देश में कोरोना के बढ़ते केस के बीच आज से वैक्सीनेशन का चौथा फेज शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई बड़े नेता अबतक वैक्सीन लगवा चुके हैं और वैक्सीन को लेकर लोगों के बीच भरोसा जगाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने भी वैक्सीन लगवाई है, लेकिन किसी ने भी इसको सोशल मीडिया में कुछ नहीं लिखा ना ही कोई तस्वीर शेयर की।
द इंडियन एक्सप्रेस में छपे कॉलम दिल्ली कॉन्फिडेंशियल के मुताबिक कई नेताओं की तरह कांग्रेस के नेताओं ने भी कोविड वैक्सीन लगवाई है। लेकिन यह काम उन्होने बड़े शांति से किया। उनमें से ज्यादातर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तस्वीर भी शेयर नहीं की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस महीने की शुरुआत में टीका लगवाया था। जो भी नेता उनसे संपर्क कर रहा है, सोनिया उनसे भी टीका लगवाने को कह रही हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाया था। कोरोना के एक बार फिर तेजी से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। अभी तक 45 साल से ऊपर के वही लोग वैक्सीन लगवा सकते थे, जिनको कोई गंभीर बीमारी थी, लेकिन अब ये पाबंदी हटा दी गई है। आप स्वस्थ हैं और आपकी उम्र 45 साल या उससे ज्यादा है, तो आप भी आज से वैक्सीन लगवा सकते हैं।
अबतक केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, प्रह्लाद पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं।
इनसे पहले एक मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल जाकर टीका लगवाया था। उनके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक कोरोना का टीका लगवा चुके हैं।