पंजाब में सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाए जाने के बाद से ही विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलवार है। पहले पंजाब सरकार ने इस आपत्ति जताई और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इसे संघवाद पर हमला बताया। अब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अमित शाह की क्रोनोलॉजी वाली टिप्पणी के जरिए इसे अडानी पोर्ट से मिले ड्रग्स से जोड़ा है और कहा कि यह ड्रग्स मामले से ध्यान भटकाने की साजिश है। 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट का शीर्षक द क्रोनोलॉजी देते हुए लिखा कि जून 2021 को गुजरात के अडानी पोर्ट से 25,000 किलो हेरोइन आई। 13 सितंबर 2021 को गुजरात के अडानी पोर्ट में 3,000 किलो हेरोइन पकड़ी गई। पंजाब में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र 15 किमी से बढ़ाकर 50 किमी किया गया। संघवाद ख़त्म, षड़यंत्र स्पष्ट।

सुरजेवाला से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की थी। सीएम चन्नी ने अपने ट्वीट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा कि मैं अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ 50 किलोमीटर तक बीएसएफ को अतिरिक्त अधिकार देने के भारत सरकार के इस एक तरफा के फैसले की कड़ी निंदा करता हूं। यह संघवाद पर सीधा हमला है। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करता हूं कि इस तर्कहीन निर्णय को तुरंत वापस लिया जाए।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बीएसएफ एक्ट में संशोधन किया है। जिसके तहत पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में बीएसएफ को अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे 50 किलोमीटर तक के क्षेत्र में कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। पहले यह दायरा 15 किलोमीटर का ही था। हालांकि भाजपा शासित गुजरात में यह दायरा 80 किलोमीटर से घटाकर 50 किलोमीटर कर दिया गया है।

पंजाब के साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार ने भी बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने के फैसले का विरोध किया है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि हम इसका विरोध करते हैं। यह राज्यों के अधिकार का अतिक्रमण है। राज्य सरकार को बताए बिना बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में विस्तार करने की तुरंत क्या जरूरत पड़ी। यह संघीय ढांचे पर हमला है।