Congress President Election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होगा। हालांकि चुनाव से पहले पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मंशा है कि राहुल गांधी ही अध्यक्ष पद संभालें। फिलहाल राहुल गांधी इस पद को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं लग रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के कुछ नेताओं ने बुधवार(14 सितंबर) को कहा कि मुमकिन है कि पार्टी की कुछ राज्य इकाइयां गांधी परिवार के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए एक रिजॉल्यूशन पास करने की तैयारी में हैं। इसके अलावा वे सोनिया गांधी से पार्टी प्रमुख के रूप में बने रहने का भी आग्रह कर सकती हैं।
आधिकारिक तौर पर पार्टी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में किसी व्यक्ति का सर्वसम्मति से चुनाव तय करने के लिए एक राय पर पहुंचना जरूरी है। ऐसा न होने की स्थिति में चुनाव होगा। वहीं पार्टी के नेता मधुसूदन मिस्त्री ने पार्टी के रिटर्निंग ऑफिसर्स (पीआरओ) को 20 सितंबर से पहले राज्य कांग्रेस अध्यक्षों के चुनावी प्रक्रिया की गति बढ़ाने के लिए कहा है।
द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि मधुसूदन मिस्त्री ने पीआरओ को अगले तीन या चार दिनों में पीसीसी की बैठकें करने को कहा है। सूत्रों के अनुसार नेता ने कहा है कि अगर कोई पीसीसी कांग्रेस (राष्ट्रीय) अध्यक्ष को लेकर रिजॉल्यूशन पारित करना चाहता है, तो इसके लिए वे स्वतंत्र हैं।
वहीं पार्टी के एक सीनियर नेता का कहना है, “मैं केवल इतना कह सकता हूं कि कुछ भी पहले से तय नहीं है, चुनाव पीसीसी पर निर्भर है। लेकिन अब यह बात साफ है कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे और साथ ही वह यह भी चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य पार्टी का अध्यक्ष न बने। ऐसे में राज्य इकाइयों द्वारा रिजॉल्यूशन पास करने का कोई मतलब नहीं दिखता।”
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। पार्टी वर्किंग कमेटी की मीटिंग में फैसला लिया गया कि 22 सितंबर को चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा और नॉमिनेशन 24 सितंबर तक हो सकता है। पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस पद के लिए कोई भी चुनाव लड़ सकता है।