बीजेपी सांसद बृज लाल ने कांग्रेस के सीनियर नेता पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान के बयान की घोर निंदा करते हैं और आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी का रुख लंबे समय से पाकिस्तान परस्त रहा है।

बृज लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता विदेशों में भारत की छवि को नुकसान पहुंचाते रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि जब वे विदेश यात्रा पर जाते हैं, तब भारत को लेकर ऐसे बयान देते हैं जिनसे देश का अपमान होता है।

बीजेपी सांसद ने ‘ऑपरेशन सिंदू’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस अभियान की सराहना पूरी दुनिया में हो रही है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं एक प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश गए थे, जहां भारत की तकनीकी क्षमता की प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान भारत की सैन्य और रणनीतिक ताकत को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली, जिसके वीडियो फुटेज भी मौजूद हैं।

बृज लाल ने कहा, “पूरी दुनिया ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ कर रही है। हम भी गए थे डेलिगेशन में, हमारी टेक्नोलॉजी की तारीफ हुई, जिसके वीडियो फुटेज है। हमने नौ आतंकी ठिकाने एयरबेस तबाह कर पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया।” उन्होंने कहा, “पृथ्वीराज चौहान कांग्रेस के सीनियर नेता हैं। मैं उनके बयान की घोर निंदा करता हूं, पूरा देश उनको देख रहा है। देश कांग्रेस को सबक सिखाएगा।”

पृथ्वीराज चव्हाण बोले- माफी का सवाल ही नहीं उठता

बीजेपी की तरफ से हो रहे प्रहार पर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि संविधान ने सवाल पूछने का अधिकार दिया है। उन्होंने मीडिया द्वारा माफी से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, “मैं माफी क्यों मांगूं? इसका तो सवाल ही नहीं उठता।”

यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर तो ट्रेलर था, आगे के लिए तैयार हैं’, आर्मी चीफ ने कही पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात