कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के घायलों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। जम्मू-कश्मीर पहुंचे राहुल ने इस दौरान कहा कि हम सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कई सवाल उठाए हैं। पार्टी ने हमले को लेकर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पहलगाम आतंकी हमला कई सवाल खड़े करता है-

  • सुरक्षा में चूक कैसे हुई?
  • इंटेलिजेंस फेल कैसे हुआ?
  • आतंकी बॉर्डर के अंदर कैसे आए?
  • 28 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?
  • क्या गृह मंत्री अपने पद से इस्तीफा देंगे?
  • क्या PM मोदी इस चूक की जिम्मेदारी लेंगे?

आतंकी हमले के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार- संजय राउत

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कई विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी बुधवार को आरोप लगाया कि इस आतंकी हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। उन्होंने अमित शाह का इस्तीफा मांगा और उन्हें “भारत के इतिहास का सबसे नाकामयाब गृह मंत्री” बताया।

देखें- पहलगाम हमले की खौफनाक तस्वीरें

संजय राउत ने कहा कि जिस तरह देश में सांप्रदायिक जहर फैलाया जा रहा है, मोदी और शाह विपक्ष को खत्म करने में लगे हैं, नेताओं को खरीदकर और उन्हें गिरफ्तार करके, राजनीतिक दलों को तोड़कर और सरकारें गिराकर, मोदी और शाह अपनी ऊर्जा को इन बातों पर खर्च कर रहे हैं और उन्होंने देश के हितों को दरकिनार कर दिया है।

राहुल गांधी ने पहलगाम हमले के घायलों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के घायलों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि सभी को पता चले कि पूरा देश एक साथ खड़ा है। कल हमने सरकार के साथ बैठक की और संयुक्त विपक्ष ने इस कार्रवाई की निंदा की और कहा कि हम सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। विपक्ष ने नेता ने कहा, “यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर एक भारतीय एकजुट हो, एक साथ खड़ा हो, ताकि हम आतंकवादियों द्वारा की जा रही कोशिशों को विफल कर सकें।” पढ़ें- पहलगाम हमले के पीड़ितों से राहुल गांधी ने की मुलाकात