देशभर में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमले कर रहा है। एक दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि पढे़ लिखे युवा सड़क किनारे पकौड़े तलने पर मजबूर हैं। भविष्य छीनकर मोदी सरकार ने उन्हें आत्मनिर्भर कर दिया। उनके इसी बयान का जिक्र करते हुए मंगलवार को टीवी डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने NSSO का डेटा रखते हुए कहा कि आखिर भाजपा राहुल गांधी से इतना डरती क्यों है?
क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता?: न्यूज 24 की टीवी डिबेट में गौरव वल्लभ ने भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी पर हमला करते हुए कहा, “हमारी बहन जो टीवी पर बैठी हैं, वो NSSO का आंकड़ा नहीं समझती हैं। ये प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रही हैं और ऐसी बात करती हैं। मैं NSSO का आंकड़ा देता हूं। 2011-12 में 2.2 प्रतिशत था बेरोजगारी की दर और 2017-18 में 6.1 फीसदी हो गई यह दर। यानी आपकी सरकार ने तीन गुना बेरोजगारी दर बढ़ाई है।”
गौरव वल्लभ ने आगे कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि आप ये समझेंगी कि NSSO के डेटा का मतलब क्या है, क्योंकि मैं आपसे गंभीर बहस करना चाहता हूं। मैं आपसे कोई भाजपा के ट्रोल की तरह बात नहीं कर रहा हूं। आपने NSSO का आंकड़ा नहीं दिया। 2011-12 का आंकड़ा नहीं दिया, क्योंकि आपको लगा कि यह डेटा दूंगी तो मैं अपनी बात कहने में सफल नहीं हो पाउंगी। आप मुद्दों को भटकाइए मत।”
कांग्रेस प्रवक्ता बोले- ‘8 से 12 वाले एडवेंचरिज्म की वजह से बेरोजगारी यहां पहुंची’: गौरव वल्लभ ने आगे कहा, “कोविड-19 आने से पहले ही बेरोजगारी तीन गुना बढ़ गई। आपने कहा न परिस्थितियां असामान्य थीं। मैं कहता हूं कि परिस्थितियां असामान्य नहीं थी। सत्ता में बैठे लोग असामान्य हैं। वो कभी रात 8 बजे नोटबंदी का ड्रामा करते हैं। कभी बिना तैयारी के जीएसटी लागू कर देते हैं। कभी रात 8 बजे चार घंटे का नोटिस देकर उद्योग-धंधे बंद करा देते हैं। ये रात 8 से 12 वाला जो एडवेंचरिज्म है न, इसकी वजह से हमारी बेरोजगारी यहां पहुंची है।”
एंकर ने पूछा- बेरोजगारी पर कांग्रेस शासित राज्यों की नहीं है जिम्मेदारी?: गौरव वल्लभ के इन तर्कों पर एंकर संदीप चौधरी ने भी सवाल उठा दिए। उन्होंने पूछा- “आपको बहुत समझ है, राहुल गांधी के पास बहुत समझ है, तो अमरिंदर सिंह के पास भी समझ होगी, अशोक गहलोत के पास भी होगी, भूपेश बघेल के पास भी होगी, हेमंत सोरेन के पास भी होगी, उद्धव ठाकरे के पास भी होगी। नौकरियां-रोजगार उपलब्ध कराना, ये आत्महत्याएं रोकना, क्या राज्य सरकारों की कोई जिम्मेदारी नहीं। क्या महाराष्ट्र, झारखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान में कोई आत्महत्या नहीं कर रहा?”
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, अर्थव्यवस्था में ज्यादा योगदान, भूमिका कौन बना सकता है- केंद्र सरकार। लेकिन सरकार आपने दायित्वों से भागती रहती है। हम कभी सवाल पूछते हैं तो कोविड का बहाना, उससे पहले चुनाव का बहाना। आपके पास एक ही जवाब है हर समस्या का- राहुल गांधी, राहुल गांधी। इतना क्यों डरते हो राहुल गांधी से। समस्याओं के निदान के बारे में सकारात्मक तरीके से बढ़िए।