कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री अफीम खाकर सो रहे हैं और इसलिए चीनी घुसपैठ पर ध्यान नहीं दे रहे हैं? राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पार्टी उम्मीदवार उदयलाल अंजना के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी देश के बारे में नहीं सोचते हैं और गांधी परिवार को गाली देने में व्यस्त हैं, जिसके सदस्यों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘ मोदी जी कहते हैं कि 56 इंच का सीना है, डरेंगे नहीं, लेकिन अगर डर नहीं लगता तो चीन के लिए इतनी जमीन क्यों छोड़ दी? वो अंदर आ रहे हैं, सो रहे हो? नींद की गोलियां ले रहे हो? या तुमने राजस्थान के खेतों से अफीम ली है या उन्होंने तुम्हें खिलाई है।”
मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान तब आया है जब चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जांगनान में नामों की चौथी सूची जारी हुई है। ये अरुणाचल प्रदेश का चीनी नाम है, जिसे चीन दक्षिण तिब्बत का हिस्सा होने का दावा करता है।
एक दिन पहले ही इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट किया था कि भ्रष्टाचार के जांच का सामना कर रहे 25 विपक्षी नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं और उनमें से 23 को राहत मिल गई है। इसको लेकर खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करते रहते हैं, लेकिन साथ ही कांग्रेस, टीएमसी, आप और एनसीपी नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद उन्होंने ऐसे 25 नेताओं को अपने साथ ले लिया।”
इनकम टैक्स के नोटिस के मुद्दे पर खड़गे ने कहा, ”मोदी ने आम आदमी द्वारा कांग्रेस को दिया गया चंदा चुरा लिया। हमारे खाते से जुर्माने के तौर पर 135 करोड़ रुपये निकाल लिये गये। कांग्रेस पर 3,567 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। लेकिन अपनी पार्टी के धन का हिसाब नहीं देते हैं। अगर भाजपा पर जुर्माना लगाया गया तो यह 4,600 करोड़ रुपये से अधिक होगा।”
खड़गे ने कहा, “बीस दिन पहले मोदी ने अपना पहला चुनावी भाषण कलबुर्गी में दिया, जो ठीक है। लेकिन अपना चुनाव प्रचार, अपने पैसे और अपने द्वारा इकट्ठे किये गये चंदे से करें। लेकिन अगर आप सरकारी धन और सुविधाएं लेकर घूमेंगे तो देश को कोई फायदा नहीं होगा।”