Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली की राजनीति में आज बड़ा बवाल देखने को मिला है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनने और आम आदमी पार्टी से कांग्रेस के गठबंधन पर नाराजगी जाहिर करते हुए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद दिल्ली कांग्रेस की कलह सामने आ गई है। इसके चलते कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी को लेकर बगावत देखने को मिली है। लवली ने कन्हैया का नाम नहीं लिया, लेकिन बाहरी कहकर उन पर, और उदित राज पर हमला बोला था। अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

कन्हैया का उम्मीदवार घोषित होने के बाद आज एक बड़ा चुनावी कार्यक्रम था, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ता कन्हैया कुमार के खिलाफ बयान देते नजर आए। कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी से स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की है।

आंतरिक तौर पर हुआ था विरोध

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन का पोस्टर सामने आया था। इस पोस्टर में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के साथ कन्हैया कुमार की तस्वीर लगी थी इसके अलावा अन्य नेता उस तस्वीर में नहीं दिखे थे, जिसके चलते आंतरिक तौर पर कन्हैया की उम्मीदवारी की आलोचना होने लगी थी और आज जब अरविंदर सिंह लवली ने इस्तीफा दिया तो वे यह बगावत सामने आ गई।

कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

बता दें कि दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में कन्हैया के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली से किसी लोकल को ही कैंडिडेट बनाना चाहिए न कि किसी बाहरी को मौका देना चाहिए। अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के पीछे की वजह आप के साथ गठबंधन के अलावा कन्हैया कुमार भी एक फैक्टर भी है।

अरविंदर सिंह लवली पर कई सारे नेताओं को अनुशासनात्मक कार्रवाई कर हटाने का पहले से दबाव था लेकिन आखिरी वजह कन्हैया कुमार के कार्यालय उद्घाटन का पोस्टर बन गया था। बता दें कि कन्हैया कुमार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं और रविवार को उनके कार्यालय का उद्घाटन तय था।