संसद में अगुस्तावेस्टलैंड डील को लेकर हंगामा जारी है। कांग्रेस सांसदों ने सोमवार को राज्यसभा में नरेंद्र मोदी का नाम लेकर नारेबाजी की। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी पार्लियामेंट सेशन चलने के दौरान भी सदन के बाहर बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस की मांग है कि मोदी लोकसभा में आकर अगस्ता वेस्टलैंड डील पर बयान दें। कांग्रेस सांसद मांग कर रहे हैं कि अगुस्ता मामले में सोनिया गांधी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने गलत आरोप लगाए हैं, इसलिए वह माफी मांगें। इस बीच खबर आई है कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा, राजीव शुक्ला सोमवार को 3:15 बजे गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके घर जाएंगे।
Congress MPs protest at the well of House, demand PM come to Rajya Sabha and make a statement #AgustaWestland pic.twitter.com/v8ckkPj3FI
— ANI (@ANI_news) May 9, 2016
Congress leaders Ahmed Patel, Rajeev Shukla, Motilal Vora and Anand Sharma to meet HM Rajnath Singh at his residence at 3:15 PM
— ANI (@ANI_news) May 9, 2016
क्या है पूरा मामला
फरवरी 2010 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने इटली की कंपनी फिनमैकेनिका की सहायक कंपनी अगुस्तावेस्टलैंड के साथ 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीदने का कॉन्ट्रैक्ट किया। इन हेलिकॉप्टरों को वीवीआईपी मसलन पीएम और राष्ट्रपति के लिए इस्तेमाल किया जाना था।
इस साल अप्रैल महीने में इटली के मिलान की अपीलीय अदालत ने अपने फैसले में माना कि इस डील में भ्रष्टाचार हुआ।
इटली की अदालत ने अगुस्तावेस्टलैंड के दो अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए जेल की सजा दी। कोर्ट ने कहा कि कंपनी ने 3600 करोड़ रुपये का सौदा करने के लिए इंडियन अफसरों और शीर्ष नेताओं को रिश्वत दी।
इटली की कोर्ट के 225 पन्नों की रिपोर्ट में तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके रिश्तेदारों का प्रमुखता से नाम है। उन पर आरोप है कि अगुस्तावेस्टलैंड को दौड़ में शामिल करने के लिए उन्होंने मानकों में बदलाव किए।
कोर्ट के फैसले में ऐसे दस्तावेज भी हैं, जिनमें इशारा किया गया है कि भारतीय नीति निर्धारकों को घूस देने के लिए करीब 200 से 250 करोड़ रुपए का बजट था।
अगुस्ता मामले में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर कांग्रेस को सीधे निशाने पर ले रहे हैं। पर्रिकर ने कहा कि पूर्व एयरचीफ त्यागी अकेले इस डील को अंजाम नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि उस वक्त डिफेंस मिनिस्टर रहे एके एंटनी के हाथ बंधे थे और उन्होंने गलत काम में साथ दिया। उन्होंने कहा- कोई कितना भी पावरफुल हो, अगर दोषी हुआ तो बख्शा नहीं जाएगा।
पीएम मोदी की डिग्री का भी मुद्दा उठाएगी कांग्रेस: अगुस्तावेस्टलैंड मामले में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी जैसे नेताओं का नाम आने के बाद कांग्रेस अपनी रणनीति में बदलाव करने जा रही है। पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अब पीएम नरेंद्र मोदी पर निजी हमले करेगी। संसद में मोदी और केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस अब आर-पार की लड़ाई की तैयारी में हैं। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस बजट सत्र के बाकी वक्त में गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (जीएसपीसी) पर बहस की मांग कर सकती है। अगर उसकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह सदन की कार्यवाही नहीं चलने देगी। संसद का बजट 13 मई के खत्म हो रहा है। खबर यह भी है कि अरविंद केजरीवाल की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर उठाए जा रहे सवालों को कांग्रेस संसद में जोरदार ढंग से उठा सकती है।
Read Also: AgustaWestland Scam में क्यों आया सोनिया, मनमोहन, अहमद पटेल जैसे नेताओं का नाम, जानिए

