अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज की एक फेसबुक पोस्ट की चर्चा जोरों में हैं। बता दें कि यूपी के उन्नाव से भाजपा लोकसभा सांसद साक्षी महाराज ने अपने पोस्ट में लिखा है कि अगर आपके घर में अचानक से भीड़ आ जाये तो बचने के लिए कुछ ओरिजनल वाली तीर कमान घर में होनी चाहिए।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “आपके गली-मोहल्ले या आपके घर पर अचानक से ये भीड़ आ जाए तो इससे बचने का कुछ उपाय है आपके पास! अगर नहीं है तो कर लीजिए, पुलिस बचाने नहीं आएगी बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी। जब यह लोग जिहाद करके वापस चले जाएंगे तब पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और कुछ दिनों बाद मामला जांच कमेटी में जाकर खत्म हो जाएगा।”
उन्होंने आगे लिखा है, “ऐसे मेहमानों के लिये कोल्ड ड्रिंक की एक दो पेटी, कुछ ओरिजनल वाली तीर कमान हर घर में होनी चाहिए। यह संदेश किसी एक प्रदेश के लिए नहीं सारे देश के लिए है जय श्री राम।”

बता दें कि बीजेपी सांसद के इस विवादित बयान की सोशल मीडिया पर लोग काफी आलोचना कर रहे हैं। हालांकि साक्षी महाराज का कहना है कि इसमें कुछ भी भड़काऊ नहीं है। वहीं इसी पोस्ट के कमेंट में साक्षी महाराज ने लिखा, “मेरा संदेश सारे देश के साथ साथ विशेषकर केरला पश्चिम बंगाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली को लेकर है रामनवमी पर सारे देश में जो नंगा नाच हुआ हमें सोचने के लिए मजबूर करता है।”
गौरतलब है कि 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर देश के कई राज्यों में शोभायात्रा पर पथराव व कुछ हिस्सों से सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं। ऐसे में साक्षी महाराज का बयान इन्हीं घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।
बता दें कि पिछले हफ्ते हनुमान जयंती के मौके पर उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के हिंसा हुई थी। जिसमें कुछ वाहनों को आग लगा दी गई और पथराव किया गया था।