कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रमोद तिवारी ने कहा है कि अगर राहुल गांधी के हाथों में देश की सत्ता आती है तो पीओके भारत का हिस्सा होगा। इसके साथ ही उन्होंने पहलगाम आतंकियों को लेकर भी सवाल किए कि अब तक वो मारे क्यों नहीं गए। उन्होंने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सवाल उठाए कि बीजेपी नेताओं की जगह सेना के जवानों का रोड शो होना चाहिए था लेकिन बीजेपी नेता अपने ही प्रचार में मस्त हैं।

दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा, “जिस दिन राहुल गांधी के हाथ में देश की सत्ता होगी और उन्हें भारत के लिए फैसले लेने का अधिकार होगा, उस दिन पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा होगा। यह मेरा विश्वास है क्योंकि वह बहुत दृढ़ निश्चयी व्यक्ति हैं।”

पहलगाम के आतंकी को कबतक मारा जाएगा – प्रमोद तिवारी

प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर भी सवाल उठाया, उन्होंने कहा कि कल पटना में एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक रोड शो हुआ लेकिन उसमें बीजेपी के लोग अपना चेहरा दिखा रहे थे, जबकि इस समय भारतीय सेना और एयरफोर्स के लोगों का सम्मान करना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा कि ये पीड़ा पूरे देश की है कि जिन आतंकियों ने पहलगाम में सिंदूर उजाड़ दिया, लेकिन सरकार ने अभी तक उसको गोलियों से छलनी क्यों नहीं की। मैं भी दुखी हूं कि सरकार ने उन आतंकियों को अभी तक क्यों नहीं पकड़ा और सजा दी।

‘ये जो पाकिस्तान के बब्बर हैं, वो हिंदुस्तान के गब्बर हैं’, बीजेपी बोली- ऑपरेशन सिंदूर से ‘सबूत गैंग’ खुश नहीं

संबित पात्रा बोले, पीएमओ में बुलाए जाते थे आतंकी

वहीं बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “वो भी दिन था जब आतंकवादियों को पीएमओ में बुलाया जाता था। सोनिया गांधी के बुलावे पर आतंकियों का स्वागत किया जाता था। वो भी दिन याद है जब सोनिया गांधी जी बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों की लाश को देखकर रोती थीं।

वह दिन भी था जब 26/11 मुंबई हमले के बाद राहुल गांधी पार्टी करते थे। वो लोग आज कह रहे हैं कि आतंकवादी घूम रहे हैं और सांसद घूम रहे हैं। मुझे दुख होता है कि राहुल गांधी, रेवंत रेड्डी और जयराम रमेश सभी पूछ रहे हैं कि बताओ पाकिस्तान की लड़ाई में कितने जहाज गिर गए?”