राज्यसभा की 57 सीटों के लिए आगामी 10 जून को चुनाव होगा। इसके लिए कांग्रेस की तरफ से 10 सदस्यों को नामित किया गया है। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों पर गौर करें तो पता चलता है कि इन नामों को गांधी परिवार द्वारा चुना गया है। जिसमें सोनिया गांधी ने पी चिदंबरम और जयराम रमेश को चुना तो वहीं प्रियंका गांधी के समर्थक कहे जाने वाले इमरान प्रतापगढ़ी का भी नाम इसमें शामिल है।
इसके अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी भी इस लिस्ट में हैं। सोनिया गांधी और प्रियंका के चहेते के अलावा राहुल गांधी ने रंजीत रंजन सहित अन्य लोगों के नामों पर अपनी मुहर लगाई।
कौन कहां से: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से रंजीत रंजन और राजीव शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, हरियाणा से अजय माकन, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनीक और प्रमोद तिवारी और तमिलनाडु से पी चिदंबरम को प्रत्याशी बनाया गया है।
राज्य के नेताओं की तुलना में बाहरी लोगों को उम्मीदवार बनाने को लेकर कांग्रेस में शिकायत के बाद भी रणदीप सुरजेवाला अपने गृह राज्य हरियाणा से नहीं बल्कि राजस्थान से राज्यसभा सदस्य के लिए नामित हुए हैं। माना जा रहा है कि सुरजेवाला ने अपने पुराने विरोधी भूपिंदर हुड्डा की परेशानी को भांपते हुए यह फैसला लिया और अजय माकन के साथ जगह बदल ली।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं। बता दें कि इससे पहले राजीव शुक्ला तीन बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। वहीं रंजीत रंजन बिहार से पूर्व लोकसभा सांसद हैं। उनके राज्यसभा सदस्य बनने के बाद राज्य से तीन महिला राज्यसभा सदस्य हो गई हैं।
किस राज्य में कितनी सीटों पर राज्यसभा चुनाव: 10 जून को राज्यसभा की कुल 57 सीटों पर चुनाव होगा। इसमें पंजाब, हरियाणा, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना की दो-दो सीटें और एक सीट उत्तराखंड की है। वहीं मध्य प्रदेश और ओडिशा की 3-3 सीटों पर चुनाव होगा। इसके अलावा 4-4 सीटें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान, बिहार की 5 सीटें, 6-6 सीटें महाराष्ट्र और तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश की 11 सीटें शामिल हैं।