झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार (18 दिसंबर) को पाकुड़ पहुंचीं और उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश भर के विश्वविद्यालयों में नागरिकता कानून का विरोध करने पर हुई पुलिसिया कार्रवाई को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा। प्रियंका ने लोगों से अनुरोध किया कि वे स्टूडेंट्स की आवाज सुनें। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूली बच्चों की तरह झूठ बोलते हैं। साथ ही, मतदाताओं से कहा कि वे ऐसी सरकार चुनें, जो किसानों का कर्ज माफ करेगी और महिलाओं को सुरक्षा देगी।

प्रियंका ने चुनावी रैली को किया संबोधित: झारखंड में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि असम में एनआरसी फेल हो चुका है। वहीं, छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन किया तो उन्हें लाठियां मिलीं। उन्होंने बताया कि छात्र सड़कों पर उतरे तो पुलिस ने उन्हें लाठियों से पीटा। दिल्ली में जब छात्रों ने आवाज उठाई तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। पूरे देश में प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सड़कों पर पीटा गया।

National Hindi News 18 December Live Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

20 दिसंबर को होंगे 5वें चरण के चुनाव: गौरतलब है कि झारखंड में 20 दिसंबर को 5वें चरण के चुनाव होंगे। इस दौरान प्रियंका गांधी ने लोगों से कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी सरकार चुनें, जो छात्रों को सुने। किसानों का कर्ज माफ करे। महिलाओं को सुरक्षा दे और आपके कल्चर व संस्कृति की रक्षा करे।’’

पीएम मोदी पर साधा निशाना: अपने भाषण के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘‘जैसे स्कूल में फेल होने वाला बच्चा झूठ बोलता है, वैसे मोदीजी झूठ बोले हैं।’’

23 दिसंबर को आएंगे नतीजे: बता दें कि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में 5 चरण में चुनाव हो रहे हैं। 4 चरण में मतदान पूरा हो चुका है, जबकि 5वां चरण 20 दिसंबर को होगा। वहीं, 23 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। गौरतलब है कि 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 35 सीटें जीतकर ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) के साथ सरकार बनाई थी। वहीं, लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से 12 पर जीत दर्ज की थी।