Congress Leader Shashi Tharoor: मोदी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह 22 अक्टूबर को 58 साल के हो गए। उनके जन्मदिन पर राजनीतिक जगत के तमाम लोगों ने उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर ने भी अमित शाह को उनके जन्मदिन के एक दिन बाद बधाई दी।

शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, “अमित शाह जी को देर से जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई। वो मेरे बर्थडे पर मुझे विश करते हैं और उन्हें विश करने में मुझे भी खुशी है। उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं और राष्ट्र की सेवा करने में उन्हें ताकत मिले।” बता दें कि इस ट्वीट में अमित शाह को बधाई देने के साथ उन्होंने वजह भी बताई है, ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “डरे हुए शशि थरूर सफाई दे रहे हैं, नहीं तो सोनिया गांधी विरोधी नेता को शुभकामनाएं देने के लिए उन्हें दंडित कर सकती हैं।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि थरूर जी बधाई के साथ सफाई क्यों दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने अमित शाह के लिए बधाई संदेश में क्या कहा:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह को उनके 58वें जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत के गृह मंत्री के रूप में अमित शाह हमारे देश की प्रगति के लिए कई अथक प्रयास कर रहे हैं। वह महत्वपूर्ण सहकारिता क्षेत्र में सुधार के लिए भी सराहनीय कार्य कर रहे हैं और वह हमारे देश की सेवा में एक लंबा और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।”

शशि थरूर ने लड़ा था कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव:

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच चुनाव हुआ, जिसमें खड़गे ने बड़े अंतर से जीत हासिल की। जहां मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले तो वहीं शशि थरूर को करीब 1000 वोट मिले। वहीं नतीजों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने 8 गुना ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। बता दें कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान हुआ था।