Manishankar Aiyar News: अपने बयानों की वजह से विवादों में रहने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने शनिवार को पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जो पहलगाम आतंकी हमला हुआ था, क्या उसके पीछे सच में पाकिस्तान का हाथ था या नहीं? इसके साथ ही मणिशंकर अय्यर ने यह भी कहा कि भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जिन 37 देशों में गया था, उनमें से किसी ने भी इस घटना के लिए पाकिस्तान क जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

दरअसल, न्यूज एजेंसी IANS को हाल ही में मणिशंकर अय्यर ने इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेता शशि और उनकी टीम ने जिन 33 देशों का दौरा किया, उनमें से किसी ने भी पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया। न तो संयुक्त राष्ट्र और न ही अमेरिका ने पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया है। हम ही कह रहे हैं कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है, लेकिन कोई भी हमारी बात पर यकीन करने को तैयार नहीं है।”

आज की बड़ी खबरें

विदेश नीति को लेकर मणिशंकर अय्यर ने उठाए सवाल

मणिशंकर अय्यर ने भारत की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “हम ऐसा कोई सबूत पेश नहीं कर पाए हैं जिससे लोगों को यकीन हो सके कि किस पाकिस्तानी एजेंसी ने यह कृत्य किया है।” मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर नया सियासी बवाल मच गया है और इसको लेकर बीजेपी, मणिशंकर अय्यर और कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेना लगी है।

रेप केस में प्रज्जवल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा, स्पेशल कोर्ट ने 7 महीने में पूरा किया था ट्रायल

याद दिलाया UNSC का बयान

मणिशंकर अय्यर के इस बयान को लेकर उन पर हमला बोलने के लिए बीजेपी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा, “शायद कांग्रेस पार्टी को यह नहीं पता कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निगरानी पैनल ने हमले में लश्कर-ए-तैयबा (LET) से जुड़े संगठन टीआरएफ की भूमिका पर चिंता जताई है।”

‘हम पर बिहारियों को परेशान करने का आरोप है, लेकिन…’, राज ठाकरे का भाजपा पर बड़ा हमला

कांग्रेस पर भी बरसे शहजाद

शहजाद पूनावाला ने कहा कि शायद कांग्रेस को यह नहीं पता कि आतंकवाद का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, चाहे वह लश्कर-ए-तैयबा हो या जैश-ए-मोहम्मद… इनके शिविरों को हमने ऑपरेशन सिंदूर में नष्ट कर दिया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पाकिस्तान का बचाव कर रही है और हमारे सशस्त्र बलों का अपमान कर रही है।

झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन की हालत गंभीर, दिल्ली के अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर; जून में हुए थे भर्ती

BJP ज्वाइन करते ही पंजाब में इस नेता के घर पर एजेंसी ने मार दिया छापा