राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को लेकर भाजपा के कई नेता सवाल खड़ा कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा को ‘भारत तोड़ो यात्रा’, ‘सीट जोड़ो’ यात्रा कहकर विरोधी कांग्रेस की खिंचाई कर रहे हैं। एक टीवी डिबेट में चर्चा के दौरान जब भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और सीपीआईएम नेता अतुल अंजान ने कांग्रेस की इस पैदल यात्रा पर सवाल खड़े किए तो कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने भाजपा और सीपीआईएम को चैलेंज दे दिया।
सीपीआईएम ने राहुल गांधी की यात्रा पर कसा तंज
आजतक चैनल पर राहुल गांधी की यात्रा पर चर्चा के दौरान सीपीआई नेता अतुल अंजान ने कहा कि आप (राहुल गांधी) महाराष्ट्र, गुजरात नहीं घूमते। अमेठी की सुध नहीं लेते। अपने नाना और अपनी दादी के क्षेत्र उत्तर प्रदेश का सुध ले लेते, आप केरल में क्यों कम्युनिस्टों को उखाड़ रहे हैं। भाजपा हमें उखाड़ने में लगी हुई है लेकिन कुछ नहीं कर पा रहे हैं। आप बिहार के महागठबंधन में चुनाव लड़ते हैं और आप की वजह से हार होती है फिर महागठबंधन छोड़कर भाग जाते हैं। हमारा भाजपा की नीतियों से गहरा मतभेद है, हम उन्हें सत्ता से हटाना चाहते हैं लेकिन आप चलना नहीं चाहते। भाजपा से लड़ने वाले लोगों के साथ आप खड़ा नहीं होना चाहते।
गौरव भाटिया ने बोले- अमेठी की चिंता तो स्मृति ईरानी जी करती हैं
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस को शुन्य सीटें मिली हैं। उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी को लाया गया, 2 सीटें जीत पाई। रायबरेली से सोनिया गांधी सांसद हैं लेकिन एक बार वहां नहीं गई। राहुल गांधी को वहां जाना चाहिए था। अमेठी की चिंता स्मृति ईरानी कर सकती हैं लेकिन राहुल गांधी नहीं कर सकते हैं। सीपीआईएम और भाजपा नेताओं की तरफ राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने जवाब दिया है।
रागिनी नायक ने ऐसे दिया जवाब
रागिनी नायक ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा चल रही है। गुजरात से बंगाल की खाड़ी तक की यात्रा भी होगी। अब ये कहें कि हर राज्य, हर प्रांत, हर जिले और हर गांव से यात्रा होकर राहुल गांधी को जाना चाहिए था, अच्छा सुझाव है। मैं फकीर, चाणक्य और अतुल अंजान को चुनौती देती हूं कि राहुल गांधी 3,570 किमी की यात्रा पैदल कर रहे हैं तो आप 350 किमी चलकर यात्रा करके दिखाएं।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी गुजरात भर के चलकर दिखाएं, अमित शाह जी पद यात्रा करें। खुद के अंदर हिम्मत नहीं है लेकिन जो मोदी सरकार, संघ और भाजपा के खिलाफ आंख में आंख डालकर चुनौती देने का काम कर है तो आप टांग खींचते रहिए। हम जनता के साथ दिल से दिल का रिश्ता जोड़ेंगे।
बता दें कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ केरल में करीब 18-19 दिन तक रहने वाली है और केरल में सीपीआईएम की सरकार है। ऐसे में सीपीआईएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए एक पोस्टर जारी किया था जिसमें यह लिखा गया था कि ये भारत जोड़ो यात्रा है या सीट जोड़ो यात्रा! जहां भाजपा की सरकार है वहां सिर्फ 2 दिन गुजारेंगे और जहां सीपीआई की सरकार है वहां 18 दिन?