राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिव पायलट शनिवार (11 जुलाई, 2020) को नई दिल्ली पहुंचे। पायलट ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात का समय मांगा है। रविवार को मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गई है। कांग्रेस नेता के राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचने की खबर के बाद सोशल मीडिया में मीम्स की भरमार हो गई है।
इनमें कहा गया कि सचिन पायलट भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह भाजपा में शामिल हो जाएंगे। सिंधिया सालों तक कांग्रेस में रहने के बाद मार्च में औपचारिक रूप से भगवा पार्टी में शामिल हो गए, जिसके बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई और नए मुख्यमंत्री के तौर पर भाजपा के शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली।
LIVE- लॉकडाउन पर योगी सरकार का नया आदेश, अब हर शनिवार-रविवार बंद रहेंगे बाजार और ऑफिस
पायलट के दिल्ली पहुंचने पर ऋचा दुबे @Ri_Duu सचिन पायलट की एक तस्वीर शेयर कर लिखती हैं, ‘आत्मनिर्भर बनिए गहलोत जी।’ आयुशी @i_u_c_ कंगना रनौत की तस्वीर शेयर कर लिखती हैं, ‘अभी तो हमें और जलील होना है।’ हर्ष @Harsh10052000 अमिताभ बच्चन की पुरानी तस्वीर शेयर करते लिखते हैं, ‘जरा सोचो हम कहां हैं?’ आनंद शर्मा @clickanand लिखते हैं, ‘सचिव पायलट 25 विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे। इसी बीच अशोक गहलोत के बाकी विधायक… बुलाती है मगर जाने का नई।’
यहां देखें मीम्स
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा नेता राज्य में उनकी निर्वाचित सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी और पांच साल चलेगी। गहलोत ने यह भी कहा कि भाजपा के स्थानीय नेता अपने केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर राजस्थान में सरकार को अस्थिर करने का षडयंत्र रच रहे हैं।
गहलोत ने कहा, ‘कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए मैंने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की। परंतु भाजपा के नेताओं ने मानवता और इंसानियत की सारी हदें तोड़ दी हैं। एक तरफ तो हम जीवन और आजीविका बचाने में लगे हैं तो दूसरी ओर ये लोग सरकार गिराने में लगे हैं।’