Privilege Motion Against PM Modi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसद अनुराग टिप्पणी पर विवाद शांत होने की जगह और बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को पीएम मोदी के खिलाफ मंगलवार की लोकसभा कार्यवाही से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का वीडियो शेयर करने को लेकर विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया।

पार्टी सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने लोकसभा के महासचिव को पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की शिकायत सौंपी है। अनुराग ठाकुर के भाषण के कुछ हिस्सों को हटा दिया गया है। इसमें उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जाति को लेकर टिप्पणी की थी। अनुराग ठाकुर लोकसभा में राहुल गांधी के देश में जातीय जनगणना की मांग को लेकर जवाब दे रहे थे।

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर का बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी अनुराग ठाकुर का यह भाषण अवश्य सुना जाना चाहिए। तथ्यों और हास्य का एक आदर्श मिश्रण, जो इंडी गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर करता है। राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें उनसे माफी भी नहीं चाहिए।

जयराम रमेश ने दी तीखी प्रतिक्रिया

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुला गांधी ने कहा कि आप मुझे चाहें जितनी भी गाली दें या अपमानित करें, लेकिन यह न भूलें कि हम इस संसद में जाति जनगणना का बिल जरूर पारित करेंगे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि यह भाषण जिसे नॉन बॉयोलॉजिकल पीएम सुनने लायक बता रहे हैं, बेहद ही अपमानजनक और असंवैधानिक है। इसको शेयर करके उन्होंने संसदीय विशेषाधिकार के उल्लंघन को बढ़ावा दिया है।

रमेश ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक सांसद और विपक्ष के नेता से उनकी जाति पूछकर संसदीय बहस के स्तर को और गिरा दिया है। विपक्ष के विरोध के बाद स्पीकर जगदंबिका पाल ने सांसदों को आश्वासन दिया कि भाषण के उन हिस्सों को हटा दिया जाएगा।

विपक्षी सांसदों ने अनुराग ठाकुर से माफी की मांग की

बुधवार को सदन की कार्यवाही सही नहीं चली और विपक्ष ने ठाकुर से माफी की मांग की। उन्होंने राहुल गांधी की मांग को दोहराते हुए कहा कि हमें जाति जनगणना चाहिए के नारे भी लगाए। इस पर किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्षी दल देश को बांटने की कोशिश कर रहा है। सूत्रों ने पहले इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि कांग्रेस ठाकुर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने पर भी विचार कर रही है।