Telangana Elections: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के लिए समर्थन का ‘तूफान’ आने वाला है और सत्तारूढ़ बीआरएस बुरी तरह हारेगी। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोला। साथ ही आरोप लगाया कि बीजेपी राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस की पीछे से मदद कर रही है।

राहुल गांधी ने तेलंगाना में शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर रैली को संबोधित किया। वारंगल में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी और बीआरएस एक शक्ति हैं। एक दिल्ली में काम करती है और दूसरा तेलंगाना में। वे एक-दूसरे की मदद करते रहते हैं। पहले बीजेपी के लोग तेलंगाना में छाती फुलाकर निकले थे, लेकिन 15 दिन में कांग्रेस पार्टी ने उनकी गैस निकाल दी।

राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना में पीएम मोदी की गाड़ी के चारो टायर पंक्चर कर दिए, अब वह तेलंगाना में नजर नहीं आएंगे, लेकिन पीछे से केसीआर की मदद कर रहे हैं। बीजेपी के कार्यकर्ताओं को उन्होंने बता दिया कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को हराना है और बीआरएस को जिताना है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि बीच में एक तीसरी पार्टी भी है, AIMIM। जहां भी कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ लड़ रही है, चाहे वह राजस्थान हो, असम हो, महाराष्ट्र हो या गुजरात। एआईएमआईएम बीजेपी की मदद करने के लिए पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य तेलंगाना से केसीआर और बीआरएस को हटाना है…दूसरा लक्ष्य 2024 में दिल्ली से नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है।

जिस स्कूल में केसीआर पढ़े उसे कांग्रेस ने बनाया- राहुल गांधी

खम्मम जिले के पिनापाका में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि बीआरएस का भ्रष्टाचार पूरे राज्य में देखा जा सकता है। गांधी ने कहा, “केसीआर को पता चल गया है कि तेलंगाना में कांग्रेस का ‘तूफान’ आने वाला है… ऐसा तूफान आने वाला है कि केसीआर और उनकी पार्टी तेलंगाना में नजर नहीं आएगी।” उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री (के.चंद्रशेखर राव) पूछते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने क्या किया है? मुख्यमंत्री साहब, जिस स्कूल और कॉलेज में आपने पढ़ाई की, उसे कांग्रेस ने बनाया। जिन सड़कों पर आप यात्रा करते हैं, वे सड़कें कांग्रेस ने बनाईं।”

राहुल गांधी ने कहा कि यह कांग्रेस ही थी जिसने तेलंगाना राज्य के वादे को पूरा किया और हैदराबाद को “दुनिया की आईटी राजधानी” बनाया। उन्होंने आगे कहा, “लड़ाई ‘दोराला (सामंती प्रभुओं) तेलंगाना और ‘प्रजला’ (जनता) तेलंगाना के बीच है।” उन्होंने आरोप लगाया कि शराब और रेत समेत सभी विभाग “जहां पैसा बनता है” वो सब सीएम परिवार के हाथों में हैं।