BJP Beef Controversy Samaguri Bypoll: हाल ही में हुए उपचुनाव में मुस्लिम समुदाय की ज्यादा आबादी वाली एक विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हार मिली है। यह हार कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि इस सीट से उसके नेता रकीबुल हुसैन पांच बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं। रकीबुल हुसैन इस लोकसभा चुनाव में धुबरी सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे और इसलिए इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा था। इस सीट का नाम सामगुरी है और यह असम में है।
सामगुरी सीट रकीबुल हुसैन का सियासी किला मानी जाती है और उनकी ही सिफारिश पर कांग्रेस ने उनके बेटे तंजील हुसैन को यहां से चुनाव लड़ाया था।
कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन ने कहा है कि बीजेपी ने इस मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्र में बीफ के मुद्दे पर जीत हासिल की है। कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन के इस आरोप के बाद पार्टी के अंदर इस सीट पर मिली हार को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कांग्रेस नेतृत्व ने भी इस बात की रिपोर्ट मांगी है कि आखिर इस सीट पर पार्टी चुनाव कैसे हार गई। उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार दिप्लू रंजन सरमाह को जीत मिली है।
56% मुस्लिम मतदाता हैं सामगुरी में
दिप्लू रंजन सरमाह बीजेपी की असम इकाई के महासचिव हैं और उन्होंने सामगुरी में 24,501 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। रकीबुल के पिता नूरुल हुसैन भी यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं। इस सीट पर 56% मुस्लिम मतदाता हैं।
असम में हुए उपचुनाव में सभी पांच विधानसभा सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने जीत हासिल की है और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को खाली हाथ रहना पड़ा।
रकीबुल हुसैन ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और बीजेपी ने सामगुरी में लोगों को गोमांस की पेशकश की और बंगाली मुसलमानों को लुभाने की कोशिश की। रकीबुल हुसैन ने कहा कि ऐसा करके बीजेपी ने हिंदुत्व के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का ऐसा करना असमिया समुदायों के साथ भी धोखा है। उन्होंने सरमा को दोगला बताया।
…गाय को मार डाला
कांग्रेस सांसद हुसैन ने एक जनसभा में कहा कि हिमंता कहते हैं कि उन्हें बंगाली मुसलमानों यानी मियां समुदाय के वोट नहीं चाहिए लेकिन आप इस बात पर भरोसा नहीं करेंगे कि जीतने के लिए उन्होंने गाय को मार डाला और इसकी दावत दी। हुसैन ने कहा कि सरमा को ऐसी रणनीति का इसलिए सहारा लेना पड़ा क्योंकि कई जातीय समूहों के साथ-साथ बराक घाटी में बंगाली हिंदुओं का समर्थन भी बीजेपी के साथ नहीं था।
‘गोमांस पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार है सरकार’
रकीबुल हुसैन की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि अगर कांग्रेस कहे तो उनकी सरकार राज्य में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा से पूछेंगे कि क्या वह भी रकीबुल हुसैन की तरह गोमांस पर प्रतिबंध लगाने की वकालत करते हैं तो वह उन्हें बता दें और वह पूरे असम में गोमांस पर प्रतिबंध लगा देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदू मुस्लिम और ईसाई सभी को गोमांस खाना बंद कर देना चाहिए और इससे सारी समस्याएं हल हो जाएंगी।
मुख्यमंत्री सरमा ने समागुरी में हिंदू उम्मीदवार की जीत को राज्य की राजनीति में ‘मील का पत्थर’ करार दिया और कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है और 2026 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी पांच मुस्लिम बहुल सीटों- उत्तर करीमगंज, दक्षिण करीमगंज, लाहोरिघाट, रूपोही और समागुरी में जीत का रास्ता तैयार करेगी।
असम के उपचुनाव के दौरान ही महाराष्ट्र में भी विधानसभा के चुनाव हुए। महाराष्ट्र में 20% से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाली सीटों पर BJP की जीत का आंकड़ा इस बार बढ़ा है। लेकिन कैसे, जानने के लिए क्लिक कर पढ़िए खबर।