लोकसभा चुनाव के बाद से ही इंडिया गठबंधन में दरार की खबरें आती रही है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने बड़ा बयान दिया है। सलमान खुर्शीद ने कहा है कि जल्द ही हमारा नेतृत्व एक मैसेज भेजेगा कि गठबंधन मजबूत है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि जीवन में उम्मीद बहुत बड़ी चीज होती है और यह हमेशा बनी रहनी चाहिए।

उम्मीद और विश्वास बहुत बड़ी चीज होती- सलमान खुर्शीद

सलमान खुर्शीद ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “उम्मीद और विश्वास बहुत बड़ी चीज होती है और हमारे पास वह सब कुछ है। समय हमारा साथ दे और हम वह सब कुछ फिर से दिखाएंगे जो हम पहले दिखा चुके हैं।”

इंडिया गठबंधन की मजबूती पर सलमान खुर्शीद का बयान

सलमान खुर्शीद ने इंडिया गठबंधन की मजबूती पर कहा, “हमारा नेतृत्व संदेश देगा कि गठबंधन बरकरार रहेगा। जब अलग-अलग पार्टियां एक साथ आती हैं तो बीच-बीच में कुछ मतभेद हो जाते हैं, जिससे यह अहसास होता है कि गठबंधन कमजोर है। लेकिन ऐसा नहीं है। गठबंधन मजबूत है और हर सदस्य मजबूत है। एहसास है कि यह गठबंधन समय की मांग है।”

शरद पवार ने कर दिया INDIA गठबंधन के खात्मे का ऐलान? दिल्ली चुनाव को लेकर बढ़ा दीं कांग्रेस की मुश्किलें

कांग्रेस पर उठ रहे हैं सवाल

इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के नेतृत्व पर उसके सहयोगी दल काफी समय से सवाल उठा रहे हैं। पहले आरजेडी नेता लालू यादव, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, उमर अब्दुल्ला और उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाया था। लेकिन अब शरद पवार ने भी सवाल उठा दिया है। शरद पवार से इंडिया गठबंधन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन स्टेट और लोकल इलेक्शन को लेकर नहीं है, बल्कि लोकसभा चुनाव के लिए था। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन की सारी पार्टियां आने वाले 10 दिनों के अंदर स्थिति स्पष्ट कर देगी।

बता दें कि इससे पहले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की कमान ममता बनर्जी को देने की बात कही थी और लालू यादव ने भी समर्थन किया था। कल्याण बनर्जी ने कहा था कि बीजेपी से लड़ने का रिकॉर्ड ममता बनर्जी का काफी अच्छा है और अब उन्हें नेतृत्व सौंपा जाना चाहिए। पढ़ें क्यों AAP को झटका दे सकते हैं ऑटो रिक्शा चालक?