चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर कांग्रेसी नेता उदित राज ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। अपने एक ट्वीट में उदित राज ने मोदी सरकार को लेकर लिखा है कि अरुणाचल प्रदेश में चीन ने 100 घरों वाला एक गांव बसा दिया और केंद्र इस पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने ट्वीट में अमेरिकी रक्षा विभाग की एक रिपोर्ट का हवाला दिया है।
उदित राज ने लिखा है, “दिवाली पर पीएम नौशेरा गए और जवानों से मिले। वो दिनभर टीवी पर छाए रहे। वहां सर्जिकल स्ट्राइक की बात की और दूसरी तरफ अरुणाचल में चीन ने अतिक्रमण कर लिया। अमेरिका के पेंटागन ने रिपोर्ट जारी किया है कि चीन ने 100 घरों का गांव बसा दिया है। डरपोक मोदी की जुबान खुली नही।”
वहीं एक अन्य ट्वीट में उदित राज ने किसानों के मुद्दे को लेकर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी दिन भर दीपावली मनाते रहे लेकिन उन्हें किसान याद नही आए। बेरोजगार और लाखों कोविड से मृतक परिवारों की खबर नही ली। मीडिया में बने रहना और लच्छेदार भाषण के सिवाय कुछ नही।”
अमेरिकी रिपोर्ट में दावा: बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका की रक्षा विभाग की एक रिपोर्ट में दावा किया है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन अपना मजबूत दावा बनाए रखना चाहता है। ऐसे में वो तेज गति से काम कर रहा है। इसी के अंतर्गत बीजिंग ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश के बीच विवादित हिस्से में 100 घरों वाला गांव भी बसाया है।
हालांकि अमेरिकी रिपोर्ट में 100 घरों की पुष्टि भले ही की गई हो लेकिन चीन इस तथ्य का खंडन करता है। बता दें कि चीन ने 2019 की सेटेलाइट तस्वीरें जारी की थी और कहा कि विवादित क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया गया। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि देश की संप्रभुता को चुनौती देने वाले चीन के निर्माण कार्य को भारत गंभीरता से ले रहा है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भविष्य में आने वाली चुनौतियों को देखते हुए भारत भी तेज गति से बॉर्डर पर बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रहा है। जिसमें पुलों और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।