कांग्रेस प्रवक्ता डोली सिंह ने बीजेपी और आप को छोटा और बड़ा रिचार्ज बताया है। केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर विपक्ष की तरफ से उठ रहे सवालों पर हो रही एक टीवी डिबेट में एंकर ने उनसे पूछा किया क्या उनको लगता है कि आप सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के खिलाफ जो कार्रवाई हुई वह एजेंसी का दुरुपयोग है।

इस पर बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग हो रहा होता है तो कहीं अगर सच में भी कार्रवाई हो रही होती है तो, लगता है कि एजेंसी का दुरुपयोग ही है, जैसा दिल्ली में हुआ। उन्होंने कहा कि आप और बीजेपी आपस में भिड़ रहे हैं, लेकिन एक छोटा रिचार्ज है और एक बड़ा रिचार्ज है। एक देश को प्राइवेट प्लेयर्स के हाथों में बेच रहा है और एक दिल्ली को शराब के ठेकेदारों के हाथों में बेच रहा है।

इस डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला भी मौजूद थे उन्होंने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि ये दोनों ट्विंस सिस्टर्स ऑफ करप्शन हैं और दोनों में बहुत समानताएं हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “अगर आप हमारी बी टीम है तो बताओ कि 2013 में उनसे गले क्यों मिले थे? आज कांग्रेस कह दे आधिकृत तौर कि कभी भी किसी भी हालत में और किसी भी सूरत में हम आम आदमी पार्टी के साथ नहीं जाएंगे और जब गए थे वह एक ऐतिहासिक गलती थी।”

इस पर जवाब देते हुए डोली सिंह ने कहा कि यह पार्टी हाईकमान का फैसला है, इसके बारे में आज मुझसे पूछ रहे हैं तो आज ही कैसे बता दूं। उन्होंने कहा कि यह क्लियर है कि हम घोटालेबाजों के साथ नहीं जाएंगे।

बता दें कि पिछले दिनों हुई ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे हैं। हाल ही में दिल्ली की शराब नीति को लेकर मनीष सिसोदिया सीबीआई की जांच के दायरे में आ गए थे। वहीं, दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जेल में बंद हैं। इसके अलावा, नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ हुई थी, जिसका कांग्रेस ने खूब विरोध किया था और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी किए थे।