Mukhtar Abbas Naqvi: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रविबीवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा। नकवी ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी दल ‘कमरे में टोपी, सड़क पर तिलक’ की राजनीति करता है। बीजेपी नेता ने कहा कि अब केवल कांग्रेस के नेता ही नहीं, बल्कि उसके सहयोगी दल भी उससे किनारा कर रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुष्टिकरण के छल को खत्म कर और उसकी जगह समावेशी सशक्तिकरण की शक्ति लाकर राजनीतिक संकल्प, सोच और संस्कृति में सकारात्मक बदलाव लाया है। बीजेपी नेता ने कहा कि आज मोदी की कड़ी मेहनत और तपस्या की शक्ति ने उन्हें विश्व स्तर का नेता बना दिया है।
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोग देश की बढ़ती प्रतिष्ठा और सम्मान को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दंगों, बाहुबलियों और आतंकवाद से देश, मानवता और मुसलमानों की सुरक्षा के गारंटी हैं।
बिहार की राजनीति में क्या चल रहा?
वहीं बिहार की सियासत में राष्ट्रीय जनता दल के सरकार से बाहर जाने और जदयू और बीजेपी मिलकर एनडीए की सरकार बनाने के बाद भले ही सबकुछ शांत लग रहा हो, पर अंदरखाने सियासत गरमाई हुई है। तेजस्वी यादव के बयान बिहार में अभी खेला बाकी है के बाद कयासों का बाजार गर्म है। ऐसे में अब इस बयान को लेकर बोधगया में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को प्रेस वार्ता की।
शाहनवाज हुसैन ने फ्लोर टेस्ट के पहले बिहार में खेला पर कहा कि अब खेला क्या होगा? खेला तो आरजेडी के साथ हो गया और कितना खेला करेंगे। हेमंत सोरेन, आरजेडी और अरविंद केजरीवाल तो खेला ही करते रहते हैं और अब इनके साथ खेला हो गया है। हेमंत सोरेन के साथ जो खेला हुआ क्या वह खेला करना चाहते हैं? किससे खेलेंगे अभी तो वह ईडी से खेल रहे हैं।