उत्तर प्रदेश में कोरोना भयावह रूप दिखा रहा है। बीते सप्ताह मिले आंकड़ों से तुलना की जाए तो यहां कोरोना के मामलों में 1300% का जंप देखने को मिला है। यहां एक माह के भीतर मतदान शुरू होना है। जाहिर है कि स्थिति चिंताजनक है। उधर, कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक की। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेस से इस बैठक में कोविड की स्थिति की समीक्षा की।

NDTV की खबर के मुताबिक बीते रविवार को सूबे में 552 नए केस मिले थे जबकि आज मिले केसों की तादाद 7695 रही। सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ में मिले। यहां कुल 1115, नोएडा में 1149 मरीज मिले। सूबे में कुल 4 लोगों की कोरोना से मौत की खबर है। हालांकि, सरकार का कहना है कि कोरोना की रफ्तार ज्यादा दिखाई देने के पीछे ज्यादा संख्या में हो रहही टेस्टिंग बड़ी वजह है। बीते 24 घंटों में 2.22 लाख सैंपल टेस्ट किए जाने की बात योगी सरकार की तरफ से कही गई है।

पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि कोरोना पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने कोविड मामलों के प्रबंधन के साथ, गैर कोविड स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखने का आह्वान किया। इसके साथ मोदी ने जिलों में पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार करने और किशोरों के टीकाकरण अभियान को मिशन मोड पर करने की बात कही।

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमण के 552 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश इससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए, जो पिछले 224 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। देश में इससे पहले पिछले साल 29 मई को संक्रमण के 1,65,553 मामले सामने आए थे।

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है, जो करीब 197 दिन में सर्वाधिक है। देश में पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,83,790 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि ओमीक्रोन के 3,623 मामलों में से 1,409 लोग या तो देश से बाहर चले गए हैं या स्वस्थ हो गए हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सर्वाधिक 1,009 मामले सामने आए। इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333 और गुजरात में 204 मामले सामने आए।