 100 लोगों जमा हो सकेंगे। ये आदेश दो से 12 जनवरी तक लागू रहेंगे।