कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल असम में है। जहां राहुल गांधी लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं। बारपेटा में राहुल गांधी ने कहा कि वह एफआईआर से डरते नहीं है। दरअसल असम सरकार ने राहुल गांधी समेत कुछ कांग्रेस नेताओं पर गुवाहाटी में भीड़ को भड़काने और सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज की है।

राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान कहा, “पता नहीं कहां से उनके (हिमंत बिस्वा सरमा के) के दिमाग में आ गया कि वो राहुल गांधी को डरा सकते हैं । जितने केस लगाने हैं लगा दीजिए, मैं नहीं डरता, 25 केस लगाए हैं, 25 और लगा दीजिए।”

असम सीएम पर निशाना

आज भारत जोड़ो यात्रा का 11वां दिन है। असम के बारपेटा में राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित किया मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को देश का सबसे भ्रष्ट सीएम करार दिया। उन्होंने कहा, “असम के मुख्यमंत्री (हिमंत बिस्वा सरमा) हर समय नफरत फैलाते हैं और आपकी जमीनें छीन लेते हैं। वह सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं।”

राहुल गांधी ने इस दौरान असम सीएम पर मीडिया को कंट्रोल करने का आरोप भी लगाया और कहा,”मीडिया ने जो कुछ भी आपको बताया है वह असम के मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया है। असम के मुख्यमंत्री का नियंत्रण अमित शाह के हाथ में है। अगर वह (हिमंत बिस्वा सरमा) अमित शाह के खिलाफ कुछ भी कहने की हिम्मत करते हैं , उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया जाएगा।”

राहुल गांधी ने आगे कहा,”मुझे नहीं पता कि हिमंत बिस्वा सरमा को यह विचार कैसे आया कि वह मामले दर्ज करके मुझे डरा सकते हैं। जितना संभव हो उतने मामले दर्ज करें। 25 और मामले दर्ज करें, आप मुझे डरा नहीं सकते। भाजपा-आरएसएस मुझे डरा नहीं सकते।”

कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को राज्य में प्रवेश करने के बाद से भाजपा के नेतृत्व वाली असम सरकार पर यात्रा में बाधा डालने का आरोप लगाया है। असम में यात्रा के दौरान कई बार तनाव की स्थिति भी दिखाई दी है।