Sanjay Raut: शिवसेना नेता के पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर दिए बयान के बाद कांग्रेस नेताओं ने संजय राउत को आड़े हाथ लिया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने राउत पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- ‘कभी-कभी अधकचरा ज्ञान वीभत्स हो जाता है। शिवसेना के मिस्टर शायर ने कहा है कि माफिया सरगना करीम लाला पठान समुदाय का नेता था। चौंकिएगा मत अगर कल ये कहें कि दाऊद इब्राहिम कोंकणी मसलमानों का नेता है।” बता दें कि फिलहाल संजय राउत ने अपना बयान वापस ले लिया है। लेकिन अब इस मुद्दे पर बीजेपी (BJP) नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी सियासी हमला किया है।
संजय राउत ने दी सफाई: शिवसेना नेता ने ‘इंदिरा गांधी करीम लाला (अंडरवर्ल्ड डॉन) से मिलने जाती थीं वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा, ”कांग्रेस के हमारे दोस्तों को आहत होने की जरूरत नहीं है। अगर किसी को लगता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी जी की छवि को धक्का पहुंचा है या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने बयान को वापस लेता हूं।”
Hindi News Live Hindi Samachar 16 January 2020: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शिवसेना नेता के बयान पर घमासान: संजय राउत ने कहा कि करीम लाला से मिलने के लिए कई राजनीतिक लोग आते थे, कई बार अलग होते थे। वह पठान समुदाय के नेता थे, वह अफगानिस्तान से आए थे। इसलिए, लोग पठान समुदाय की समस्याओं के बारे में उनसे मिलते थे। जबकि बीजेपी ने अब इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को लोगों को जवाब देना चाहिए, कि अपराधियों के साथ क्यों मुलाकात की गई? जिनके कारण मुंबई में हमले हुए हैं। मुझे लगता है कि इससे ज्यादा बदनाम करने वाली कोई बात नहीं है, कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए।
संजय राउत के बयान पर कांग्रेस का हमला: कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के खिलाफ दुष्प्रचार करेंगे तो उन्हें पछताना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि संजय राउत अपना बयान वापस लें। गौरतलब है कि इससे पहले राउत ने अपने बयान का बचाव करते हुए ट्वीट किया था, ‘‘करीम लाला पठान समुदाय के नेता थे और ”पख्तून-इ-हिन्द” नाम के संगठन का नेतृत्व करते थे। इसलिए पठान समुदाय के नेता के तौर उन्होंने इंदिरा गांधी सहित कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। बहरहाल, जिन्हें मुम्बई के इतिहास की जानकारी नहीं है, वे मेरे बयान को तोड़-मरोड़ रहे हैं।’’