असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बयान दिया है। उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस सिर्फ एक राज्य में जीती है और इसे लेकर इतना शोर मचा रही है… हमने कई राज्यों में जीत हासिल की है लेकिन हमने इसे कभी बड़ी बात नहीं बनाया। वह तेलंगाना में तेलुगु हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित हिंदू एकता यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं।
क्या बोले असम के मुख्यमंत्री
जब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से सवाल पूछा गया कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का पड़ोस के तेलंगाना राज्य जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है असर पड़ेगा? तो सरमा ने कहा, “सचिन तेंदुलकर ने अक्सर दोहरे शतक बनाए लेकिन कभी-कभी वह शून्य पर भी आउट हो गए। वे (कांग्रेस) सिर्फ एक राज्य में जीते और इसे लेकर इतना शोर मचा रहे हैं। हमने कई राज्यों में जीत हासिल की है लेकिन हमने इसे कभी बड़ी बात नहीं बनाया।’
इस दौरान करीमनगर में भाषण देते हुए उन्होने कहा, “हम असम में लव जिहाद को रोकने के लिए काम कर रहे हैं और हम असम में मदरसों को बंद करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने असम में 600 मदरसों को बंद कर दिया… मैं ओवैसी से कहना चाहता हूं कि मैं 300 से ज़्यादा मदरसे इस साल भी बंद कर दूंगा।”
उन्होने तेलंगाना को लेकर बयान देते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में यहां भाजपा की सरकार होगी, उन्होने कहा, “नवंबर में चुनाव(तेलंगाना विधानसभा) है अभी जो विधायक हैं वे रहेंगे या नहीं वह तो समय बताएगा लेकिन हमारी पूरी कोशिश होगी की तेलंगाना में भाजपा की सरकार बने। बजरंग बलि के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होने कहा, “बजरंग बली को बंदी बनाने के बावजूद रावण की लंका जल ही गई थी”