भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते कोरोना के मामलों में 41 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। 25 अप्रैल से 1 मई के बीच भारत में कोरोना के कुल करीब 22,200 नए मामले आये हैं। जबकि उसके पहले हफ्ते में करीब 15,800 मामले आये थे। कोरोना के मामलों में सबसे अधिक वृद्धि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में देखी गई है।
41% बढ़े कोरोना के मरीज: कोरोना के कुल नए मामलों में 68 फीसदी मामले दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना के कारण मृत्यु दर में वृद्धि नहीं हुई है। पिछले हफ्ते दिल्ली में कोरोना के मामलों में 53 फीसदी की वृद्धि हुई है। करीब 20 राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि ज्यादातर राज्यों में पिछले हफ्ते कोरोना के करीब 1 हजार मामले आए।
हरियाणा में पिछले हफ्ते करीब 3700 नए मामले आए जो उसके पहले हफ्ते से करीब 61 फीसदी अधिक हैं। वहीं केरला में पिछले हफ्ते करीब 2000, उत्तर प्रदेश में करीब 1700, महाराष्ट्र में करीब 1000 कोरोना के नए मामले आये। राहत की बात ये है कि केरला में पिछले हफ्ते कोरोना के कारण किसी की मृत्यु नहीं हुई।
नोएडा में धारा 144 लागू: कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए नोएडा में धारा 144 लगा दी गई है। किसी को भी प्रदर्शन या भूख हड़ताल पर बैठने के लिए उच्च अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर पूजा और नमाज के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई भी कानून को तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस ने पिछले हफ्ते कहा कि कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच सार्वजनिक स्थानों पर बिना फेस मास्क के पाए जाने के बाद एक दिन में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक हजार से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया। बता दें कि नोएडा प्रशासन ने फेस मास्क का उपयोग जरूरी कर दिया है।